“यूं ही नहीं कोई Lord कहलाता”, The Oval के मैदान पर Shardul Thakur ने की Don Bradman की बराबरी, तो फैंस ने दिल खोल कर लुटाया प्यार

Shardul Thakur, IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जब 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फ़ाइनल मुकाबला शुरू हुआ, तबसे टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-XI पर बवाल चल रहा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। और टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का खुलासा किया। इसमें टेस्ट रैंकिंग के नंबर-1 गेंदबाज़ और नंबर-2 ऑल राउंडर आर अश्विन (Ashwin) को बाहर कर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया।

इसके बाद से फैंस के साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स में बहस शुरू हुई कि रोहित ने बहुत बड़ी ग़लती कर दी। लेकिन इसका ज़वाब सभी को शार्दुल ने अपने प्रदर्शन से दिया है। वहीं इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेले जा रहे इस खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाये। जिसके जवाब में टीम इंडिया 296 पर ऑल आउट हुई। भारत की तरफ़ से रहाणे और शार्दुल (Shardul Thakur) ने शतकीय साझेदारी निभाई और भारत की वापसी कराई।

The Oval के मैदान पर Shardul Thakur ने की Don Bradman की बराबरी

टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला टीम इंडिया के लिए उलटी तीर जैसा साबित हुआ। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 469 रन बनाये। जिसमे ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी। वही भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए। तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के हिस्से 2 विकेट आई। इसके बाद दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी फ़्लॉप रही। टॉप आर्डर के 5 बल्लेबाज़ 150रन के अंदर आउट हो गए।

लेकिन छठे विकेट के लिए रहाणे के साथ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने अर्धशतक लगा कर टीम इंडिया की कुछ हद्द तक लाज बचाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों को भाग्य का भी सहारा मिला। कैच छूटे और आउट होने के बाद नो बॉल से 2 बार जीवन दान भी मिला। रहाणे के 89 रन पर आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।

इस मैच में शार्दुल (Shardul Thakur) ने 51 रन बनाये और इसके साथ इंग्लैंड की इस पिच ओवल पर शार्दुल ने लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतक लगाकर दिग्गज महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रॅडमन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऐसा करने वाले शार्दुल एशिया के पहले बल्लेबाज़ी भी बने जिसने ओवल में लागतार 3 अर्धशतक लागए है। इस ख़ास उपलब्धि पर फैंस सोशल मीडिया पर शार्दुल की खूब तारीफ़ कर रहे है।

ALSO READ :“बड़े मंच पर कमबैक करना कोई इनसे सीखें”, WTC Final में संकटमोचन बन Ajinkya Rahane ने बचाई टीम इंडिया की लाज, तो फैंस ने लुटाया प्यार

Shardul Thakur की अर्धशतकीय पारी पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

https://twitter.com/Imsurbhis/status/1667178085337161731?s=20
https://twitter.com/gentleman07_/status/1667177642829774848?s=20
https://twitter.com/GoluTheroy/status/1667172836446748672?s=20
https://twitter.com/vanakamnga/status/1667161730332389378?s=20

Leave a comment