Ajinkya Rahane, IND vs AUS: 18 महीनो के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने वापसी की। ख़राब फॉर्म की वजह से टीम से ड्राप होने के बाद रहाणे ने ज़बरदस्त वापसी की। पहले घरेलु क्रिकेट में उसके बाद आईपीएल 2023 (IPL) में रहाणे का बल्ला गरजा। जिस वजह से उन्हें वापसी का मौका दिया गया। मौका मिलते ही रहाणे ने इसका फायदा बेहद शानदार तरीके से उठाया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रहाणे टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बने।
WTC Final में Ajinkya Rahane ने खेली 89 रनो की पारी
7 जून से इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में पहले दिन से बैकफुट पर रही। टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फ़ैसला उल्टा तीर साबित हुआ। गेंदबाज़ी में धार कम हुई और नतीजा पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया।
दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज़ो ने वपसी की और 469 रन पर समेटा। इसके बाद टीम इंडिया को चाहिए था कि अपनी मजबूत बल्लेबाज़ी शो में आये। लेकिन दूसरे दिन एक एक कर के 5 विकेट 150 रन पर गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली पुजारा गिल सभी फ्लॉप रहे। इसके बाद जडेजा ने कुछ हद तक लड़ाई की। लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद 48 रन पर आउट हो गए। इसके बाद खेल में आये कमबैक हीरो अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पहले जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके बाद शार्दुल ठाकुर के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। बड़े बड़े बल्लेबाज़ जहां इस मैच में कुछ कर नहीं पाए वहीं अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी से ऐलान कर दिया कि वह अब वापसी कर चुके है। अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में 129 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। जिस वजह से टीम इंडिया फॉलोऑन बचा पाई। वहीं शार्दुल ने भी शानदार 51 रनो की पारी खेली। इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रहाणे की खूब तारीफ़ कर रहे है।