“बिना खेले मैच पलटने का घमंड है”, 10 मिनट के लिए मैदान पर आये Axar Patel ने दिलाई भारत को सफ़लता, तो फैंस ने ठोका सलाम

Axar Patel, IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फ़ाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी। जिसके बाद भारत की प्लेइंग-XI पर बड़े सवाल उठे, जिसमे आर अश्विन को बाहर कर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया।

इस बीच भरतीये टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम पीछे छूट गया। लेकिन बता दें कि अक्षर पटेल बीते 1 सालों में टीम इंडिया (Team India) के सबसे बड़े टॉप मैच विनर रहे है। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 469 रन बना कर ढेर हो गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया दूसरे दिन तक 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए है। लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस मैच में कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ़ हो रही है।

10 मिनट के लिए मैदान पर आये Axar Patel ने दिलाई भारत को सफ़लता

दरअसल इस मैच के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी कर रही थी। तब भारत विकेट के लिए तरस रहा था। इस दौरान मोहम्मद शमी थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर जाते है और उनकी जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को मैदान पर फील्डिंग के लिए बुलाया जाता है। तभी स्टार्क बल्लेबाज़ी कर रहे थे सिराज गेंदबाज़ी। स्टार्क ने सिंगल चुराने की कोशिश की। लेकिन अक्षर पटेल ने फुर्ती दिखाते हुए गज़ब का शानदार थ्रो मारा और विकेट गिरा दिया। अम्पयर ने आउट का इशारा किया और भारत को बड़ी सफलता मिली।

अक्षर पटेल (Axar Patel) का यह कारनाम तब आया जब टीम इंडिया के सभी फील्डर्स सुस्त पड़ते दिखाई दिए। लगातार दूसरे दिन फील्डिंग करते सभी खिलाड़ी थकते दिखे। ऐसे में अक्षर पटेल का थोड़ी देर के लिए मैदान पर आना और कमाल का रन आउट करना टीम इंडिया में वापस जान फुक्ने का काम किया। इसके थोड़ी देर में ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट हो गई। और शमी के वापस आने के बाद अक्षर पटेल को भी मैदान से बाहर जाना पड़ा। ऐसे में अक्षर पटेल की इस शानदार दृश्य को देख फैंस सोशल मीडिया पर बापू की खूब तारीफ़ कर रहे है।

ALSO READ : “Rahane को कप्तान बनाओ टीम बचाओ”, WTC Final में फ़्लॉप प्रदर्शन से विलेन बने Rohit Sharma, तो फैंस ने रहाणे पर जताई उम्मीद

फैंस ने Axar Patel के रन आउट पर लुटाया प्यार

Leave a comment