Rohit Sharma, IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2023) के बीच आज से यानी 07 जून बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फ़ाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू हुआ। सिक्का दोपहर 2:30 बजे उछाला गया, जिसमे टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस पर बताया कि रवि अश्विन (Ashwin) को प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह टीम में तेज़ गेंदबाज़ ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया है। बता दें कि रवि अश्विन टेस्ट क्रिकेट के दुनिया में नंबर-1 गेंदबाज़ और नंबर 2 आलराउंडर है। ऐसे में अश्विन को टीम से बाहर कर रोहित शर्मा ने बड़ा दांव खेला है। इस फैसले से फैंस भी ख़ुश नज़र नहीं आ रहे और सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है।
टॉस जीत कर Rohit Sharma ने बताया क्यों Ashwin को किया बाहर
टॉस जीत कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि,
“हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। परिस्थितियों और मौसम को देखे तो काफ़ी बदलाव हो रहा है। मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत ज्यादा बदलेगी। आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और शीर्ष पर आना होगा। चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर। स्पिनर हैं जडेजा। यह हमेशा कठिन होता है (अश्विन को छोड़ना), वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विजेता रहे है।
लेकिन आपको वो चीजें करनी होती हैं जो टीम के लिए जरूरी होती हैं और आखिरकार हम उस फैसले के साथ आए। वह (रहाणे) काफी अनुभव लेकर आया है, उसने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और उसने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह कुछ समय से बाहर है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसके पास जो अनुभव है वह सब कुछ बदल सकता है।”
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस पर कहा कि,
“हम भी गेंदबाजी करते, मुझे नहीं लगता कि इससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है। उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन थोड़ा स्पिन होगा। आपको लगता है कि यह उनकी (बोलैंड) गेंदबाजी के अनुकूल है, वह दिन भर एक ही जगह पर रहते हैं। इस विकेट पर थोड़ी घास है, वह अहम हथियार होगा। हम यहां करीब 10 दिन से हैं। काफी ताजा, मौसम अच्छा रहा है, हमने एक सत्र नहीं छोड़ा है, अच्छा महसूस कर रहे हैं।”