IND vs WI दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से हुआ ड्रॉ, तो बन गया मौका मौका वाला सीन, अब WTC Final 25 में भी दिखेगा IND vs PAK का रोमांच

बीते दिनों भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। जिसका पहला मुक़ाबला भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनो से जीता था। वहीं दूसरे और आख़िरी मुक़ाबले में भी टीम इंडिया जीत की दहलीज़ पर खड़ी थी लेकिन बारिश ने टीम इंडिया के मंसूबो पर पानी फेर दिया। जिसके बाद अब टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है।

हालाकिं आगा बारिश ने दस्तक ना दी हुई होती तो शायद भारत जीत जाता और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर शायद नंबर-1 की कुर्सी पर कायम रहता। लेकिन ऐसा हो ना सका और IND vs WI मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत अब नंबर 2 की कुर्सी पर ख़िसक गया है। और पाकिस्तान की टीम नंबर1 पर काबिज़ हो गई। जिससे भारत बनाम पाकिस्तान मौका मौका फ़िरसे होने की उम्मीद जग गई।

ALSO READ : “अब तो तुम टेकनिक जान गया”,Ishan Kishan ने Rishabh Pant के बैट से उन्ही के अंदाज़ में शॉट लगा कर जड़ी फिफ्टी, तो फैंस ने लिए दोनों के मज़े

IND vs WI दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से हुआ ड्रॉ

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच 20 जुलाई से दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 438 रन बनाये। जवाब में मेजबान टीम की पहली पारी 255 रनो पर सिमटी। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना कर चौथे दिन पारी को घोषित कर दिया।

जिससे मेजबान टीम को जीत के लिए 365 रनो का लक्ष मिला। लेकिन चौथे दिन के खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीए ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे। और इसके बाद खेल हो न सका। पांचवें दिन बारिश हुई और फिर रुकी ही नहीं। जिससे अंत में भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) दूसरे टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। अब इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइटंस टेबल रोमांचक हो गया।

ALSO READ : “ट्रॉफी दिलाये या ना दिलाये लेकिन मीम ज़रूर दिलाता है”, Rohit Sharma का खिड़की से झाकने का मज़ेदार वीडियो वायरल, फैंस ने लिए कप्तान के मज़े

अब WTC Final 25 में भी दिखेगा IND vs PAK का रोमांच

भारत की वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइटंस टेबल में बड़ा फेरबदल हो गया है। टीम इंडिया नंबर-1 से नंबर 2 पर आ गई। और पाकिस्तान नंबर 2 से नंबर 1, पाकिस्तान इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है।

जिसमे पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में भी आगे दिखाई दे रहा है। ऐसे में अगर 2 सालों तक भारत और पाकिस्तान ने अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेला तो अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल दोनों टीमों के बीच हो सकता है। बता दें भारत बनाम पाकिस्तान के बीच बीते 1 दशक से 1 भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।

ALSO READ : अंपायर को उंगली दिखा कर विकेट पर मारा बैट, मैच के बाद हुई आगबबूला, बांग्ला टीम शर्मिंदा होकर गई वापस, देखें Harmanpreet Kaur का ग़ुस्सा

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment