इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच कब है 2023 (india vs australia ka dusra one day match kab hai 2023) – श्रीलंका में श्रीलंका और पाकिस्तान को बुरी तरह हरा कर टीम इंडिया एशिया कप 2023 की ट्रॉफी के साथ भारत पहुंच चुकी है। घर वापसी के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।
जिसके पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वही अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2023 का दूसरा मैच आज रविवार को इंदौर में खेला जायेगा तो चलिये जानते है अब भारत वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच कब है वनडे 2023 (india vs australia ka 2nd match kab hai one day 2023).
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच कब है 2023 | india vs australia ka dusra one day match kab hai 2023
India Versus Ireland 3rd T20 Kab Hai 2023- जैसा कि ऊपर बताया गया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर है, जहाँ भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला गया जिसे मेजबान भारत में भारत ने 5 विकेट से जीत लिया।
इसी के साथ भारत ने इस वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना सीरीज की शानदार शुरुआत की है। अब बात करें भारत ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच कब है तो दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर रविवार को इंदौर में खेला जायेगा।
वनडे मैच | इंडिया vs आस्ट्रेलिया |
तारीख | 24 सितम्बर रविवार |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
मैदान | होल्कर स्टेडियम, इंदौर |
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे | ind vs aus head to head in ODI
वनडे मैच | इंडिया vs आस्ट्रेलिया |
कुल मैच | 147 |
इंडिया जीता | 55 |
आस्ट्रेलिया जीता | 82 |
बेनतीजा | 10 |
वनडे क्रिकेट में इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच अबतक 147 मैच खेले गए हैं जिसमे से इंडियन टीम ने 55 मैच जीते हैं वही आस्ट्रेलिया टीम ने इस दौरान 82 मैच जीते हैं। दोनों देशो के बीच अन्य 10 वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं।
भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच पिच रिपोर्ट 2023 | ind vs aus 2nd odi pitch report in hindi
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर वनडे रिकॉर्ड | holkar cricket stadium Oneday record
holkar cricket stadium पर साल 2006 में पहला वनडे मैच खेला गया था, जिसके बाद से अब तक इंदौर की इस पिच पर कुल 6 अंतराष्ट्रीय वनडे मुक़ाबले खेले गए है। जिसमे से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 4 बार और दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को सिर्फ़ 2 बार जीत मिली है।
holkar cricket स्टेडियम पर वनडे में पहली पारी का बल्लेबाजी औसत 320 रन है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 267 रन रहा है।
कुल वनडे मैच | 06 |
पहली बल्लेबाजी | 04 |
दूसरी बल्लेबाजी | 02 |
पहली पारी का औसत | 320 |
दूसरी पारी का औसत | 267 |
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कितने बजे से चालू होगा – India VS australia dusra ODI Match Kab Chalu Hoga
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच कितने बजे से चालू होगा- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे चालू होगा, इस मैच का टॉस मैच से 30 मिनट पहले यानि 1:00 बजे होगा।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच किस चैनल पर आएगा – India VS Australia Dusra ODI Kis Channel Par Aayega
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कैसे देखें- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2023 के ब्राडकास्टिंग अधिकार वायकॉम 18 (Viacom 18) नेटवर्क के पास है। ऐसे में आपको यह मैच देखने के लिए टीवी पर हिंदी में देखने के लिए कलर्स सिनेप्लेक्स और इंग्लिश में देखने के लिए स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल लगाना होगा। और अगर आपको यह मैच ऑनलाइन मोबाइल पर देखना है तो इसके लिए आपको जिओ सिनेमा का एप इनस्टॉल करना पड़ेगा।
TV चैनल | कलर्स सिनेप्लेक्स, स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) |
mobile ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे में कैसा रहेगा मौसम | india vs australia 2nd odi weather report in hindi
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच रविवार को दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा जो देर रात तक चलेगा। जैसा कि बीते एशिया कप 2023 के दौरान देखा गया था भारत का मैच बारिश की वजह से बहुत ज़्यादा प्रभावित हुआ था जिससे दर्शकों का मज़ा किरकिरा हो गया था। इसके बाद अब फैंस भारतीय फैंस इस मैच को लेकर भी जानना चाहते है कि क्या इस मैच में भी बारिश कहीं अड़चन तो नहीं डाल सकती है?
तो आपको बता दे कि मैच वाले दिन इंदौर का मौसम कुछ ठीक नहीं लग रहा वैसे तो मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश का साया भी मंडराया हुआ है। रविवार को दिन का तापमान 29 डिग्री तक रहेगा व धूप खिलेगी लेकिन दिन ढलने के बाद शाम को तापमान 23 डिग्री तक गिर सकता व आसमान में काले बादल भी छाए रहे सकते है। सिर्फ़ यही नहीं बारिश की कुछ बूंदे भी गिर सकती है। ऐसे में मैच के दौरान बारिश होने की भी संभावना बताई जा रही है।
अधिकतम तापमान | 29°C |
न्यूनतम तापमान | 23°C |
बारिश की सम्भावना | 40% |
सवाल-जवाब(FAQ) –
भारत ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच मैच कब हैं?
Bharat Australia 2nd ODI Kab Hai 2023- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर 2023 रविवार को है, और दोनों टीमों के बीच यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और मैच का टॉस मैच से ठीक आधे घंटे पहले यानि दोपहर 1:00 बजे होगा। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और इंडिया के कप्तान केएल राहुल होंगे।
इंडिया का नेक्स्ट मैच कब है 2023 | India ka next match kab hai
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वनडे सीरीज में अब तक 1 मैच खेला गया है, जिसमे इंडिया की टीम ने जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगर बात करें भारत का अगला मैच कब है तो बता दें कि अब भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच रविवार 24 सितंबर को है। India Next Match – 24 September (2nd ODI)
इंडिया ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच कब हैं?
India vs Australia Ka Dusra ODI Match Kab Hai- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर 2023 रविवार को है, दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में, भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और मैच का टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानि दोपहर 1:00 बजे होगा।
सारांश –
आशा है इस लेख से आपको इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कब है 2023 | India VS Australia Dusra ODI match kab hai, की पूरी जानकारी मिल गई होगी। अंत में एक बार बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 2nd ODI मैच 2023, रविवार 24 सितंबर को है।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।