इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs west indies 4th t20 match highlights 2023) :- भारतीय क्रिकेट टीम अपने वेस्टइंडीज़ दौरे के आख़िरी पड़ाव पर आ गई है। 1-0 से टेस्ट सीरीज और 2-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस टी20 सीरीज की शुरुआती दोनों मुकाबले वेस्टइंडीज के नाम रहे थे।
लेकिन तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं अब 12 अगस्त शनिवार को भारत वर्सेस वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का चौथा व महत्वपूर्ण मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया। जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। ऐसे में आइये जानते है कैसी रही भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs west indies chautha t20 match highlights 2023).
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 | india vs west indies 4th t20 match highlights 2023
चौथा T20 | इंडिया vs वेस्टइंडीज |
तारीख | 12 अगस्त, दिन- शनिवार |
समय | रात 8:00 बजे |
मैदान | सेन्ट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा |
जैसा कि ऊपर बताया गया इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां भारत vs वेस्टइंडीज टी20 सीरीज खेली जा रही है। 5 मैचों की इस सीरीज का पहला टी20 मैच वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जबकि दूसरा टी20 मैच वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली थी।
विजेता – भारत (9 विकेट से)
लेकिन भारत ने वापसी की और तीसरा टी20 मैच 7 विकेट से जीत कर अपनी उम्मीद को क़ायम रखा। वहीं दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है, तो चलिये जानते है कैसी रही भारत-वेस्टइंडीज चौथे टी20 मैच की हाईलाइट-
ALSO READ : भारत और वेस्टइंडीज का आज का मैच 2023 | आज का मैच इंडिया
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच टॉस कौन जीता 2023 | ind vs wi 4th t20 match toss kaun jita
शनिवार को खेले गए इस चौथे मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल और भारतीय टीम के कप्तान के हार्दिक पांड्या थे। दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस वेस्टइंडीज टीम ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी।
वेस्टइंडीज ने बनाये 8 विकेट पर 178 रन
फ़्लोरिडा के इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 13 में से 11 बार जीत हासिल हुई थी। इस वजह से वेस्टइंडीज़ टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इस फ़्लैट पिच पर बड़ा स्कोर बनाने के चक्कर मे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की। लेकिन पॉवरप्ले के बाद लगातार विकेट गवांने से वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना पाई।
वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाज शिम्रोन हेटमायर ने सबसे ज़्यादा 61 रन और शाइ होप ने 45 रन बनाये। इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ पिच पर टिक नहीं सका। जिस वजह से पॉवरप्ले में 55 रन जोडने के बावजूद वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ़ 178 रन तक ही पहुंच पाई। भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाये। इनके अलावा एक एक विकेट अक्षर पटेल, चहल और मुकेश कुमार ने लिया।
भारत ने 9 विकेट से जीता मैच
वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही दमदार रही। युवा सलामी बल्लेबाज़ यशश्वी जैसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रनो की साझेदारी निभाई। जिस तरह से दोनों ही युवा बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे अगर टारगेट 200 का रहता तो वह भी आराम से हासिल कर लेते।
इसके साथ दोनों ही बल्लेबाज़ अपने शतक से चुके हालाकिं अपने टी20 फॉर्मेट का दूसरा मैच खेल रहे जायसवाल 51 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौको की मदद से 84 रन पर अंत तक नाबाद रहे। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल 47 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 77 रन बना कर आउट हुए।
इसके बाद नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव की जगह तिलक वर्मा को भेजा गया, जिन्होंने 5 गेंदों में 7 रन बना कर मैच ख़त्म किया।वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ इस मैच में पूरी तरह से फ़्लॉप दिखे, हालाकिं अंत में रोमारियो शेफर्ड को गिल का विकेट मिला। इसके अलावा कोई भी विंडीज़ गेंदबाज़ नहीं चल पाया।
Ind vs wi 4th t20 man of the match 2023
बात करें भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), जिन्होंने इस मैच में 51 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। यशस्वी जयसवाल ने अपनी इस पारी में 11 चौके व 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। सबसे पहले गेंदबाज़ी में अच्छा करने के बाद अब पूरी ज़िम्मेदारी भारतीय बल्लेबाज़ों पर आ गई।
वहीं पिछले मैच में सलामी जोड़ी फ़्लॉप होने के बाद इस चौथे मैच में भारत की सलामी जोड़ी यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी की, और मैच को एक तरफ़ा बना दिया। नतीजा रहा कि भारत ने 3 ओवर रहते ही 17वें ओवर में ही मैच 9 विकेट से जीत लिया। यशस्वी जयसवाल के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से युवा खिलाड़ी को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत vs वेस्टइंडीज T20 सीरीज –
तारीख | समय | मैदान |
12 अगस्त | रात 8:00 बजे | सेंट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा |
13 अगस्त | रात 8:00 बजे | सेंट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा |
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का टी20 मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | ind vs wi ka t20 match kis channel par aa raha hai
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2023 के live broadcasting and streaming के सभी अधिकार डी डी स्पोर्ट्स नेटवर्क को दिए गए है। जिस वजह से भारत-वेस्टइंडीज का चौथा और पांचवां टी20 मैच टीवी पर आप डीडी स्पोर्ट (DD sports) चैनल पर फ्री में देख सकते है। अगर आपको यह मैच अपने मोबाइल फ़ोन पर देखना है तो आप फैनकोड (Fancode) या जीओ सिनेमा (Jio Cinema) एप्प इनस्टॉल कर के फ़्री में आराम से देख सकते है।
चैनल | डीडी स्पोर्ट्स 2.0 चैनल |
ऑनलाइन/ मोबाइल | जिओ सिनेमा ऐप |
सवाल-जवाब(FAQ) –
Ind vs wi – कल का मैच कौन जीता 2023 | kal ka match kon jeeta tha 2023 | cal ka match kaun jita
Ind vs wi – कल का मैच भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता। इस जीत के बाद भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2- 2 से बराबर पर आ गई है।
इंडिया वर्सेज़ वेस्टइंडीज का चौथा टी20 मैच कौन जीता 2023 | india vs west indies 4th t20 match kaun jita
इंडिया वर्सेज़ वेस्टइंडीज का चौथा टी20 भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता।
सारांश –
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको भारत वर्सेस वेस्टइंडीज चौथे टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs west indies 3rd t20 match highlights 2023), की पूरी जानकारी हासिल हो गई होगी। अंत में एक बार फिरसे बता दें कि भारत व वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच में भारत की 9 विकेट से बड़ी जीत हुई।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।