भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | IND VS IRE 1ST T20I PITCH REPORT IN HINDI

भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs ire 1st t20 match pitch report in hindi) – मौजूदा वक़्त में भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरा कर रही है, जहां 15 अगस्त को जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड पहुंच चुकी है। इस दौरे पर भारतीय टीम आयरलैंड के साथ 3 मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि आगामी एशिया कप 2023 की वजह से हार्दिक पंड्या समेत कई सीनियर खिलाडियों को इस आयरलैंड दौरे पर आराम दिया गया है।

तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जो चोटिल होकर लगभग 1 साल बाद वापसी करने वाले है, इन्हे टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वहीं भारत व आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 18 अगस्त को द विलेज, डबलिन में खेला जाने वाला है। तो आइये जानते है भारत-आयरलैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 (india vs Ireland 1st t20 match pitch report in hindi 2023).

भारत वर्सेस आयरलैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | ind vs ire 1st t20 match pitch report in hindi

भारतीय क्रिकेट टीम अपने आयरलैंड दौरे पर कुल 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। तीनो ही मैच आयरलैंड के द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले जायेंगे। इससे पहले साल 2022 में टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था तब भी इसी मैदान पर 2 टी20 मैच की सीरीज खेली थी। जिसके दोनों ही मैच भारतीय टीम ने जीत कर सीरीज अपने नाम की थी।

बता दें कि आयरलैंड के द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड की स्थापना साल 1861 में हुई थी, इस मैदान का इतिहास बहुत पुराना है। लेकिन आईसीसी ने सितम्बर 2013 में इस मैदान पर अंतराष्ट्रीय मैच खेलने की मंज़ूरी दी। आयरलैंड देश का यह सबसे बड़ा मैदान है, जिसमे दर्शकों के बैठने की क्षमता 11,500 की है।

मैच इंडिया बनाम आयरलैंड (IND vs IRE)
पोस्ट का प्रकार IND vs IRE 1st T20 Pitch Report in Hindi
दिन व समय 18 अगस्त, शुक्रवार शाम 7:30 बजे
मैच नंबर पहला टी20 (1st T20 Match)
स्टेडियम द विलेज स्टेडियम, मालाहाइड, डबलिन

the village dublin pitch batting or bowling

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड (the village dublin) को देखें तो यह पिच गेंदबाज़ी से ज़्यादा बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल है। बल्लेबाज़ी के साथ इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। ख़ास बात है कि इस पिच पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे ही बल्लेबाजों के लिए यह पिच और अच्छा हो जाता है। पहले बल्लेबाज़ी के बजाये दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना इस पिच पर ज़्यादा आसानी होता है। यही वजह है कि इस मैदान पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है।

द विलेज, डबलिन टी20 रिकॉर्ड | The Village, Dublin T20 record

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड के टी20 रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो, इस स्टेडियम में अब तक कुल 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके है। जिसमे से भारत और आयरलैंड के बीच इस पिच पर 4 टी20 मैच खेला गया है, और सभी मैच भारतीय टीम ने ही जीते है। इस पिच के साथ आयरलैंड की टीम आज तक 1 भी मुकाबले में इंडिया को हरा नहीं पाई है।

वहीं इस स्टेडियम द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 21 में से 8 बार जीत मिली है, और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 बार जीत हासिल की है। बल्लेबाज़ी औसत की बात करें तो इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने औसत 151 रन है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का औसत 137 रन है।

कुल T20 मैच 21
पहली बल्लेबाजी 08
दूसरी बल्लेबाजी 13
पहली पारी का औसत 151
दूसरी पारी का औसत 137

भारत वर्सेस आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड टी20 | ind vs ire head to head in T20

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमों के बीच 5 ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए है। और सभी के सभी यानी पांचो मैच भारत ने ही जीते है। आयरलैंड की टीम इतिहास में अभी तक भारत को टी20 मैच में कभी नहीं हरा पाई है। ऐसे में Ind vs ire head to head record से तो यही पता चलता है कि भारतीय टीम आयरलैंड पर सिर्फ़ अभी ही नहीं बल्कि हमेशा से भारी है।

कुल T20 मैच 05
भारत 05
आयरलैंड 00
बेनतीजा 00

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score – Scotland – 252/3 (20) vs NED, 2019

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर सबसे बड़ा स्कोर किस टीम ने खड़ा किया था यह देखें तो, साल 2019 में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच इस मैदान पर खेले गए खेले गए मुकाबले स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर सबसे ज़्यादा 252 रन बनाये थे। जो अभी तक इस मैदान पर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score – Ireland – 70/10 (12.3 overs) vs India, 2018

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर हाईएस्ट के बाद अब अगर हम लोवेस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को देखे तो वही 2018 में भारत व आयरलैंड के बीच इस मैदान पर खेले गए खेले गए मुकाबले में आयरलैंड की टीम मात्र 70 रनो पर ढ़ेर हो गई थी। जो अभी तक इस मैदान पर सब कम रन बनाने का रिकॉर्ड है।

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन आयरिश क्रिकेटर और आयरलैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बनाये है। इस मैदान पर खेले गए 10 मैच में एंड्रयू बालबर्नी ने 271 रन बनाये है।

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में सबसे ज़्यादा विकेट आयरिश क्रिकेटर केविन जोसेफ ओ’ब्रायन ने लिए है। इस मैदान पर केविन जोसेफ ने 8 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम किये है।

इंडिया वर्सेस आयरलैंड का t20 मैच कब है | India Ireland ka T20 match kab hai

द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में मौसम का मिज़ाज | The Village, Dublin weather report

18 अगस्त शुक्रवार द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज 2023 का पहला मुकाबला खेला जायेगा। मौसम की बात करें तो मैच वाले दिन मौसम के अनुमान को देखें तो आयरलैंड का मौसम कुछ ठीक नहीं लग रहा है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है। इसके साथ काले बादल भी मैदान पर छाए रहेंगे, और बारिश होने की संभावना 70% बताई जा रही है।

अधिकतम तापमान 18°C
न्यूनतम तापमान 16°C
बारिश की सम्भावना 70%
भारत-आयरलैंड का पहला टी20 मैच कितने बजे चालू है 2023 | india-ireland 1st t20 match kitne baje chalu hai

भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार शाम 7.30 बजे से चालू होगा।

इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे 2023 | India VS Ireland match kon kon khiladi khelega

रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान)
यशस्वी जयसवाल
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
तिलक वर्मा
रिंकू सिंह
शाहबाज़ अहमद
वाशिंगटन सुंदर
रवि बिश्नोई
अर्शदीप सिंह
जसप्रित बुमरा (कप्तान)
प्रसिद्ध कृष्णा

द विलेज डबलिन में भारत आयरलैंड लास्ट मैच की स्कोरकार्ड

द विलेज डबलिन क्रिकेट स्टेडियम में आख़िरी टी20 मुकाबला भारत बनाम आयरलैंड के बीच ही हुआ था, जो कि पिछले साल यानी 28 जून, 2022 को हुआ था। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 225 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। इस विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन अंत में सिर्फ़ 5 रन पीछे रह गई।

भारत की तरफ़ से दीपक हुडा ने सबसे ज़्यादा और अपने करियर का पहला टी20 शतक भी इसी मैच में जड़ा था। इस वजह से दीपक को उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। इसके अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन ने इस मैच में सलामी बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 77 रन बनाये थे। नीचे आप उस मैच की स्कोरबोर्ड देख सकते है।

भारत : 225-7 (20) आयरलैंड : 221-5 (20)
दीपक हुडा : 104(57) एंडी बालबर्नी : 60(37)
संजू सैमसन : 77(42) पॉल स्टर्लिंग : 40(18)
सूर्यकुमार यादव : 15(5) हैरी टेक्टर : 39(28)
मार्क अडायर : 4 – 0 – 42 – 3 रवि बिश्नोई: 4 – 0 – 41 – 1
क्रेग यंग : 4 – 0 – 35 – 2 उमरान मलिक: 4-0-42-1
जोश लिटिल : 4 – 0 – 38 – 2 भुवनेश्वर कुमार : 4 – 0 – 46 – 1
सारांश –

आशा है इस लेख से आपको भारत वर्सेस आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs ire 1st t20 match pitch report in hindi 2023) की पूरी जानकारी मिल गई होगी। अंत में एक बार फिर बता दें कि भारत व आयरलैंड के बीच इसी मैदान पर 18 अगस्त यानी शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेला जायेगा।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment