भारत वर्सेस पाकिस्तान का वनडे मैच कितने बजे से चालू है एशिया कप 2023 | INDIA VS PAKISTAN KA MATCH KITNE BAJE SE CHALU HAI ASIA CUP

भारत वर्सेस पाकिस्तान का मैच कितने बजे से चालू है एशिया कप 2023 (India vs pakistan ka match kitne baje se chalu hai asia cup 2023) – इन दिनों पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े इस क्रिकेट टूर्नामनेट में ग्रुप स्टेज ख़त्म हो चूका है। सुपर 4 के मुक़ाबले शुरु हो चुके है।

एशिया कप 2023 में सुपर 4 का पहला मैच खेला जा चूका है, अब दूसरा मैच श्रीलंका और बंगलदेश के बीच 09 सितंबर शनिवार को खेला जायेगा। जबकि तीरस मैच रविवार को भारत व प्पकिस्तान के बीच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जायेगा तो चलिये जानते है भारत और पाकिस्तान का वनडे मैच कितने बजे स्टार्ट होगा एशिया कप 2023 (ind vs pak ka oneday match kitne baje start hoga asia cup 2023)

इंडिया और पाकिस्तान का वनडे मैच किस स्टेडियम में होगा एशिया कप 2023

मैच इंडिया vs पाकिस्तान
तारीख 10 सितम्बर, रविवार
समय दोपहर 3:00 बजे
मैदान आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

भारत व पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला के श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में खेला जायेगा।

भारत वर्सेज़ पाकिस्तान का मैच कितने बजे से चालू है एशिया कप 2023 | india vs pakistan ka match kitne baje se chalu hai asia cup 2023

जैसा कि ऊपर बताया गया मौजूदा वक़्त में एशिया की टॉप 6 टीमों के बीच एशिया कप 2023 जारी है। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था, जिससे दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमों ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसमें भारत, पाकिस्तान, बंगलदेश और श्रीलंका शामिल है। अब रविवार 10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर 4 का तीसरा मैच भारत व पाकिस्तान के बीच होगा।

आपको बता दे ये भारत का इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरा मुकाबला है इससे पहला भारत बनाम पाकिस्तान पहला मुक़ाबला 02 सितंबर को खेला गया था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। बात करें ind vs pak odi match कितने बजे से है तो ये मैच भारत के समय अनुसार दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा।

ASIA CUP 2023 POINT TABLE – सुपर 4 में भारत के बाद पंहुचा श्रीलंका, देखें बाकी टीमों का हाल

India vs pakistan asia cup 2023 –

Date – 10 september 2023
Time – 3.00 P.M

भारत vs पाकिस्तान वनडे मैच का टॉस कितने बजे है एशिया कप 2023 | ind vs PAK ODI match toss kitne baje hai ASIA CUP 2023

भारत बनाम पाकिस्तान वनडे मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 30 मिनट पहले यानी दोपहर 2:30 बजे होगा।

इंडिया-पाकिस्तान का मैच किस चैनल पर आयेगा एशिया कप 2023 | India vs pakistan ka match kis channel par aayega asia cup 2023

वनडे एशिया कप 2023 के सभी ब्राडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को दिए गए है। ऐसे में आपको भारत बनाम पाकिस्तान का ये मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल (star sports) पर हिंदी, इंग्लिश व तमिल जैसी कई अन्य भाषाओं में देखने को मिलेगा।

इसके अलावा अगर आप इस मैच को ऑनलाइन मोबाइल पर देखना चाहते है तो इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार डिज्नी प्लस हॉटस्टार को दिए गए है, इसका मतलब आपको यह मैच ऑनलाइन देखने के लिए डिज़्नी हॉटस्टार का ऐप्प इनस्टॉल करना होगा। बता दें कि डिज़्नी+ हॉटस्टार पुरे एशिया कप 2023 को फ़्री में दिखा रहा है।

TV चैनल  स्टार स्पोर्ट नेटवर्क
mobile ऑनलाइन डिस्नी+हॉटस्टार
एशिया कप 2023 भारतीय टीम | India team squad for asia cup 2023

रोहित शर्मा (कप्तान),हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

एशिया कप 2023 पाकिस्तान टीम | Pakistan team squad for asia cup 2023

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, सऊद शकील, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर

ASIA CUP 2023 KA FINAL KAB HAI | एशिया कप 2023 का फाइनल कब है

Conclusion –

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेस पाकिस्तान का मैच कितने बजे से चालु है एशिया कप 2023 (India vs pakistan ka match kitne baje se chalu hai asia cup 2023). Ind vs pak oneday match भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment