Rohit Sharma, WTC Final : भारतीय क्रिकेट टीम जबसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलना शुरु की है तबसे टीम इंडिया एक अलग अंदाज़ में नज़र आ रही है। साल 2021 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 वर्ल्ड कप में मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली को कप्तानी से हटाया गया। और रोहित शर्मा को तीनो फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया। नए बदलाव के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया आईसीसी इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करेगी और 10 साल के सूखे को खत्म कर आई सी सी ट्रॉफी जीतने में क़ामयाब होगी।
लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी फिटनेस को लेकर विवादों में रहे और टीम इंडिया घर में अपने हिसाब से पिच कंडीशन तैयार कर सीरीज खेलती रही। लेकिन देश से बाहर जाकर हमेशा फ़्लॉप रही। बीते साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के हांथो 10 विकेट से बुरी तरह हार कर बाहर हुई। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी अब टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में बुरी तरह या कहें शर्मनाक तरीके से हार चुकी है।
Rohit Sharma की ख़राब कप्तानी से भारत को मिली शर्मनाक हार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुकाबला 7 जून से शुरू हुआ, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 469 रन बना दिए। इसकी वजह रही रोहित शर्मा की ख़राब कप्तानी। सबसे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-XI से आर अश्विन को बाहर कर रोहित और कोच राहुल द्रविड़ का यह फैसला अभी तक समझ से परे है।
इसके बाद दूसरे दिन उम्मीद थी कि रोहित एक कप्तानी पारी खेल कर अपनी गलती सुधरेंगे। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ़ 15 रन बना कर अपना विकेट फेक पवेलियन चलते बने। इसके बाद रहाणे जडेजा और शार्दुल की पारी के मदद से टीम इंडिया फॉलो ऑन बचाने में क़ामयाब हुई, लेकिन 296 पर भारत की पहली पारी समाप्त हुई।
दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज़ो ने अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार कर 444 का टारगेट दे दिया। इसके बाद चौथी पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी बहुत उम्मीद थी, लेकिन कप्तान ने एक अच्छी शुरुआत को बर्बाद कर दिया। गलत शॉट खेल अपना विकेट फेक दिया। इसके बाद कोहली और रहाणे से आस थी।
Rohit Sharma पर भड़के फैंस ने Retire Vadapav नाम से कराया ट्रेंड
लेकिन पांचवें दिन कोहली ने भी निराश किया और 49 के निजी स्कोर में आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। नतीजा लंच से पहले ही रोहित की टीम ने अपने हथियार डाल दिए और शर्मनाक तरीके से हार गई। कहीं भी टीम इंडिया इन पांच दिनों में लड़ते हुए नज़र नहीं आई। हमेशा खेल के शुरु होने से पहले से रोहित की टीम बैकफुट पर रही। और अंत में बुरी तरह हार पचा लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर बुरी तरह भड़के है और सन्यास लेने की बात कहने लगे है।