इंडिया आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | IND VS IRE KA MATCH KIS CHANNEL PAR AAYEGA

इंडिया आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 (india vs ireland ka match kis channel par aayega 2023) – भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा बीते दिनों समाप्त हो गया है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज तो जीती लेकिन अंत में पांच टी20 मैच की सीरीज में 3-2 से हार गई।

वहीं अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज से सीधा आयरलैंड पहुंच चुकी है, जहां भारत बनाम आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेले जाने वाली है। बता दें कि इंडिया वर्सेज़ आयरलैंड टी20 2023 का आग़ाज़ 18 अगस्त शुक्रवार से हो जायेगा। ऐसे में आइये जानते है इंडिया आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आयेगा 2023 (ind vs ire ka match kis channel per aaega 2023).

इंडिया आयरलैंड 2023 | india vs ireland 2023

जैसा कि ऊपर बताया गया हाल ही में इंडिया का वेस्टइंडीज ख़त्म हुआ है, जिसमे टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज़ से हार गई। सीरीज के पहले 2 मैच वेस्टइंडीज ने जीते थे जबकि बाद के दोनों मैच में टीम इंडिया ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते। लेकिन अंत में सीरीज का पांचवां और आख़िरी फ़ाइनल मैच वेस्टइंडीज के हांथो हार गई। जिससे वेस्टइंडीज़ ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर लिया।




वहीं अब भारत व आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज खेले जाने वाली है। इंडिया वर्सेज़ आयरलैंड के बीच यह 3 मैच की टी20 सीरीज 18 अगस्त से 23 अगस्त तक खेली जाएगी। जिसके तीनो ही मैच आयरलैंड के द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब में होंगे। बता दें कि इस सीरीज पर टीम इंडिया की कप्तानी स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह करेंगे। बुमराह लगभग 1 साल बाद चोट के बाद वापसी कर रहे है।

विवरण जानकारी
टूर्नामेंट इंडिया वर्सेज़ आयरलैंड 2023
टीमें इंडिया और आयरलैंड
तारीख 18 अगस्त 2023 – 23 अगस्त 2023
मैच 3 टी20 मैच
कप्तान जसप्रीत बुमराह (इंडिया) और पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
मैच का समय शाम 7:30 बजे
मैच का स्टेडियम द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब

इंडिया आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | india vs ireland ka match kis channel par aayega 2023

india vs ireland ka t20 match kis channel par aayega 2023 – इंडिया और आयरलैंड की सीरीज में कुल 3 टी20 मैच खेले जायेंगे, जिसमें पहला टी20 मैच 18 अगस्त 2023, शुक्रवार को द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब में खेला जायेगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त 2023, रविवार को और तीसरा टी20 मैच 23 अगस्त 2023, बुधवार को इसी मैदान यानी द विलेज, डबलिन में खेला जायेगा। वहीं तीनों ही टी20 मैच शाम को 7:30 बजे से चालू होंगे।




इंडिया आयरलैंड का टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2023 –अब बात करें इंडिया और आयरलैंड टी20 मैच की लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें तो बता दें कि Ind vs ire t20 Series 2023 live broadcast टीवी और डिजिटल अधिकार भारत में वायकॉम 18 (Viacom 18) नेटवर्क को दिए गए है। ऐसे में भारत में आपको इंडिया-आयरलैंड का टी20 मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल पर ही देखने को मिलेगा।

इंडिया आयरलैंड का टी20 मैच किस ऐप पर आएगा – वही इसके अलावा ओटीटी या ऑनलाइन अपने मोबाइल पर मैच को लाइव दिखाने के लिए आपको जिओ सिनेमा का ऐप इनस्टॉल करना पड़ेगा।

इंडिया आयरलैंड का मैच लाइव कैसे देखे फ्री में 2023 | IND Vs IRE Ka T20 Match Free Mein Kaise Dekhe Live – बता दें कि Jio Cinema App पर आपको फ़्री में लाइव मैच देखने को मिलेगा, वहीं इंडिया आयरलैंड का मैच Fan Code App पर भी लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा, लेकिन इस ऐप पर आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

TV चैनल  स्पोर्ट्स 18 (Sports 18)
mobile ऑनलाइन जिओ सिनेमा, Fan Code App

स्पोर्ट्स 18 चैनल टीवी चैनल क्रमांक – India Ireland 2023 Live Telecast Channel:

प्रसारण चैनल नंबर
टाटा स्काई 488,  HD – 487
एयरटेल डिजिटल टीवी 293, HD – 487
डिश टीवी 644, HD – 643
विडियोकॉन D2H HD- 666
रिलाइंस डिजिटल टीवी Sports 18 Khel – 25
सन डायरेक्ट टीवी 505, HD – 983 

स्पोर्ट्स 18 चैनल टाटा स्काई में 488 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 293 नंबर पर, डिश टीवी और विडियोकॉन D2H में भी 644 नंबर पर आएगा।

भारत वर्सेस आयरलैंड पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | IND VS IRE 1ST T20I PITCH REPORT IN HINDI

भारत vs आयरलैंड T20 सीरीज – IND Vs IRE Match Schedule




दिनांक मैच वन्यू समय
18 अगस्त पहला टी-20 द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब 7:30 PM IST
20 अगस्त दूसरा टी-20 द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब 7:30 PM IST
23 अगस्त तीसरा टी-20 द विलेज, डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब 7:30 PM IST

FAQs – सवाल ज़वाब

आयरलैंड इंडिया मैच कौन से चैनल पर आएगा?

India vs Ireland match kaunse Channel Par Aayega 2023 – इंडिया आयरलैंड मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर आएगा। बता दें कि इंडिया और आयरलैंड के मैच को दिखाने के लिए टीवी और डिजिटल अधिकार वायकॉम 18 नेटवर्क को दिए गए है। इस वजह से भारत में इंडिया आयरलैंड के सभी मैच टीवी पर स्पोर्ट्स18 चैनल पर दिखाए जायेंगे। वही अगर यह मैच मोबाइल पर देखना है तो आप जिओ सिनेमा पर लाइव मैच देख सकते हैं।

इंडिया और आयरलैंड का मैच कैसे देखें?

India vs Ireland match kaise dekhe- इंडिया और आयरलैंड का मैच देखने के लिए टीवी पर आपको स्पोर्ट्स18 चैनल लगाना होगा। और यह स्पोर्ट्स 18 चैनल आपको टाटा स्काई में 453 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 298 नंबर पर, डिश टीवी और विडियोकॉन D2H में भी 435 नंबर पर मिलेगा।

इंडिया और आयरलैंड के कितने t20 मैच है?

इंडिया और आयरलैंड के बीच कुल 3 t20 मैच है, जो 18 अगस्त से लेकर 23 अगस्त 2023 तक आयरलैंड की ज़मीन पर खेले जायेंगे।

द विलेज डबलिन, मालाहाइड क्रिकेट क्लब पिच रिपोर्ट इन हिंदी 2023 | THE VILLAGE DUBLIN, MALAHIDE CRICKET CLUB PITCH REPORT IN HINDI

सारांश –

इस लेख से आपको पता चला कि इंडिया आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 (india vs ireland ka match kis channel par aayega 2023) – अंत में आपको एक बार फिरसे बता दें कि यह मैच आपको टीवी पर स्पोर्ट्स 18 व ऑनलाइन जिओ सिनेमा या फेनकोड ऐप पर देखने को मिलेगा।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment