भारत वर्सेस आयरलैंड दूसरा T20 मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे 2023 | India vs Ireland 2nd t20 match kaun kaun khiladi khelega

भारत वर्सेस आयरलैंड दूसरा टी20 में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (india vs ireland 2nd t20 match mein kaun kaun khiladi khelega) – वेस्टइंडीज का दौरा ख़त्म करने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड पहुँच गई है। जहां भारत व आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।

भारत व आयरलैंड के बीच इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को डबलिन में खेला गया। जिसे भारतीय टीम ने 2 रन से अपने नाम किया। वहीं अब सीरीज का दूसरा व महत्त्वपूर्ण मैच 20 अगस्त रविवार को खेला जाना है तो चलिये जानते है कैसी होगी भारत बनाम आयरलैंड दूसरा टी20 मैच की प्लेइंग 11 (india vs Ireland 2nd t20 match playing 11).

भारत वर्सेस आयरलैंड दूसरा टी20 में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | india vs ireland 2nd t20 match mein kaun kaun khiladi khelega 2023

जैसा कि ऊपर बताया गया भारत का आयरलैंड दौरा शुरू हो चूका है। दोनों टीमों के बीच 3 मैच की इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला गया। जिसमे टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड की टीम ने भारत को 140 रन का टारगेट दिया। जिसका पीछा टीम इंडिया 47 रन बना कर बल्लेबाज़ी कर रही थी।

लेकिन बारिश की वजह से मैच को यहीं घोषित कर दिया गया। भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से मैच जीत लिया। अब टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दूसरा मैच रविवार को डबलिन के द विलेज ग्राउंड में होगा। यह मैच भारतीय टीम जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। लेकिन आयरलैंड टीम भी भी कड़ी टक्कर देने की फ़िराक़ में है। ऐसे में दोनों ही टीमें मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरने वाली है। तो आइये जानते है कैसी होगी भारत-आयरलैंड दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग 11-

इंडिया वर्सेस आयरलैंड दूसरा T20 मैच कब है 2023

भारत वर्सेस आयरलैंड दूसरा मैच का समय और मैदान –

दूसरा T20 इंडिया vs आयरलैंड
तारीख 20 अगस्त, दिन- रविवार
समय रात 7:30 बजे
मैदान मालाहाइड क्रिकेट क्लब स्टेडियम, डबलिन

भारत वर्सेज़ आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड टी20 | ind vs ire head to head in t20

भारत व आयरलैंड के बीच खेले गए अब तक के टी20 रिकॉर्ड को देखें तो अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ़ 06 मैच खेले गए जिसमें से ये सभी मैच भारत ने जीते जबकि आयरलैंड भारत के खिलाफ अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है। Ind vs ire head to head record के मुताबिक भारतीय टीम आयरलैंड पर काफी ज़्यादा भारी दिख रही है।

कुल T20 मैच 06
इंडिया की जीत 06
आयरलैंड की जीत 00

भारत के रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को मिलेगा दोबारा मौका

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। क्योंकि अगस्त के महीने में ही एशिया कप 2023 का आयोजन होना है, ऐसे में टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है।

ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका दिया गया था। जिसमे प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाज़ी कि लेकिन रिंकू की बल्लेबाज़ी नहीं आई, ऐस में रिंकू सिंह को फिरसे मौका मिलेगा। साथ ही ऑल राउंडर शिवम दुबे ने भी टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी की है।

इंडिया आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | IND VS IRE KA MATCH KIS CHANNEL PAR AAYEGA

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11 | india team playing 11

भारत प्लेइंग 11 – रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

आयरलैंड टीम संभावित प्लेइंग 11 | Ireland team playing 11

आयरलैंड प्लेइंग 11 – पॉपॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

भारत vs आयरलैंड T20 सीरीज –

इंडिया vs आयरलैंड कुल 3 मैच  मैदान
पहला T20 मैच 18 अगस्त (शुक्रवार) डबलिन
दूसरा T20 मैच 20 अगस्त (रविवार) डबलिन
तीसरा T20 मैच 23 अगस्त (बुधवार) डबलिन

इस सीरीज का दूसरा मैच भी अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो सीरीज यही सील हो जाएगी। लेकिन अगर दूसरा टी20 मैच मेजबान आयरलैंड जीत जाती है तो सीरीज का तीसरा और आख़िरी मैच जो 23 अगस्त को खेला जाने वाला है, वह काफ़ी ज़्यादा रोमांचक बन जायेगा।

द विलेज डबलिन, मालाहाइड क्रिकेट क्लब पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | THE VILLAGE DUBLIN, MALAHIDE CRICKET CLUB PITCH REPORT IN HINDI

सारांश –

रविवार 20 अगस्त को भारत vs आयरलैंड टी20 सीरीज 2023 का दूसरा मैच डबलिन के द विलेज मालहाइड क्रिकेट स्टेडियम में होना है और इस आर्टिकल में आपको भारत वर्सेस आयरलैंड दूसरा टी20 में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (ind vs ire 2nd t20 mein kaun kaun khiladi khelega) की जानकारी दी गई है|

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment