इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच हाईलाइट 2023 | IND VS AUS 1ST ODI MATCH HIGHLIGHTS

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (india vs australia 1st odi match highlights 2023) :- एशिया कप 2023 जीतने के बाद टीम इंडिया का घरेलु दौरा शुरु हो चूका है। जिसमे टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज खेल रही है।

इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 22 सितंबर 2023 को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच दोपहर के 1:30 बजे से खेला गया। ऐसे में आइये जानते है इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (india vs australia pahla odi match highlights 2023).

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच हाईलाइट 2023 | india vs australia 1st odi match highlights 2023

जैसा कि ऊपर बताया इन दिनों भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 3 मैच की वनडे सीरीज खेल रही है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज एक अच्छे अभ्यास की तरह है। इसी वजह से भारतीय टीम का स्क्वॉड भी इस सीरीज के लिए ऐसा ही कुछ रखा गया है, जैसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है।

इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के हांथो में सौंपी गई है और उपकप्तानी रविंद्र जडेजा को। वहीँ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में यह कारनाम कैसे हुआ यह जानने के लिए आइये जानते है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की पूरी हाईलाइट-

भारत ने टॉस जीतकर की पहले गेंदबाज़ी

इंडिया वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में इंडियन टीम के कप्तान केएल राहुल थे व ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में थी। दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस भारत ने जीता जिसके बाद इंडियन कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच कब हैं 2023 | India vs Australia Ka Match Kab Hai 2023

ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई 277 रनो पर ऑल आउट

ऑस्ट्रेलिया के टीम भारत दौरे पर आने से पहले साउथ अफ़्रीका का दौरा कर रही थी, जहां 5 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह हार कर भारत आई है। इसका कुछ नज़ारा भारत के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी देखने को मिला। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत ख़राब रही। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने मिशेल मार्श को 4 रनो पर आउट किया।

इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने ज़रूर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने की कोशिश की जिसमे वार्नर ने 52 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन इसके बाद जडेजा ने वार्नर को आउट किया। इसके तुरंत बाद कप्तान राहुल ने वापस शमी को अटैक पर बुलाया और स्मिथ को 41 रनो पर आउट किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी संभल नहीं पाई और 50 ओवर में 277 रनो पर ऑल आउट हो गई।

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट व बुमराह, जडेजा और अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच कितने बजे से शुरू होगा 2023 | India Australia ka match kitne baje shuru hoga

भारत की 5 विकेट से धमाकेदार जीत

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 278 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मेजबान भारतीय टीम की शुरुआत ज़बरदस्त रही। रोहित शर्मा की ग़ैरहाज़री में ऋतुराज गायकवाड़ को शुबमन गिल के साथ पारी का आगाज़ करने का मौका मिला। जिसका इस युवा बल्लेबाज़ ने अच्छा फायदा उठाया और अर्धशतकीय पारी खेली। ऋतुराज और गिल के बीच में पहले विकेट के लिए 142 रनो की शानदार साझेदारी निभाई और भारत की जीत की नींव रखी।

ऋतुराज के बाद गिल भी अपने शतक से चुके और 74 रनो पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर आये श्रेयस अय्यर फिरसे फ्लॉप रहे और 3 रन बना कर रन आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल के साथ ईशान किशन ने भारत की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन किशन सिर्फ़ 18 रनो पर आउट हुए। इसके बाद राहुल के साथ सूर्यकुमार यादव ने भारत को जीत दिला दी। अंत में सूर्यकुमार 50 रन पर आउट हुए और राहुल 58 रनो पर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए एडम ज़म्पा ने 2 विकेट व कप्तान पैट कमिंस और सीन एब्बोट ने 1-1 विकेट लिए।

Ind vs Aus 1st odi man of the match 2023

बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारतीय टीम के गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). जिन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 1 मेडेन के साथ 5 विकेट लेकर पंजा खोला। मोहम्मद शमी ने इस मैच में शामदार गेंदबाज़ी की और पहले ओवर से ही ऑस्ट्रेलिया के नाम में दम किया।

पारी के पहले ओवर में विकेट और आखिरी ओवर में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पूरी तरह से कमर तोड़ दी। जिस वजह से मोहाली के इस बल्लेबाज़ी फ्रेंडली मैदान में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ़ 277 रन ही बना पाई, जिसे भारतीय टीम ने आराम से हासिल कर लिया। शमी के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर आ रहा हैं 2023 | INDIA VS VS AUSTRALIA KA MATCH KIS CHANNEL PAR A RAHA HAIN

सारांश –

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की हाईलाइट 2023 (india vs australia match highlights 2023). भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया ये मैच भारत ने 5 विकेट से जीता।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment