India vs australia 2nd odi – आज का टॉस कौन जीता | toss kaun jita ind vs aus

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच मे टॉस कौन जीता 2023 (India vs Australia dusra oneday match me toss kon jita 2023) – इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 3 मैच की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मैच इंडिया ने जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

जिसके बाद इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का दूसरा मैच आज रविवार को इंदौर में खेला जायेगा। अगर इंडिया इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी, तो चलिये जानते है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच में टॉस कौन जीता 2023 (ind vs aus aaj ka toss kon jeeta 2023).

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया आज के मैच मे टॉस कौन जीता 2023 | india vs australia match me toss kaun jita 2023

जैसा कि ऊपर बताया गया आज रविवार (24 सितंबर) को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, अगर ऑस्ट्रेलिया आज भी हारी तो सीरीज भी हार जाएगी और इंडिया जीती तो सीरीज जीत जाएगी।

इस मैच में इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे है जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता व पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

IND vs aus 2nd odi match toss – टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता व पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारतीय टीम – शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया टीम – डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच कब स्टार्ट होगा 2023 | ind vs aus match kab start hoga 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 1.00 बजे हो चुका है।

वनडे मैच इंडिया vs आस्ट्रेलिया 
तारीख 24 सितम्बर रविवार
समय दोपहर 1:30 बजे
मैदान होल्कर स्टेडियम, इंदौर

IND vs aus match Pitch report hindi today 2023

इंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाज़ों के पक्ष में रहता है, क्योंकि इस फ़्लैट पिच पर बल्लेबाज़ी करना आसान होता है। पावरप्ले के ओवर थोड़ी बहोत गेंदबाज़ी के लिए मददगार साबित हो सकती है। हलाकि तेज गेंदबाजों के लिए इस पिच पर कुछ ख़ास उछाल और स्विंग नहीं है। फिर भी, नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ो के लिए मौका बन सकता है। गेंद जब पुरानी हो जाएगी तब पिच भी धीमा हो जायेगा जिससे स्पिन गेंदबाज़ हरक़त में आ सकते है।

लेकिन फिर भी बल्लेबाज़ों को यहां बड़े बड़े शॉट्स लगाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, आउटफील्ड बहोत तेज़ है ऊपर से स्टेडियम भी छोटा है। कुल मिलकर दर्शको को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने कको मिल सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर 320 रन के आसपास रहा है। इसी वजह से इंदौर की इस पिच पर बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करना पसंद करते है।

भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कौन जीतेगा 2023 | india vs australia 2nd one day match kaun jitega

IND vs aus match weather report in hindi

आपको बता दे 24 सितंबर रविवार को इंदौर का मौसम कुछ अच्छे संकेत नही दे रहा है। मैच वाले दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। मैच के दौरान बादल छाए रह सकते है व बारिश होने की संभावना 30 प्रतिशत बनी हुई है। हालाकिं इंदौर का मौसम कुछ दिनों से ठीक था लेकिन मौसम विभाग की ओर से कुछ अच्छे संकेत नहीं मिल रहे।

इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया वनडे रिकॉर्ड | ind vs aus head to head in hindi

वनडे में इंडियन टीम vs ऑस्ट्रेलिया टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेला जा रहा है। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 147 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 55 मैच भारत ने जीते है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ज़्यादा 82 मैच जीते है। IND vs aus head to head record के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी अच्छा रहा है, लेकिन हाल के दिनों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अच्छा क्रिकेट खेल रही है।

वनडे मैच  इंडिया vs आस्ट्रेलिया
कुल मैच 147
इंडिया जीता 55
आस्ट्रेलिया जीता 82
बेनतीजा 10
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | ind vs aus ka dusra odi match kis channel par a raha hai

बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें तो इस वनडे सीरीज के ब्राडकास्टिंग अधिकार वायकॉम 18 (Viacom 18) नेटवर्क के पास है। ऐसे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का ये मैच टीवी पर नेटवर्क 18 पर इंग्लिश में और हिंदी में देखने के लिए कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल लगा सकते है।

इसके अलावा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा वनडे मैच ऑनलाइन मोबाइल पर भी देखा जा सकता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जिओ सिनेमा एप को इनस्टॉल करना पड़ेगा, जिससे आप यह मैच फ़्री में ऑनलाइन देख पाएंगे।

TV चैनल  कलर्स सिनेप्लेक्स, स्पोर्ट्स 18 (Sports 18)
mobile ऑनलाइन जिओ सिनेमा

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया आज के मैच मे टॉस कौन जीता 2023 (india vs australia aaj ke match me toss kaun jita 2023). India vs australia 2nd odi match के टॉस में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता व पहले गेंदबाज़ी चुनी है।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment