Siraj, IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) अक्सर अपनी अग्रेशन को लेकर चर्चा में रहते है। बीते आईपीएल 2023 (IPL) में भी सिराज कई टीमों के खिलाडियों के साथ उलझ चुके है। दर्शको को पसंद आये या न आये लेकिन सिराज को ऐसा करना सामने बल्लेबाज़ से भिड़ना काफ़ी ज़्यादा पसंद है। वजह है सिराज (Siraj) को इसके बाद विकेट मिलना। इस चीज़ का सिराज ने कई मौको पर मैच के बाद ज़वाब भी दिया है।
वहीं ऐसा ही कुछ नज़ारा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल (WTC Final 2023) में भी देखने को मिला। जब सिराज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ ऐसी हरक़त करते हुए दिखे। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस नोकज़ोख का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस आपस में बंट गए। किसी ने सही माना तो किसीने ग़लत। ऐसे में इसका वीडियो, फैंस के रिएक्शंस और ख़ुद सिराज (Siraj) का क्या कहना है आइये जानते है इस लेख में।
Siraj ने LIVE मैच में Steve Smith पर खोया आपा
इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में 7 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुकाबला शुरू हुआ। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ख़राब शुरुआत के बाद पारी को संभाला। जिसका नतीजा रहा की पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ो की खूब पिटाई हुई। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने चौथे विकेट के लिए 200 रनो की साझेदारी निभाई।
इसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत में स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया। इसके तुरंत बाद अगली गेंद पर सिराज (Siraj) ने गेंद फेंकी, लेकिन स्मिथ (Steve Smith) मैदान पर स्पाइडर कैमरे की वजह से भटक गए और गेंद खेलने से पीछे हट गए। लेकिन तब तक सिराज दौड़ कर अंपायर तक पहुंच गए थे। इतने में ही सिराज ने गुस्से से गेंद विकेटकीपर की तरफ़ थ्रो कर दी।
जिसके बाद स्मिथ ने बताया कि वह भटक गए थे, लकिन सिराज (Siraj) ने बताया कि यह इतनी दूर से दौड़ कर आये है इसका ख़्याल रखो। मैच के बाद सिराज ने इस मामले पर कहा कि, ऐसा कुछ मतभेद नहीं है किसी खिलाड़ी के साथ यह प्यार है ये सब होता रहता है क्रिकेट के मैदान पर। वहीं फैंस भी इस मामले पर बंट गए। और वीडियो देख कर तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे है। ऐसे में आप नीचे देख सकते है।
Steve Smith पर Siraj के गुस्से रवैये का वीडियो