बैज़बॉल (Bazball) इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के टेस्ट क्रिकेट को खेलने का वह तरीका जो अब हर क्रिकेट फैन की ज़ुबान पर है। टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से बदलने और पहले से ज़्यादा रोमांचक बनाने के लिए इंग्लैंड की टीम ने बैज़बॉल (Bazball) अंदाज़ को अपनाया है। बता दें कि बैज़बॉल इंग्लैंड की टीम ने अपने कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) के नाम पर रखा है। इसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर और जोखिम भरे फैसले लिए जाते है।
ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन रेट इंग्लैंड के नाम होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं है टीम इंडिया (Team India) ने इस आंकड़ें में सभी टीमों को पछाड़ नंबर 1 पर काबिज़ हो गया है। बीते दिनों वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (WI vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। जिसे टीम इंडिया ने 1-0 से जीत लिया। वहीं इस सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बैज़बॉल (Bazball) को पछाड़ दिया है।
टीम इंडिया ने तोडा इंग्लैंड की Bazball का घमंड
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) मैच में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इंग्लैंड के बैज़बॉल (Bazball) को पछाड़ भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन रेट (Highest Test Innings Run Rate) का रिकॉर्ड बना दिया है। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 7.54 के रन रेट से 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना दिए, और पारी घोषित कर दिया।
इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के 146 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार किसी टीम ने कारनामा कर दिया है। टीम इंडिया से पहले आज तक किसी भी टीम ने इतने की स्ट्राइक रेट के साथ रन नहीं बनाये है। बता दें कि इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में या रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। जिन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 7.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। बैज़बॉल (Bazball) वाले इंग्लैंड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनने वाली टीमें:
7.54 – 181/2d – भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन,2023
7.53 – 241/2d- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिडनी, 2017
7.36 – 264/7d – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022
6.82 – 173/6 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, किंग्स्टन, 1983
6.80 – 340/3d -साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।