Rohit Sharma, IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फ़ाइनल मुकाबला 7 जून से खेल रही है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच यह महामुकाबला इंग्लैंड के के द ओवल स्टेडियम (Kennington Oval, London) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी।
जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 469 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमे ट्राविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शतकीय पारी खेली। भारत की तरफ़ से मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट हासिल किये। वहीं दूसरे दिन पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत बेहद ख़राब रही। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मात्र 15 रनो पर आउट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित को बुरी तरह से ट्रोल करने लग रहे है।
कप्तानी के बाद बल्लेबाज़ी में भी Rohit Sharma फ़्लॉप
WTC Final के शुरुआत के पहले दिन से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबकी रिमांड पर है। दरअसल इस मैच में टॉस के निर्णय से लेकर प्लेइंग-XI तक शर्मा का फैसला हैरान करने वाला रहा है। सबसे पहले टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फैसला ठीक फैसला नहीं साबित हुआ। जब पहले ही पिच देख कर डर से गेंदबाज़ी चुनी तभी से उनकी और टीम की मंशा कटघरे में आ गई।
जब डर कर कोई फैसला लिया तब जीत के लिए कैसे खेलोगे फैंस ने बोलना शुरू कर दिया। इसके बाद प्लेइंग-XI से नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़ और नंबर-2 ऑल राउंडर आर अश्विन को बाहर करना चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तब शुरुआती सफ़लता के बाद गेंदबाज़ फ़ूस नज़र आई। जिस वजह से पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी कर ली। शर्मा (Rohit Sharma) के इस फ़ैसले पर खूब बहस हुई।
इसके बाद दूसरे दिन ज़रूर टीम इंडिया के गेंदबाज़ो ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 469 रन पर समेटा। इसके बाद रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन शर्मा ने निराश किया और 15 रन बना कर सस्ते में आउट होकर टीम इंडिया को बीच मझधार में छोड़ गए। शर्म (Rohit Sharma) के इस फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग उनकी फिटनेस का भी मज़ाक उड़ा रहे है। ऐसे में फैंस के रिएक्शंस आप नीचे देख सकते है।