ASIA CUP 2023 – इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच में टॉस कब होगा | IND VS BAN MATCH TOSS KAB HOGA

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच का टॉस कब होगा एशिया कप 2023 (india vs Bangladesh match toss kab hoga asia cup 2023) – 30 अगस्त से शुरु हुए एशिया कप 2023 अब अपने आख़िरी पड़ाव पर है। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद अब सुपर-4 के मैच भी ख़त्म होने वाला है। भारतीय टीम सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा कर एशिया कप 2023 के फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

जबकि दूसरी टीम पाकिस्तान और श्रीलंका में से कोई एक होगा, जो 14 सितंबर के मैच से पता चल जायेगा। वहीं फ़ाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को एक और मैच खेलना है बांग्लादेश के ख़िलाफ़। यह मैच सुपर-4 का आख़िरी मैच होगा जो इंडिया और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार 15 सितंबर को खेला जायेगा। ऐसे में आइये जानते है इंडिया बनाम बांग्लादेश मैच का टॉस किस टाइम होगा एशिया कप 2023 (ind vs ban match toss kis time hoga asia cup 2023)

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच का टॉस कब होगा एशिया कप 2023 | india vs Bangladesh match toss kab hoga asia cup 2023

जैसा कि ऊपर बताया गया एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, इसी रविवार यानी 17 सितंबर को इस टूर्नामनेट का फ़ाइनल मैच खेला जायेगा। जिसमे भारतीय टीम पहले ही पहुंच चुकी है। दूसरे फाइनलिस्ट के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जंग जारी है। वहीं भारत का मुक़ाबला बांग्लादेश से 15 सितंबर को होगा। बांग्लादेश सुपर-4 के दो मैच हारने के बाद एशिया कप 2023 से बाहर हो चुकी है।

अब भारत व बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का 12वां मैच शुक्रवार को कोलंबो में खेला जाना है। बात करें ind vs ban oneday match का टॉस कितने बजे होगा तो इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.30 बजे होगा। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन होंगे।

Ind vs ban odi toss time – 2.30 P.M

भारत-बांग्लादेश का मैच कितने बजे शुरू होगा 2023

भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला एशिया कप 2023 सुपर-4 का छठा और आख़िरी वनडे मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरु होगा।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच किस चैनल पर आ रहा हैं एशिया कप 2023 | INDIA VS PAKISTAN KA MATCH KIS CHANNEL PAR A RAHA HAIN

Ind vs ban odi match pitch report

भारत बनाम बांग्लादेश का यह मैच श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम (R Premdasa cricket stadium) कोलम्बो में खेला जायेगा। इस पिच की बात करें तो अभी तक एशिया कप 2023 के जितने भी मैच यहाँ हुए है उन्हें देख कर लगता है कि यह पिच काफ़ी फ़्लैट है और बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार है। लेकिन इस मैदान पर पिछले मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था, जहां स्पिन गेंदबाज़ो का दबदबा दिखाई दिया।

20 में से 16 विकेट स्पिन गेंदबाज़ो ने लिए थे ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ो को सिर्फ़ नई गेंद से ही मदद मिलेगी, और बल्लेबाज़ी करना इस पिच पर अब मुश्किल नज़र आ रहा है। एक और ज़रूरी बात है कि इस मैदान पर कोई भी टीम रन चेज नहीं कर पा रही है, पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को ही जीत मि रही है। ऐसे में भारत बनाम बांग्लादेश मैच में भी जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फ़ैसला करेगा।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका का मैच किस चैनल पर आ रहा हैं एशिया कप 2023 | INDIA VS SRILANKA KA MATCH KIS CHANNEL PAR A RAHA HAIN

India vs bangladesh match weather report in hindi

एशिया कप 2023 विवादों से घिरा रहा है, इसकी वजह है बारिश श्रीलंका में हर दिन मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी बारिश ने 02 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान मैच को बर्बाद कर दिया था जिसके देख फैंस बहुत ज़्यादा गुस्सा हुए। दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान का ही बारिश ने फ़िरसे घेरा डाला लेकिन मैच अगले दिन रिज़र्व डे में आख़िरकार पूरा हुआ।

अब भारत का अगला मैच एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 15 सितंबर शुक्रवार को है। एशिया कप 2023 का 12वां मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से कोलोंबो के खेला जायेगा। शुक्रवार मैच के दिन कोलंबो के मौसम की बात करें तो तापमान 30 से 25 डिग्री के बीच रहेगा। भारत बांग्लादेश मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे व बारिश होने की 70-80 प्रतिशत है।

अधिकतम तापमान 30°C
न्यूनतम तापमान 25°C
बारिश की सम्भावना 70-80%

इंडिया-बांग्लादेश का वनडे मैच कौन से चैनल पर आ रहा है 2023

बात करें इंडिया बनाम बांग्लादेश वनडे मैच की लाइव कौनसे चैनल पर आ रहा है तो बता दें कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश एशिया कप 2023 सुपर-4 का छठा और आख़िरी मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव आ रहा है। इंडिया बनाम श्रीलंका का यह मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल (star sports) पर हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलगु जैसी कई अन्य भाषाओं में लाइव देखा जा सकता है।

इसके अलावा अगर यह मैच मोबाइल पर लाइव देखना है तो आपको अपने मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एप इन्स्टॉल करना होगा, जहां पर सिर्फ़ भारतीय टीम ही नहीं बल्कि पूरे एशिया कप 2023 के सभी मैच लाइव और फ़्री में दिखाया जा रहा है।

टीवी चैनल डीडी स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन ऐप डिज़नी प्लस हॉटस्टार

भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड | ind vs sl head to head in odi

भारत व बांग्लादेश एक दूसरे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 39 मुक़ाबले खेले गए है, जिसमे से भारतीय टीम ने शानदार 31 मैच जीते है टी बांग्लादेश की टीम सिर्फ़ 07 मैच में ही भारत को हरा पाया है। लेकिन यह बात भारतीय फैंस भूलें नहीं होंगे कि पिछले साल 2022 में दिसंबर के महीने में बांग्लादेश की टीम ने वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था।

ऐसे में मौजूदा भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बेहद मजेदार होते है, Ind vs ban head to head record और हालिया फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम का पलड़ा बांग्लादेश पर काफ़ी भारी है।

मैच भारत vs बांग्लादेश
कुल मैच 39
भारत जीता 31
बांग्लादेश जीता 07
बेनतीजा 01
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम | india team squad for Asia Cup 2023

रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (रिजर्व), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान),प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा।

एशिया कप 2023 बांग्लादेश टीम | Bangladesh team squad for asia cup 2023

मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, एनामुल हक, महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तनजीद हसन।

ASIA CUP 2023 KA FINAL KAB HAI | एशिया कप 2023 का फाइनल कब है

सारांश –

आशा है कि इस लेख के जरिये आपको पता चला होगा कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच का टॉस कब होगा एशिया कप 2023 (india vs Bangladesh match toss kab hoga asia cup 2023), अंत में फ़िरसे बता दें कि India vs bangladesh का टॉस भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment