WTC Final, IND vs AUS: इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2023) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में बवाल मच गया। चौथे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाज़ी करने आई तब युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को एक विवादित फ़ैसले से आउट करा दिया गया। जिसके बाद से ही फैंस क्रिकेट एक्सपर्ट्स दर्शक पूर्व खिलाड़ी कमेंटेटर्स सभी ने WTC Final में ख़राब अंपायरिंग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है।
WTC Final में घटिया अंपायरिंग का शिकार हुए गिल?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फ़ाइनल मुक़ाबले बीते 7 जून से शुरू हुआ। जिसमे टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल के दूसरे दिन 469 रन पर ऑल आउट हो गई। ज़वाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन पर घुटने टेक दिए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270-8 पर अपनी पारी को घोषित कर दिया। यानी टीम इंडिया (Team India) को जीतने के लिए अब 444 रन का बड़ा विशाल टारगेट मिला। इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत बेहद दमदार करी। कप्तान रोहित और गिल एक अलग ही लय में नज़र आ रहे थे। लेकिन तभी बोलैंड की गेंद पर गिल बाहरी किनारा लगा बैठे और गेंद स्लिप में मौजूद कैमरन ग्रीन के पास गई।
ग्रीन ने गेंद पकड़ा और जश्न मानने लगे गिल वापस लौट रहे थे लेकिन फ़ील्ड अंपयार ने गिल को रोक एक बार थर्ड अंपायर से कैच को देखने के लिए कहा। यही से विवाद शुरू हुआ। थर्ड अंपायर ने दो बार एंगल बदल कर कैच देखा फिर स्लो मोशन में देखा फिर नार्मल स्पीड में देखा और गिल को आउट दे दिया। जबकि अंपायर को अभी तक कैच ठीक से पकड़ा गया है कि नहीं कुछ पता नहीं चला था। इसके बाद से ही स्टेडियम में मौजूद दर्शक और सोशल मीडिया पर फैंस ने चीटिंग करने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि आपके पास ज़ूम की तकनीक है तो फिर इसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया। जिसके कुछ फैंस रिएक्शंस आप नीचे देख सकते है।