इंडिया वर्सेस आयरलैंड दूसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs ireland 2nd t20 match highlights 2023) :- भारतीय क्रिकेट टीम का आयरलैंड दौरा शुरु हो गया है। जहां भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त शुक्रवार को खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 2 रनो से अपने नाम किया था।
वहीं अब इंडिया वर्सेस आयरलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में खेला गया। जिसे भारतीय टीम ने 33 रन से जीत कर 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। ऐसे में आइये जानते है भारत बनाम आयरलैंड दूसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs ireland dusra t20 match highlights 2023) के बारे में।
इंडिया वर्सेस आयरलैंड दूसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 | india vs ireland 2nd t20 match highlights 2023
दूसरा T20 | इंडिया vs आयरलैंड |
तारीख | 20 अगस्त, दिन- रविवार |
समय | रात 7:30 बजे |
मैदान | मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम, डबलिन |
मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम अपने आयरलैंड दौरे पर है, जहां भारत vs आयरलैंड टी20 सीरीज खेली जा रही है। 3 मैचों की इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मैच में आयरलैंड टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
विजेता – भारत (33 रन से)
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाये। जिसके ज़वाब में मेजबान आयरलैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 ही बना पाई। जिस वजह से भारतीय टीम को 33 रनो से जीत मिल गई। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने इस सीरीज को जीत लिया है और 2-0 क अजय बढ़त बना ली है। ऐसे में किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया आइये जानते है भारत-आयरलैंड दूसरे टी20 मैच की हाईलाइट के ज़रिये-
इंडिया वर्सेस आयरलैंड दूसरा टी20 मैच टॉस कौन जीता 2023 | ind vs ire 2nd t20 match toss kaun jita
रविवार को खेले गए इस दूसरे मैच में आयरलैंड टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग और टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह थे। दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस आयरलैंड टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी।
इंडिया ने बनाये 5 विकेट पर 185 रन
डबलिन के इस मैदान पर पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने 17 में से 09 बार जीत हासिल की है, इस वजह से आयरलैंड टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय टीम ने आयरलैंड के इस फैसले को गलत साबित किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन 29 रनो पर भारत का पहला विकेट गिरा, सलामी यशसवी जायसवाल दूसरे मैच में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 18 रन पर आउट हुए।
इसके बाद तीसरे नंबर पर आये तिलक वर्मा भी फ्लॉप रहे और दूसरी गेंद पर 1 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद चौथे नंबर पर आये विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ भारत की पारी को संभाला और आगे बढ़ाया। संजू 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद आये रिंकू सिंह ने मैच में समां बांध दिया। गायकवाड़ के 43 गेंदों में 58 रन पर आउट होने के बाद रिंकू ने भारत को मजबूत स्तिथि में डाला।
रिंकू सिंह ने शिवम् दुबे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। जिसमे रिंकू सिंह 38 रन बना कर आउट हुए तो दुबे अंत तक 16 गेंदों में 22 रन बना कर नाबाद रहे। दोनों ने मिलकर आख़िरी के 2 ओवर में 40 से भी ज़्यादा रन बनाये और टीम इंडिया का स्कोर 185 तक पहुंचाया।
आयरलैंड ने 8 विकेट पर बनाये 152 रन, भारत ने 33 रनो से जीता मैच
इंडिया ने आयरलैंड को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड टीम ने ख़राब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान पॉल स्टर्लिंग इस मैच में भी नहीं चले और 0 रन पर आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आये विकेटकीपर बल्लेबाज़ लोर्कन टकर भी बिना खाता खोले आउट हुए।
चौथा विकेट हैरी टेक्टर के रूप में गिरा वह 7 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। कर्टिस कैम्फर ने धीमे बल्लेबाज़ी कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकीन इनकी गाडी 18 रन पर समापत हुई। लगातार विकेट गिरने के बावजूद आयरलैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू बालबर्नी ने खूंटा गाड़ बल्लेबाज़ी की, लेकिन 51 गेंदों में 72 रन पर इनकी पारी पर भी विराम लगा, और भारत की जीत तय हुई।
भारत की तरफ़ से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी और अपने 4 ओवर में 1 मेडेन के साथ 15 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए तो अर्शदीप सिंह को 1 सफलता मिली।
इंडिया वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच हाईलाइट 2023
Ind vs ire 2nd t20 man of the match 2023
बात करें भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारत के युवा स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh), जिन्होंने इस मैच में 21 गेंदों में 3 छक्के और 2 की मदद से ताबड़तोड़ 38 रन बनाये। इस दौरान रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 180.95 का रहा।
भारत की पारी में 18 ओवर तक 140 रन थे लेकिन 20 ओवर में भारत की पारी 180+ पहुंची इसमें रिंकू का बहुत बड़ा हांथ था। आख़िरी के दो ओवर में भारत ने 40+ रन बनाये। इसी शानदार तूफानी बल्लेबाज़ी की वजह से रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत vs आयरलैंड T20 सीरीज –
दिनांक | मैच | वन्यू | समय |
23 अगस्त | तीसरा टी-20 | द विलेज, डबलिन | 7:30 PM IST |
भारत बनाम आयरलैंड टी20 मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | ind vs ire ka t20 match kis channel par aa raha hai
इंडिया वर्सेस आयरलैंड टी20 सीरीज 2023 के live broadcasting and streaming के सभी अधिकार वायकॉम 18 (Viacom 18) नेटवर्क के हांथो में है। इसका मतलब हुआ कि भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज के सभी मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल परदिखाए जा रहे है। और ऑनलाइन की बात करें तो यह मैच आप अपने मोबाइल फ़ोन फैनकोड (Fancode) या जीओ सिनेमा (Jio Cinema) ऐप इनस्टॉल कर के देख सकते है।
TV चैनल | स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) |
mobile ऑनलाइन | जिओ सिनेमा, Fan Code App |
सवाल-जवाब(FAQ) –
Ind vs ire – कल का मैच कौन जीता 2023 | kal ka match kon jeeta tha 2023 | cal ka match kaun jita
Ind vs ire – कल का मैच भारतीय टीम ने 33 रनो से जीता। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2- 0 की अजय बढ़त बना ली है।
इंडिया वर्सेस आयरलैंड का दूसरा टी20 मैच कौन जीता 2023 | india vs ireland 2nd t20 match kaun jita
इंडिया वर्सेस आयरलैंड का दूसरा टी20 भारतीय टीम ने 33 रनो से जीता, और सीरीज को भी 2-0 से जीत लिया है।
सारांश –
इस लेख के जरिये आपको भारत वर्सेस आयरलैंड दूसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs ireland 2nd t20 match highlights 2023), की पूरी जानकारी दी गई है। अंत में फिरसे दोहरा दें कि भारत व आयरलैंड दूसरा टी20 मैच भारत ने 33 रनो से जीत लिया है।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।