IND VS WI – कल का मैच कौन जीता | KAL KA MATCH KON JEETA THA 2023 | CAL KA MATCH KAUN JITA

IND VS WI – कल का मैच कौन जीता | KAL KA MATCH KON JEETA THA 2023 | CAL KA MATCH KAUN JITA :- इन दिनों टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां वेस्टइंडीज व भारत के बीच सबसे पहले 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई। जिसे भारतीय टीम ने 0-1 से जीता था।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। जिसका पहला मैच भारत तो दूसरा मैच वेस्टइंडीज़ ने जीता था। वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आख़िरी मैच 01 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला गया जो बुधवार को समाप्त हो गया।IND VS WI – कल का मैच कौन जीता | KAL KA MATCH KON JEETA THA 2023 | CAL KA MATCH KAUN JITA

कल का मैच कौन जीता भारत बनाम वेस्टइंडीज | kal ka match kaun jita tha india vs west indies 2023|CAL KA MATCH KAUN JITA

3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ भारतीय टीम व वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से हुआ। जिसके पहले दोनों मैच में 1-1 जीत के साथ दोनों टीम बराबरी पर थी। जिस वजह से दोनों टीमों के बीच तीसरा और आख़िरी मैच निर्णायक मैच बन गया।

01 अगस्त मंगलवार शाम 7 बजे से खेले गए इस तीसरे मैच को टीम इंडिया ने रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को भी 1-2 से जीत लिया है। तो चलिये जानते है कैसा रहा भारत बनाम वेस्टइंडीज कल के वनडे मैच का पूरा हाल-

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शाइ होप व भारतीय टीम के कप्तान के हार्दिक पंड्या थे। दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस वेस्टइंडीज टीम ने जीता जिसके बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

ALSO READ : “तू यहां एक्सपेरिमेंट करता रह जायेगा और वहां WC में…”, Rohit Sharma व Kohli को राहुल द्रविड़ ने फिर किया बाहर, तो फैंस ने जमकर लताड़ा

कल के मैच भारत का स्कोर -351/5 (50 ओवर)

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की टीम ने दमदार शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। जिसमे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने 77 तो शुभमन गिल 85 रन बना कर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला ख़ामोश रहा और सिर्फ़ 8 रन बना कर चलते बने।

इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये संजू सैमसन ने आते साथ बड़े शॉट्स लगाए। दूसरे ही गेंद पर संजू ने छक्का लगाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू की। नतीजा रहा कि भारत की टीम 32 ओवर में ही 220 रन पर के पार चली गई। संजू 51 रन बना कर आउट हुए। पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या ने पारी को आगे बढ़ाया और अंत तक नाबाद रह कर टीम का स्कोर 50 ओवर में 351 तक पहुंचाया। हार्दिक ने 52 गेंदों में 70 रन बनाये।

कल के मैच में वेस्टइंडीज का स्कोर – 151/10 (35.3 ओवर)

352 रनो का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ टीम की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही, 1 रन पर ही अपना पहला विकेट खो दिया इसके तुरंत बाद 7 रनो पर दूसरा विकेट। इसके बाद विकेटों की लड़ी लग गई। देखते ही देखते 88 रनो पर 8 विकेट गवां दिए। इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने 9वें विकेट के लिए 55 रनो की साझेदारी की।

लेकिन भारत के गेंदबाज़ो ने आखिरकार 35.3 ओवर में वेस्टइंडीज़ को 151 रनो पर ऑल आउट कर दिया। जिससे भारतीय टीम ने 200 रनो की बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। इस मैच में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 4 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। इसके बाद मुकेश कुमार ने 3, कुलदीप यादव 2 और 1 विकेट जयदेव को मिली।

ALSO READ : “ये सूर्या को उसी भाषा में ज़वाब था”, Sanju Samson ने तीसरे वनडे में SKY की तरह तूफानी बल्लेबाज़ी से ठोकी फिफ्टी, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

IND VS WI – कल का मैच कौन जीता | KAL KA MATCH KON JEETA THA 2023 | CAL KA MATCH KAUN JITA

विवरण जानकारी
मैच की तारीख  01 अगस्त 2023, मंगलवार
टीमें  इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे मैच
कप्तान कौन है  हार्दिक पंड्या (इंडिया) और शाइ होप (वेस्टइंडीज)
कहाँ पर खेला गया  क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
टॉस किसने जीता था  वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया
इंडिया प्लेइंग इलेवन 2023  इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन 2023  ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स
मैच का स्कोर इंडिया- 351/5 (50 ओवर्स)

वेस्टइंडीज-151/10 (35.3 ओवर)

कल का मैच कौन जीता 2023
कल का मैच कौन जीता
सारांश –

इस लेख से आपको पता चला कि IND VS WI – कल का मैच कौन जीता | KAL KA MATCH KON JEETA THA 2023 | CAL KA MATCH KAUN JITA वेस्टइंडीज बनाम भारत कल का मैच भारत ने 200 रनों से जीता।

ALSO READ : “जलता है तू मुझसे मजनू”, Virat Kohli को लगतार दूसरे वनडे मैच में Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका, तो फैंस ने कप्तान व कोच को किया ट्रोल

कल के मैच से सवाल – जवाब

Kal का मैच कौन जीता

Cal Ka Match Kaun Jita- इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो वनडे मैचों के बाद, तीसरा और निर्णायक मैच 1 अगस्त 2023 शाम 7 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला गया। इस मैच में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेले जिस वजह से टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या ने की थी। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया।

जिसमे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया की टीम की तरफ से ईशान किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। जिसमे ईशान किशन ने 77, तो शुभमन गिल ने 85 रन की पारी खेली। इसके बाद संजू सैमसन ने 51 और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 70 रन बनाये। जिस वजह से भारत ने वेस्टइंडीज़ को 352 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट तक वेस्टइंडीज़ पहुंच नहीं पाई और 151 रन पर ऑल आउट हो गई, और भारत ने 200 रनो से मैच जीता।

कल का मैच हाईलाइट कैसे देखे?

कल हुए इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज के क्रिकेट मैच का हाईलाइट आप जिओ सिनेमा एप्प पर देख सकते है।

कल का क्रिकेट मैच किसने जीता?

क्रिकेट मे कल 01 अगस्त 2023 को इंडिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया। यह 3 वनडे सीरीज का तीसरा और आख़िरी वनडे मैच था। इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का कल का वनडे मैच इंडिया ने 200 रनो से जीता

कल का मैच का क्या रिजल्ट है?

क्रिकेट मे कल 01 अगस्त 2023 को इंडिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया। यह 3 वनडे सीरीज का तीसरा और आख़िरी वनडे मैच था। इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का कल का वनडे मैच इंडिया ने 200 रनो से जीता

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment