इंडिया वर्सेस आयरलैंड तीसरा टी20 मैच हाईलाइट 2023 | IND VS IRE 3RD T20 MATCH HIGHLIGHTS

इंडिया वर्सेस आयरलैंड तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs ireland 3rd t20 match highlights 2023) :- भारतीय क्रिकेट टीम का आयरलैंड दौरा अब ख़त्म हो गया है। जिसमे इंडिया की टीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 3 मैच की टी20 सीरीज खेली। इस सीरीज का पहला मैच और दूसरा मैच भारतीय टीम ने जीत कर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली थी।

इसके बाद इंडिया वर्सेस आयरलैंड टी20 सीरीज का तीसरा मैच 23 अगस्त बुधवार को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाने वाला था। लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया, इसका मतलब भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। ऐसे में आइये जानते है भारत बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs ireland teesra t20 match highlights 2023) के बारे में।

इंडिया वर्सेस आयरलैंड तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 | india vs ireland 3rd t20 match highlights 2023

18 अगस्त से 23 अगस्त तक भारतीय टीम ने आयरलैंड का दौरे किया, जहां भारत vs आयरलैंड टी20 सीरीज खेली गई। 3 मैचों की इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में बुधवार को खेला जाने वाला था। लेकिन बारिश की वजह से मैच को बिना 1 भी गेंद डाले रद्द कर दिया गया।

इंडिया बनाम आयरलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला था। लेकिन बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई, इसके बाद रात 10:30 बजे तक अंपायर्स ने बारिश रुकने का इंतज़ार किया, बारिश हलकी सी रुकी ज़रूर थी लेकिन मैदान गीला होने की वजह से और 3:30 घंटे निकल जाने की वजह से अंपायर्स ने मैच को रद्द कर दिया। इसके बाद अब भारत बनाम आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-0 से जीत लिया।

Ind vs ire t20 man of the series 2023

बात करें भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेले गए टी20 मैच में मैन ऑफ द सीरीज कौन बना तो इस सीरीज के हीरो रहे भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने इस सीरीज में खेले गए दोनों मैच में शानदार गेंदबाज़ी की। इस सीरीज में बुमराह ने कुल 4 विकेट अपने नाम किये। सीरीज के पहले मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

वही इस सीरीज के दूसरे मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 1 मेडेन के साथ 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। बता दें कि बुमराह ने इस सीरीज से लगभग 11 महीने बाद अंतरष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है, और इसी शानदार वापसी गेंदबाज़ी की वजह से जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इंडिया वर्सेस आयरलैंड दूसरा टी20 मैच हाईलाइट 2023 | IND VS IRE 2ND T20 MATCH HIGHLIGHTS

भारत vs आयरलैंड T20 सीरीज –

दिनांक मैच वन्यू समय
18 अगस्त पहला टी-20 द विलेज, डबलिन  7:30 PM IST
20 अगस्त दूसरा टी-20 द विलेज, डबलिन  7:30 PM IST
23 अगस्त तीसरा टी-20 द विलेज, डबलिन  7:30 PM IST

इंडिया बनाम आयरलैंड टी20 मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | ind vs ire ka t20 match kis channel par aa raha hai

इंडिया वर्सेस आयरलैंड टी20 सीरीज 2023 के live broadcasting and streaming के सभी अधिकार वायकॉम 18 (Viacom 18) नेटवर्क के पास मौजूद है। यानि भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज के सभी मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल पर लाइव दिखाए जा रहे है। ऑनलाइन मोबाइल की बात करें तो यह मैच आप अपने मोबाइल फ़ोन फैनकोड (Fancode) या जीओ सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर देख सकते है।

सवाल-जवाब(FAQ) –

Ind vs ire – कल का मैच कौन जीता 2023 | kal ka match kon jeeta tha 2023 | cal ka match kaun jita

Ind vs ire – कल का मैच किसी ने नहीं जीता, क्योकि भारत बनाम आयरलैंड का तीसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने के बाद 3 मैच की टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-0 से जीत लिया।

इंडिया वर्सेस आयरलैंड का तीसरा टी20 मैच कौन जीता 2023 | india vs ireland 3rd t20 match kaun jita

इंडिया वर्सेस आयरलैंड का तीसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया, इसका मतलब तीसरा मैच किसी भी टीम ने नहीं जीता। बात करें सीरीज की तो 3 मैच की टी20 सीरीज में इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया।

इंडिया वर्सेस आयरलैंड का तीसरा T20 मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | India vs Ireland teesra T20 match kis channel per aaega

सारांश –

इस लेख के जरिये आपको इंडिया वर्सेस आयरलैंड तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs ireland 3rd t20 match highlights 2023), की पूरी जानकारी दी गई है। अंत में फिरसे दोहरा दें कि भारत व आयरलैंड तीसरा टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, और 3 मैच की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से जीत लिया।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment