Virat Kohli, WTC Final : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फीर करोड़ो फैंस का दिल तोड़ दिया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL 2023) के फ़ाइनल मैच में जब टीम इंडिया (Team India) को कोहली की ज़रूरत थी, तभी खोली ने निराश किया।
कोहली (Virat Kohli) के इस ख़राब प्रदर्शन से टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी (ICC TROPHY) जीतने का सपना सपना ही रह गया। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने बीते 10 साल से आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार भी टीम इंडिया फ़ाइनल में बिना लड़ाई किये हार गई जिसका ज़िम्मेदारी फैंस अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली को ठहरा रहे है।
WTC Final में विराट कोहली ने कटाई भारत की नाक
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बीच इंग्लैंड में बीते 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहाड़ नुमा टोटल स्कोर बोर्ड पर रख दिया 469 रन का। जिसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप नज़र आई। रोहित गिल पुजारा के जल्दी आउट होने के बाद कोहली (Virat Kohli) भी नहीं सम्भले और अपना विकेट सिर्फ़ 14 रन पर दे दिया।
लेकिन रहाणे और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने थोड़ा फाइट बैक किया और 296 रन बना कर फॉलो ऑन बचाया। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने रन बनाया और जीत के भारत को 444 रन का टारगेट दिया। जिसमे भारत के बल्लेबाज़ों ने शुरू में अपना दम दिखाया लेकिन 3 विकेट गिरने के बाद पांचवें दिन भारत को कोहली (Virat Kohli) से बड़ी उमीदें थी।
लेकिन कोहली (Virat Kohli) ग़लत शॉट खेल लालच में अपना विकेट खो बैठे। दूसरी पारी में कोहली ने 49 रन बनाये। कोहली के आउट होने के बाद पूरी टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 209 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस चोकली नाम से कोहली को ट्रोल करने लगे।
हार के बाद फैंस ने Virat Kohli को चोकली नाम से किया ट्रोल
EXPECTATIONS vs REALITY
4th Inning me 196(425) karna, har kisi ki aukaat me nahi hota😌😮💨
Same Bowlers, Same Team, but still CHOKLI choked in 4th inning 😮💨#WTC2023 #WTC23Final #WTCfinal #chokli #AUSvsIND #INDvsAUS pic.twitter.com/JaZT49bOJs
— Kriti Singh (@Kritiitweetss) June 11, 2023
https://twitter.com/itsmenikku14/status/1667536011604402177?s=20
Never Compare the Great Schin Tendulkar with money maker like Virat Kohli.#WTCFinals #Schintendulkar #Goat #Chokli #Choker pic.twitter.com/r79KjkgmHi
— Hanzalah.10 (@hanzalahsays) June 11, 2023
Vadapav and chokli let down the country again
Shame on you #chokli #vadapav pic.twitter.com/RuPbWnLY9D— fan account🕊 (@RuthlessGavi) June 8, 2023
https://twitter.com/itsmenikku14/status/1668120503293468672?s=20