IND W vs BAN W 3rd T20: इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India women’s national cricket team) बंगलदेश के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया 3 मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। पहले दोनों मुकाबले जीत कर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है। वहीं दोनों टीमों (IND W vs BAN W 3rd T20) के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला, 13 जुलाई को खेला गया।
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाये। जिसे मेजबान बांग्लादेश महिला टीम (Bangladesh women’s national cricket team) ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना कर मैच को 4 विकेट से जीत लिया है।
भारतीय टीम की पारी, 20 ओवर में 102-9
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की पारी की शुरुआत सधी हुई रही। सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 7 रन जोड़े। मंधाना (1), वर्मा (11) रन पर आउट हुई। पहले दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रही तीसरे नंबर की बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को सँभालने की कोशिश की लेकिन उनकी गाडी 28 रनो से आगे नहीं बढ़ पाई।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और 40 रन बनाये, लकिन इस सीरीज में हरमन अपनी दूसरी फिफ्टी से चुकी। यास्तिका भाटिया के 12 रनो के आउट होने के बाद भारत की पारी बिखर गई। अंत में 20 ओवर में 9 विकेट खो कर सिर्फ़ 102 रन ही बना पाई। बंगलदेश की रबेया खान को 3, सुल्ताना खातून को 2 और शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, नाहिदा एक्टर को 1-1 विकेट मिला।
बांग्लादेश की पारी, 18 ओवर में 103-6
103 रनो का पीछा करने उतरी मेजबान बंगलदेश टीम की शुरुआत भारत से अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 12 रन बनाये। 16 रन पर बंगलदेश को दूसरा झटका लगा। पहले दोनों ही विकेट भारत की मीनू मणि को मिले। कप्तान निगार सुल्ताना ज़्यादा कुछ नहीं कर पाई और 14 रनो पर आउट हुई। इसके बाद पूरी तरह से जम चुकी शमीमा सुल्ताना भी 42 रन पर आउट हुई। लेकिन अंत में बंगलदेश की टीम ने ज़बरदस्त वापसी की और 4 विकेट से तीसरा मैच जीत लिया। इसके बाद सीरीज भारत ने नाम 2-1 से हुई।
IND W vs BAN W 3rd T20 प्लेइंग-XI
भारतीय टीम – स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राशि कनोजिया
बांग्लादेश की टीम – शमीमा सुल्ताना, शाथी रानी, दिलारा अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।