Ajinkya Rahane, IND vs AUS: भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया में क़रीब 18 महीनो बाद वापसी की। वापसी ऐसी की सालों सालों तक यह रखी जाएगी। दरअसल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल में रहाणे ने शानदार बल्लेबाज़ी की। रहाणे और शार्दुल ने 100+ रनो की साझेदारी निभाई जिससे टीम इंडिया (Team India) ख़िताबी मुकाबले में वापसी कर पाई।
इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में बीते 7 जून से खेले गए इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाये। जिसके ज़वाब में टीम इंडिया के टॉप आर्डर के बालेबाज़ पूरी तरह से फ़्लॉप रहे और 100 रन के अंदर 5 विकेट गवां दिए। लेकिन इसके बाद रहाणे ने पहले रविंद्र जडेजा (48) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद शार्दुल ठाकुर के साथ शतकीय साझेदारी की। जिसकी मदद से टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन बना पाई। वहीं इस दौरान रहाणे के हाँथ में चोट लगी जो अब चिंता का विषय बन सकती है।
चोट लगने के बावजूद Ajinkya Rahane ने जारी रखी बल्लेबाज़ी
दरअसल भारत की पहली पारी के दौरान दूसरे और तीसरे दिन जब रहाणे (Ajinkya Rahane) बल्लेबाज़ी करने आये तब उनके अंगूठे और उंगली में बॉल लगी। जिससे रहाणे को तकलीफ़ हुई और मैदान पर बार बार फिज़िओ को आना पड़ा। बर्फ़ इंजेक्शन और पेनकिलर्स की मदद से रहाणे ने बल्लेबाज़ी जारी रखी। अगर रहाणे चोट की हालत को पता करने की कोशिश करते तो उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ता।
लेकिन रहाणे ने स्कैन के लिए मना कर दिया। रहाणे (Ajinkya Rahane) ने यह फैसला टीम इंडिया को देखते हुए लिया। अगर रहाणे मैदान से बाहर चले जाते तो इंडिया काफ़ी ज़्यादा मुसीबत में आ जाती। शायद फॉलो ऑन भी नहीं बचा पाती। जिस वजह से टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने से एक क़दम और पीछे हो जाती।
लेकिन रहाणे (Ajinkya Rahane) ने फाइटर की तरह लड़ा हालाकिं इस दौरान रहाणे का साथ किस्मत ने भी दिया। कुछ कैच छूठे और आउट होने के बाद नो बॉल का भी साथ मिला। रहाणे की पारी 89 रनो पर समाप्त हुई। जिस वजह से टीम इंडिया ने फाइट बैक किया। अब इस बात पर सोशल मीडिया में फैंस रहाणे की तारीफ़ कर रहे है।