Shubman Gill, IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल मुकाबले में बवाल हो गया है। टीम इंडिया (Team India) के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को थर्ड अंपायर (Richard Kettleborough) ने आउट कर दिया, जो अब एक बड़ा विवाद बन गया है।
दरअसल चौथी पारी में बल्लेबाज़ उतरे शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लेकिन तभी बोलैंड (Scott Boland) की गेंद पर गिल ने हलके हांथो से खेला बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप में खड़े कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के पास गई।
रीप्ले में देखने पर Shubman Gill लगे NOT OUT
ग्रीन ने ड्राइव लगाते हुए गेंद को एक हांथ से पकड़ने की कोशिश की जिसमे वह गेंद को लपकने में क़ामयाब हुए। एक झटके में देखें तो यह क्लीन कैच लगा। लेकिन अंपायर ने गिल (Shubman Gill) को रोका और थर्ड अंपायर (Richard Kettleborough) के पास एक बार अच्छे से देखने के लिए कहा। इसके बाद जैसे ही थर्ड अंपायर ने रीप्ले में देखा तो गेंद ज़मीन से टकराते हुए दिखीं। स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ गिल और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी लगा की यह NOT OUT है।
थर्ड अंपायर ने Shubman Gill के साथ कर दिया खेल
सिर्फ़ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और फैंस ही नहीं कमेंटरिंग कर रहे पूर्व खिलाडियों ने भी माना की यह तो NOT OUT है। ऑस्ट्रेलिया टीम मैदान पर मातम मानाने लगी। इस दौरान थर्ड अंपायर (Richard Kettleborough) कैच को दूसरे एंगल से देख रहे थे। थर्ड अंपायर ने ज़ूम करना भी सही नहीं समझा एक दो बार आगे पीछे से कैच को देखा। फिर स्लो मोशन में देखा फिर आख़िरी में दो बार रियल टाइम में देखा। इसके बाद बड़े स्क्रीन पर OUT दे दिया।
यह देखते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस, कमेंटेटर्स गिल (Shubman Gill) रोहित शर्मा पूरा भारतीय खेमा हक्का बक्का रह गया। तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ख़ुशी से मैदान पर जश्न मानाने लगी। बाद में जब कैच को ज़ूम कर के देखा गया तो साफ़ दिखा कि यह NOT OUT था गेंद ज़मीन से टकराई थी। इतना सब होने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस चीटिंग चीटर चीटर कह ऑस्ट्रेलिया टीम को चिढ़ाने लगे। और सोशल मीडिया पर फैंस ने भी थर्ड अंपायर (Richard Kettleborough) और ऑस्ट्रेलिया टीम की बैंड बजा दी। जिसकी कुछ रिएक्शंस आप नीचे देख सकते है।