“Rahane को कप्तान बनाओ टीम बचाओ”, WTC Final में फ़्लॉप प्रदर्शन से विलेन बने Rohit Sharma, तो फैंस ने रहाणे पर जताई उम्मीद

Rahane, IND vs AUS: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारत का वह बल्लेबाज़ और कप्तान जिसने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के घर में घुस कर उन्हें धुल चटाई थी। बोर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज (BGT 2021) में रहाणे की टीम इंडिया (Team India) इतिहास रच देगी किसी एक फैन ने भी नहीं सोचा था। लेकिन रहाणे ने बल्ले के साथ कप्तानी की ज़िम्मेदारी निभाई भली भांति निभई और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को रौंदना सिखाया। गाबा का घमंड यहीं से उसी सीरीज से वायरल हुआ था।

लेकिन इसके बाद रहाणे (Ajinkya Rahane) फॉर्म से जूझे और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चोट के बाद वापसी कर ली। विराट (Virat Kohli) और गांगुली (Saurabh Ganguly) के बीच विवाद हुआ जिसका फायदा रोहित शर्मा को हुआ और हिटमैन को तीनो फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया। इस बीच रहाणे जैसे खिलाड़ी और कप्तान की अनदेखी हुई जिसका नुकसान आज तक टीम इंडिया भुगत रही है।

वहीं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के दूसरे दिन रहाणे अब एकलौती उम्मीद बने। 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में शुरू हुए ख़िताबी जंग में टीम इंडिया (Team India) 209 रन हार चुकी है।

Rohit Sharma ने डुबोई टीम इंडिया की नईयां, तो Rahane ने जगी उम्मीद

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी। जिसके बाद से ही टीम इंडिया बिना मैदान पर उतरे बैकफुट पर आ गई। दरअसल टीम इंडिया का बोलिंग चुनना सिर्फ और सिर्फ़ हरी पिच को देख कर लिया गया फ़ैसला था। ऐसे में जब आपके पास मैच से पहले बढ़त बनाने का मौका हो और उसे बर्बाद कर दो तो टीम पहले ही पीछे हो जाती है।

और यही हुआ भी शुरुआती 3 झटको के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने दूसरे दिन तक बल्लेबाज़ी की और 469 रन बनाये।प्लेइंग-XI में अश्विन की कमी कुछ ज़्यादा ही खली। ऐसे में रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ का दावं उल्टा तीर साबित हुआ।वहीं दूसरे दिन सिराज के 4 विकेट से भारत के पास एक और मौका था मैच में वापसी करने का। लेकिन रोहित शर्मा यहां भी फ़्लॉप और 15 रन बना कर टीम को छोड़ आउट हो गए।

बता दें कि रोहित शर्मा की फिटनेस और फॉर्म बीते 2 सालों से कुछ ज़्यादा ही चिंता का विषय बन गई है। दूसरा विकेट गिल (13) का गिरा। पुजारा और कोहली दोनों सस्ते में (14) रन बना कर लौटे। इसके बाद रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जडेजा के साथ अर्धशकीये पारी खेली, और टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। लेकिन जडेजा 48 रन पर आउट हो गए। लेकिन रहाणे ने बल्ले के साथ ज़बरदस्त वापसी की हालाकिं उनका साथ किसी ने नहीं दिया जिस वजह से टीम इंडिया फ़ाइनल हार गई। इस हार के बाद फैंस रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा कर रहाणे के हांथो में देने की मांग करने लग रहे है।

ALSO READ : “वड़ापाव खाऊं रात भर रन बनाऊं झां*भर”, WTC Final में कप्तानी के बाद बल्ले से हुए Rohit Sharma फ़्लॉप, तो भड़के फैंस ने सुनाई खरी खोटी

Rahane के शानदार प्रदर्शन से फैंस ने उठाई कप्तान बनाने की मांग

https://twitter.com/TuJoMilaa/status/1666837097125400576?s=20

Leave a comment