यश ढुल : भारत ए बनाम पाकिस्तानी ए (India A vs Pakistan A) के बीच श्रीलंका के आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में 23 जुलाई को एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Emerging Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने तैय्यब ताहिर के शतक के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाये।
जिसे जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रनो पर ऑल आउट हो गई। इस वजह से पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फ़ाइनल 128 रनो से जीत लिया है। बता दें कि इस टीम में 5 खिलाडियों ने पाकिस्तान की सीनियर टीम से भी खेला है। वहीं भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ी अनकैप्ड है और सभी की उम्र 20-22 साल है।
पाकिस्तान की दमदार बल्लेबाज़ी, 29 साल के तैय्यब ताहिर ने ठोका शतक
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शुरुआत दमदार की। सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इसके बाद भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को आउट कर वापसी की कोशिश की। लेकिन तैय्यब ताहिर ने भारत के मंसूबो पर पानी फेर दिया। तैय्यब ताहिर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 66 गेंदों में शतक जड़ दिया।
तैय्यब ताहिर ने इस मैच में 71 गेंदे खेली जिसमे वह 108 रन बना कर आउट हुए। अंत में पाकिस्तान के लोअर आर्डर के बल्लेबाज़ों ने 50 ओवर में 350 के स्कोर को खड़ा दिया। भारत की तरफ़ से रियान पराग और आरएस हंगरगेकर को 2-2 विकेट मिले। निशांत सिंधु, हर्षित राणा और मानव सुथार के खाते में सिर्फ़ 1-1 विकेट आये।
भारत की बल्लेबाज़ी कप्तान यश ढुल भी नहीं बचा पाए
353 रनो के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की सलामी जोड़ी ने भी दमदार शुरुआत की। दोनों बॉलीबाज़ो ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में शतक जड़ने वाले साई सुदर्शन इस मैच में अर्शतक भी नहीं लगा पाए। साई 29 रन ही बना पाए। लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक ज़रूर लगाया। लेकिन 61 रनो पर इनकी पारी भी समाप्त हुई।
इसके बाद सिर्फ़ 1 ही बल्लेबाज़ कप्तान यश ढुल पर भरोसा था लेकिन यश भी इस मैच में नहीं चल पाए। पिछले मैच में बंगलदेश के ख़िलाफ़ 1 मैन आर्मी बने कपतान यश इस मैच में 39 रनो पर आउट हुए। इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज़ चल नहीं पाया। जिस वजह से भारत 40 ओवर में 224 रन पर ऑल आउट हो गई, और पाकिस्तान ने फ़ाइनल जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
कप्तान यश ढुल के इस फैसले से हारा भारत
इस मैच में कप्तान यश ढुल ने सबसे बड़ी गलती टॉस पर ही कर दी। यश ने टॉस जीता था लेकिन बल्लेबाज़ी की जगह गेंदबाज़ी चुन ली। ऐसे में जब पिछले मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के कैलाफ 300 से ज़्यादा रन बनाये थे। तब यश का पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी देना यह कही से भी सही फैसला नहीं था।
फ़ाइनल मुकाबला वो भी भारत बनाम पाकिस्तान उसमे अगर आप दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रहे तो कहीं ना कहीं आप बहोत बड़ा रिस्क ले रहे। और यही हुआ भारतीय बल्लेबाज़ प्रेशर झेल नहीं पाए। नहीं तो ऐसा नहीं है कि भारतीय बल्लेबाज़ों में दम नहीं, उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान की गेंदबाज़ी यूनिट की बैंड बजा दी थी। लेकिन टॉस पर कप्तान यश ढुल का यह फैसला भारी पड़ गया।
IND A vs PAK A: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत की टीम- साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, आरएस हंगरगेकर, युवराजसिंह डोडिया
पाकिस्तान की टीम – सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैय्यब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।