भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | IND VS WI 2ND T20I PITCH REPORT IN HINDI

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs wi 2nd t20 match pitch report in hindi) – मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 03 अगस्त को खेले गए इस सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत की टीम को वेस्टइंडीज़ ने 4 रन से हराया था।

वहीं अब भारत व वेस्टइंडीज बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 06 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिए जानते है कैसी है भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 (india vs West indies 2nd t20 match pitch report in hindi 2023)

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | ind vs wi 2nd t20 match pitch report in hindi

जैसा कि उपर बताया गया भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां सबसे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई। 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 0-1 से जीता था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। जिसमे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ को 2-1 से हराया था। जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है।

जिसके पहले मुकबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ ने 4 रन से हरा दिया था। हालाकिं उस मैच में टीम इंडिया आगे चल रही थी लेकिन वेस्टइंडीज़ ने आख़िरी में 5 ओवर में शानदार गेंदबाज़ी कर भारत के जबड़े से जीत छीन लिया। वेस्टइंडीज़ की इस जीत के बाद मेजाबन सीरीज में 1-0 से आगे हो चली है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायेगा। बता दें कि इस स्टेडियम की स्थापना साल 2007 में हुई थी व इस मैदान पर दर्शकों के बैठने की क्षमता 20,000 है।

providence stadium, guyana, pitch batting or bowling

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (providence stadium) की बात करें ये पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों के लिए अनुकूल सभीत हुई है। लेकिन पिच थोड़ा धीमा होने की वजह से स्पिन गेंदबाज़ो को ज़्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं बल्लेबाज़ों को इस पिच पर रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। पिच के साथ आउटफील्ड भी धीमा है और अगर बॉउंड्री को देखें तो यह बड़ी मालूम पड़ती है। जैसा कि अभी तक हमने इस सीरीज में देखा गया है कि वेस्टइंडीज़ की पिच पर सबसे ज़्यादा स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिल रही है।

और दूसरी पारी में रन बनान थोड़ा मुश्किल नज़र आ रहा है। लगभग ऐसी ही हालात इस मैदान पर भी हमे देखने को मिल सकती है। अभी तक इस सीरीज में स्पिनरों का जलवा रहा है। चाहे टेस्ट सीरीज में अश्विन हो वनडे सीरीज में कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा हो सभी ने कमाल किया है। पहले टी20 मैच में भी फिरकी गेंदबाज़ो ने बल्लेबाज़ों पर दबाव डाला था। चहल ने तो पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाई थी। अब ऐसा ही नज़ार अगर गुयाना के पिच पर देखने को मिले तो हैरानी नहीं होगी।

ALSO READ : “क्रिकेट में भी कोटा सिस्टम चालू”, Tilak Verma को दिया गया टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, तो फैंस ने मुंबई इंडियंस लॉबी पर लगाया आरोप

प्रोविडेंस स्टेडियम,गुयाना टी20 रिकॉर्ड | Providence Stadium T20 record

अब अगर प्रोविडेंस स्टेडियम में टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो, यहां इस स्टेडियम में अभी तक 11 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस पिच पर सिर्फ़ 1 मैच खेला गया है जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था।

हालांकि गुयाना की इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मात्र 3 बार जीत मिली है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत दर्ज की है। इस पीच पर पहली पारी का औसत स्कोर 123 है, जिसमें कोई भी टीम अभी तक 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।

कुल T20 मैच 11
पहली बल्लेबाजी 03
दूसरी बल्लेबाजी 05
बेनतीजा 03

प्रोविडेंस स्टेडियम में टी20 रिकॉर्ड

बता दें इस मैदान पर पहले खेले गए मैचों के अनुसार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने औसत 123 रन बनाये है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर इससे कम सिर्फ़ 93 रन का है।

पहली पारी का औसत – 123
दूसरी पारी का औसत – 93

प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score – 191/5 (England)

टी20 वर्ल्ड कप 2010 में इस मैदान पर खेले गए इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये थे, जो अभी तक इस पिच पर सबसे ज़्यादा रनो का रिकॉर्ड है।

प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score – 68 (Ireland)

टी20 वर्ल्ड कप 2010 में इस मैदान पर खेले गए आयरलैंड व वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में आयरलैंड की टीम सिर्फ़ 68 रनो पर ऑल आउट हो गई थी। बता दें कि वेस्टइंडीज़ ने 138 रन बनाये थे जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 68 रनो पर ऑल आउट हो गई थी जो अभी तक इस पिच पर सब कम रन बनाने का रिकॉर्ड है।

ALSO READ : “ये सूर्या को उसी भाषा में ज़वाब था”, Sanju Samson ने तीसरे वनडे में SKY की तरह तूफानी बल्लेबाज़ी से ठोकी फिफ्टी, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

प्रोविडेंस स्टेडियम में अगर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन किसने बनाया है इस आंकड़ें को देखें तो, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने सबसे आगे है। साल 2010 में इस मैदान पर खेले गए टी20 मुकाबले में महेला जयवर्धने ने 44 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी। जो अभी तक इस मैदान पर रिकॉर्ड है।

प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

अगर इस स्टेडियम में विकटों की बात करें तो वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी और ड्वेन ब्रावो के नाम है। दोनों ने इस मैदान पर सबसे ज़्यादा 5-5 विकेट चटकाये है। डैरेन सैमी ने सबसे कम 3.91 की इकॉनमी तो ड्वेन ब्रावो ने 6.50 की इकॉनमी से विकेट लिए है।

प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में मौसम का मिज़ाज | providence stadium, guyana weather report

06 अगस्त रविवार को गुयाना के इस स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। अगर यहां के मौसम की बात करें तो मैच वाले दिन यानी रविवार को त्रिनिडाड के मौसम का मिज़ाज कैसा रहेगा और क्या बारिश इस फ़ाइनल मैच में खलल पैदा करेगी , आइये जानते है।

मैच वाले दिन मौसम के अनुमान को देखें तो 06 अगस्त रविवार को गुयाना का मौसम ठीक नहीं लग रहा। रविवार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ मैच वाले दिन मैदान पर काले बादल छाए रहने की सम्भावना है। बारिश होने की संभावना को देखें तो 50 प्रतिशत है। ऐसे में काले बादल छाने की वजह से इस मैच में बारिश की गुंजाइश नज़र आ रही है।

अधिकतम तापमान 32°C
न्यूनतम तापमान 26°C
बारिश की सम्भावना 40%
प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में मौसम का मिज़ाज

भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा टी20 मैच कितने बजे चालू है 2023 | india-west indies 2nd t20 match kitne baje chalu hai

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार रविवार रात 8.00 बजे से चालू होगा।

ALSO READ : “जलता है तू मुझसे मजनू”, Virat Kohli को लगतार दूसरे वनडे मैच में Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका, तो फैंस ने कप्तान व कोच को किया ट्रोल

इंडिया वर्सेज़ वेस्टइंडीज हेड टू हेड रिकॉर्ड टी20 | Ind vs wi head to head in t20

भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अब तक के टी 20 रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले गए है। जिसमें भारत के नाम 17 तो वेस्टइंडीज के नाम 08 जीत है। इसके अलावा 01 मैच ऐसे रहे जिसमे कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

कुल T20 मैच 26
भारत 17
वेस्टइंडीज 8
बेनतीजा 01

सारांश –

इस आर्टिकल में हमने आपको भारत वर्सेस वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs wi 2nd t20 match pitch report in hindi 2023) की सम्पूर्ण जानकारी दी है। बता दें कि भारत व वेस्टइंडीज के बीच इसी मैदान पर 06 अगस्त यानी रविवार को दूसरा टी20 मैच खेला जायेगा।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment