होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर पिच रिपोर्ट 2023 | holkar cricket stadium, indore pitch report in hindi

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर की पिच रिपोर्ट 2023 (holkar cricket stadium, indore pitch report in hindi 2023) – श्रीलंका में श्रीलंका और पाकिस्तान को बुरी तरह हरा कर टीम इंडिया एशिया कप 2023 की ट्रॉफी के साथ भारत पहुंच चुकी है। घर वापसी के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।

जिसके पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वही अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2023 का दूसरा मैच आज रविवार को इंदौर में खेला जायेगा तो चलिये जानते है कैसी होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 (holkar cricket stadium, indore pitch report in hindi 2023)

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर की पिच रिपोर्ट 2023 | holkar cricket stadium, indore pitch report in hindi 2023

मैच इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)
रिपोर्ट IND vs AUS 2nd ODI Pitch Report in Hindi
दिन व समय 24 सितंबर, रविवार दोपहर 1 बजे
मैच नंबर दूसरा वनडे (2nd ODI Match)
स्टेडियम होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर है, जहां भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच जीतने के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच आज रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।

इंदौर के इस स्टेडियम को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (holkar cricket stadium) के नाम से भी जाना जाता है जिसकी शुरुआत साल 1990 में हुई थी और इस मैदान पर 30,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का रोमांच ले सकते है। मध्यप्रदेश के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम ‘महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट मैदान’ था जिसे साल 2010 में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने बदल कर होल्कर क्रिकेट स्टेडियम रख दिया।

Start – 1990
Capacity –  30,000

 
Holkar cricket stadium pitch report batting or bowling

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (holkar cricket stadium) की बात करें तो इंदौर की ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहद अनुकूल है। हालांकि खेल के शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहोत उछाल व स्विंग मिलती है जो बल्लेबाज़ों को हलकी सी परेशानी में डाल सकती है। लेकिन जैसे जैसे खेले आगे बढ़ेगा पिच पर बल्लेबाज़ पूरी तरह से हावी हो जायेंगे।

पॉवरप्ले के बाद कुछ ओवरों में स्पिन गेंदबाज़ असरदार हो सकती है पिच धीमा होने से स्पिन गेंदबाज़ी को थोड़ी बहोत मदद मिलेगी। लेकिन कुल मिलाकर इंदौर की यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहद शानदार है और सपाट पिच पर बल्लेबाज़ी करने सबकी पसंद होती है। इस वजह से भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच दरशको को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर वनडे रिकॉर्ड | holkar cricket stadium Oneday record

holkar cricket stadium पर साल 2006 में पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसके बाद से अब तक इंदौर की इस पिच पर कुल 6 अंतराष्ट्रीय वनडे मुक़ाबले खेले गए है। जिसमे से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 4 बार और दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को सिर्फ़ 2 बार जीत मिली है।

holkar cricket स्टेडियम पर वनडे में पहली पारी का बल्लेबाजी औसत 320 रन है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 267 रन रहा है।

कुल वनडे मैच 06
पहली बल्लेबाजी 04
दूसरी बल्लेबाजी 02
पहली पारी का औसत 320
दूसरी पारी का औसत 267

Holkar cricket stadium, indore पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team odi

Highest score – 418/5 (India)

इंदौर के इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मेजबान भारतीय टीम के ही नाम है। भारत ने साल 2011 में वेस्टइंडीज़ टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बना डाले थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ टीम सिर्फ़ 265 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। इसी मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score – 225/10 (South Africa)

जबकि इस पिच पर एक वनडे मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम साउथ अफ्रीका है। साल 2015 में साउथ अफ्रीका बनाम भारत एक वनडे मैच में भारत के 247 रनो का पीछा करने उतरी मेहमान टीम अफ्रीका 225 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच कितने बजे से है 2023 | india vs australia 2nd one day match kitne baje se hai

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पिच पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

इंदौर की इस पिच पर वनडे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग है। जिन्होंने इस मैदान पर 02 मैंचों की 02 पारियों में 110.00 की जबरदस्त औसत से 220 रन बनाए है। सहवाग ने इस मैदान पर ही अपना वनडे का एक मात्र दोहरा शतक लगाया था।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज एस श्रीसंत ने चटकाये है। श्रीसंत ने इस मैदान पर सिर्फ़ 01 वनडे मैच में 5.50 की इकॉनमी व 9.16 की औसत से 6 विकेट झटके है।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में कैसा रहेगा मौसम | holkar cricket stadium, indore weather report

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच रविवार को दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा जो देर रात तक चलेगा। जैसा कि बीते एशिया कप 2023 के दौरान देखा गया था भारत का मैच बारिश की वजह से बहुत ज़्यादा प्रभावित हुआ था जिससे दर्शकों का मज़ा किरकिरा हो गया था। इसके बाद अब फैंस भारतीय फैंस इस मैच को लेकर भी जानना चाहते है कि क्या इस मैच में भी बारिश कहीं अड़चन तो नहीं डाल सकती है?

तो आपको बता दे कि मैच वाले दिन इंदौर का मौसम कुछ ठीक नहीं लग रहा वैसे तो मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश का साया भी मंडराया हुआ है। रविवार को दिन का तापमान 29 डिग्री तक रहेगा व धूप खिलेगी लेकिन दिन ढलने के बाद शाम को तापमान 23 डिग्री तक गिर सकता व आसमान में काले बादल भी छाए रहे सकते है। सिर्फ़ यही नहीं बारिश की कुछ बूंदे भी गिर सकती है। ऐसे में मैच के दौरान बारिश होने की भी संभावना बताई जा रही है।

अधिकतम तापमान 29°C
न्यूनतम तापमान 23°C
बारिश की सम्भावना 40%
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में लास्ट वनडे मैच की स्कोरकार्ड

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में आख़िरी वनडे मुकाबला भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच इसी साल 2023 की शुरुआत में खेला गया था। यह मैच 24 जनवरी 2023 को खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाये थे। इस विशाल टारगेट के ज़वाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जिससे भारत ने 90 रनो से जीता था।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुबमन गिल दोनों ने शतकीय पारी खेली थी, रोहित 101 रन बना कर आउट हुए थे तो गिल भी 112 रन बना कर आउट हुए थे। अंत में हार्दिक पंड्या ने 54 रन की विस्पोटक पारी खेली थी। उस मैच का स्कोरबोर्ड आप नीचे देख सकते है।

भारत : 385-9 (50) न्यूज़ीलैंड : 295(41.2 )
शुबमन गिल : 112(78)
डेवोन कॉनवे: 138(100)
रोहित शर्मा : 101(85)
हेनरी निकोल्स: 42(40)
हार्दिक पंड्या : 54(38)
मिशेल सैंटनर: 34(29)
जैकब डफी : 10–0–100–3
शार्दुल ठाकुर:6–0–45–3
ब्लेयर मार्शल टिकनर:10–0–76–3
कुलदीप यादव: 9-0-62-3
माइकल ब्रेसवेल:6–0–51–1
युजवेंद्र चहल: 7.2–0–43–2
सारांश –

इस आर्टिकल में आपको होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर की पिच रिपोर्ट 2023 (holkar cricket stadium, indore pitch report in hindi 2023) की जानकारी दी गई है. इसी मैदान पर भारत व ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर रविवार को खेला जायेगा।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment