इंडिया वर्सेस आयरलैंड का पहला टी20 मैच कौन जीता 2023 (india vs ireland 1st t20 match highlights 2023) :- भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड दौरे की शुरुआत कर दी है। इससे पहले वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया 5 मैच की टी20 सीरीज में 3-2 से हार गई थी। वहीं अब आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 3 मैच की टी20 सीरीज खेल रही है।
जिसका पहला मुक़ाबला शुक्रवार 18 अगस्त 2023 को खेला गया। आयरलैंड के शहर डबलिन में मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में भारत वर्सेस आयरलैंड टी20 सीरीज का पहला मैच शाम 7:30 बजे से चालू हुआ। ऐसे में चलिए जानते है भारत बनाम आयरलैंड पहला टी20 मैच कौन जीता 2023 (india vs ireland pahla t20 match kaun jita 2023) के बारे में।
इंडिया वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच कौन जीता 2023 | india vs ireland 1st t20 match highlights 2023
पहला T20 | इंडिया vs आयरलैंड |
तारीख | 18 अगस्त, दिन- शुक्रवार |
समय | रात 7:30 बजे |
मैदान | मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम, डबलिन |
जैसा कि पहले बताया गया मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा कर रही है, जहां भारत vs आयरलैंड टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। 3 मैचों की इस सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाये।
इसके ज़वाब में इंडिया की टीम 6.5 ओवर में 2 विकेट खो कर 47 रन पर बल्लेबाज़ी कर रही थी, तभी बारिश ने मैच में खलल पैदा किया। बारिश इतनी देर तक चली की यह मैच दोबारा वापस शुरू नहीं हो सका। जिस वजह से DLS Method से इंडिया की टीम 2 रन से जीत गई। टीम इंडिया ने इस जीत के बाद सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में किस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहा यह देखने के लिए आइये जानते है भारत-आयरलैंड पहले टी20 मैच का पूरा हाल-
विजेता – भारत (2 रन से)
भारत ने टॉस जीता व गेंदबाज़ी चुनी
शुक्रवार कोे खेले गए इस पहले मैच में इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह व आयरलैंड टीम के कप्तान के पॉल स्टर्लिंग थे। दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस भारत ने टॉस जीता और भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया।
इंडिया वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच हाईलाइट 2023
आयरलैंड टीम का स्कोर – 139/7 (20)
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा। आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही, सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी मात्र 4 रन व दूसरे सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद नंबर 3 पर आए लोर्कन टकर भी बिना खाता खोले 0 पर आउट हुए। चौथे नंबर के बल्लेबाज़ हैरी टेक्टर भी 9 रन पर आउट हुए। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पायेगी। लेकिन कर्टिस कैम्फर और बैरी मैक्कार्थी ने आयरलैंड की पारी को ज़िंदा रखा, दोनों ने सांतवें विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी की।
अंत में बैरी मैक्कार्थी की 33 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्के से तूफानी 51 की पारी खेली और आयरलैंड ने पुरे 20 ओवर खेले। भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जसप्रीत बुमराह, प्रसीद कृष्ण और रवि बिश्नोई ने 2- 2 विकेट चटकाये इनके अर्शदीप सिंह को भी 1 विकेट मिला।
भारतीय टीम का स्कोर – 47/2 (6.5)
आयरलैंड ने भारत के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इस मैच में भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ाई। हालांकि भारत ने पहला विकेट 46 रनो पर यशश्वी जैसवाल (24) के रूप में खो दिया। इसकी अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा बिना खाता खोले 0 पर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन व ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे डीसी दौरान मैदान पर बारिश तेज़ हो गई।
नतीजा रहा कि काफ़ी देर तक बारिश न रुकने के कारण मैच को यहीं समाप्त कर दिया गया। DLS मेथड के मुताबिक भारत मैच में 3 रन आगे चल रहा था। इस वजह से भारत को 2 रन से जीत हासिल हो गई। बारिश होने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ 16 गेंद में 19 और संजू 1 रन बना कर खेल रहे थे। आयरलैंड की तरफ़ से क्रेग यंग ने 2 विकेट हासिल किये।
Ind vs ire 1st t20 man of the match 2023
बात करें भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने इस मैच में 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये। बुमराह ने इस मैच में पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर आयरलैंड टीम की कमर तोड़ दी।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 11 महीने बाद बुमराह ने इस मैच से वापसी की है, ऐसे में किसी को भी यकीन नहीं था की बुमराह अपनी दूसरी ही गेंद पर विकेट और पहले ओवर में 2 विकेट ले लेंगे। बुमराह की बदौलत भारत की टीम आयरलैंड को 139 रनों पर रोकने में कामयाब रही। जसप्रीत बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश –
उम्मीद है इस लेख के जरिये आप जान गए होंगे कि भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच कौन जीता 2023 (india vs ireland 1st t20 match highlights 2023), भारत व आयरलैंड पहला टी20 मैच में भारत की 2 रन से जीत हुई।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।