भारत वर्सेस आयरलैंड का पहला टी20 मैच कितने बजे से है 2023

भारत वर्सेस आयरलैंड का पहला टी20 मैच कितने बजे से है 2023 (india vs ireland 1st t20 match kitne baje se hai 2023) – भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा ख़त्म कर के आयरलैंड पहुंच गई है। जहां भारत बनाम आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज खेले जाने वाली है। इससे पहले बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 5 टी20 मैच की सीरीज को 3- 2 से हार कर आयरलैंड पहुंची है।

लेकिन ख़ास बात है कि इस टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लीड कर रहे है। वहीं अब इंडिया वर्सेज़ आयरलैंड की टी20 सीरीज पहला टी20 मैच आज शुक्रवार 18 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा तो चलिये जानते है भारत बनाम आयरलैंड का पहला टी20 मैच कितने बजे चालू होगा 2023 (ind vs ire pahla t20 match kitne baje chalu hoga 2023)

इंडिया बनाम आयरलैंड पहला टी20 मैच किस स्टेडियम में होगा 2023

भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर है तो टी20 सीरीज के सभी मैच आयरलैंड में ही होने वाले है। भारत vs आयरलैंड पहला टी20 मैच डबलिन (Dublin) के मालहाइड क्रिकेट स्टेडियम (Malahide Cricket stadium) ग्राउंड पर खेला जायेगा।

द विलेज डबलिन, मालाहाइड क्रिकेट क्लब पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | THE VILLAGE DUBLIN, MALAHIDE CRICKET CLUB PITCH REPORT IN HINDI

भारत वर्सेस आयरलैंड का पहला टी20 मैच कितने बजे से है 2023 | Ind vs ire pahla t20 match kitne baje se hai 2023

जैसा कि उपर बताया गया, इन दिनों टीम इंडिया आयरलैंड में है जहां भारत बनाम आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेले जाने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे है। इसकी वजह से एशिया कप 2023, जो इसी महीने की 31 तारीख से शुरु होने वाला है।

बहरहाल जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में युवा टीम इंडिया जिसमे आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी शामिल है अब आयरलैंड के ख़िलाफ़ अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आएंगे। वहीं भारत व आयरलैंड टी20 सीरीज का पहला व शुरुआती मैच आज शुक्रवार 18 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब में होना है बात करें ind vs ire 1st t20 match कितने बजे से है तो ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा।

Ind vs Ire 1st t20 date & time – 18 Aug, 7.30 PM

इंडिया आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | IND VS IRE KA MATCH KIS CHANNEL PAR AAYEGA

भारत-आयरलैंड पहला टी20 मैच का टॉस कितने बजे होगा 2023 | ind vs Ire 1st t20 match toss kitne baje hoga

भारत बनाम आयरलैंड पहला टी20 मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस आधे घण्टे पहले यानी रात 7:00 बजे होगा।

भारत वर्सेज़ आयरलैंड का टी20 मैच किस चैनल पर आयेगा 2023 | India vs Ireland t20 match kis channel par aayega

भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज 2023 के live broadcasting and streaming के अधिकार वायकॉम 18 (Viacom 18) के पास है। आप भारत-आयरलैंड का पहला टी20 मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल पर देख सकते है। और यदि आप ये मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आप फैनकोड (Fancode) व जीओ सिनेमा (Jio Cinema) पर देख सकते है।

बता दें कि टीवी के स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल और जिओ सिनेमा पर यह मैच आप फ्री में देख सकते है जबकि Fancode ऐप पर यह मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

TV चैनल  स्पोर्ट्स 18 (Sports 18)
mobile ऑनलाइन जिओ सिनेमा, Fan Code App
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम टी20 2023 | india team squad for ireland tour 2023

भारतीय टीम – संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम् दुबे, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

भारत के खिलाफ आयरलैंड टी20 वनडे 2023 | ireland team against india t20 2023

आयरलैंड टीम – लोर्कन टकर (विकेटकीपर), पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​थियो वैन वोर्कोम, फिओन हैंड, रॉस अडायर।

भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | IND VS IRE 1ST T20I PITCH REPORT IN HINDI

Conclusion –

आशा करते है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चला होगा कि भारत वर्सेस आयरलैंड का पहला टी20 मैच कितने बजे से है 2023 (India vs ireland 1st t20 match kitne baje se hai 2023).अंत में एक बार फिरसे बता दें कि Ind vs ire 1st t20 match भारत के समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment