इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच हाईलाइट 2023

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs west indies 5th t20 match highlights 2023) :- भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज़ दौरा एक महीने बाद आख़िरकार ख़त्म हो गया। दौरे की शुरुआत टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के साथ की, जिसे भारत ने 1-0 से जीता। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इसे भी भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। अंत में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली।

इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज़ ने शुरुआती के दोनों मुकाबले जीते। लेकिन इसके बाद के दोनों मुक़ाबले टीम इंडिया ने जीत कर सीरीज को रोमांचक बना दिया। जिस वजह से भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच आख़िरी और पांचवा टी20 मैच निर्णायक मैच बन गया। ऐसे में आइये जानते है कैसी रही भारत बनाम वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs west indies panchwa t20 match highlights 2023).

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 | india vs west indies 5th t20 match highlights 2023

पांचवा T20 इंडिया vs वेस्टइंडीज
तारीख 13 अगस्त, दिन- रविवार
समय रात 8:00 बजे
मैदान सेन्ट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा

भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते महीने की 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज का दौरा किया। जहां टेस्ट व वनडे के बाद भारत vs वेस्टइंडीज टी20 सीरीज खेला गया। 5 टी20 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच को मेजबान वेस्टइंडीज़ ने 4 रनों से और दूसरा टी20 मैच 2 विकेट से जीता था। इसके बाद बाकि के 3 मैचों टीम इंडिया के लिए करो या मरो मैच बना गया। जिसमे भारत ने ज़बरदस्त वापसी की और लगातार दो मैच जीते।

विजेता – वेस्टइंडीज़ (8 विकेट से)

वहीं भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांचवा और फ़ाइनल टी20 मैच रविवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया। जिसे वेस्टइंडीज़ ने 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज़ ने 5 टी20 मैचों की इस सीरीज को भी 3-2 से जीत लिया है। ऐसे में आइये जानते है कैसी रही भारत-वेस्टइंडीज पांचवें टी20 मैच की हाईलाइट-

ALSO READ : “यही फ़र्क होता है कैप्टन और लीडर में”, Hardik ने Tilak को नहीं पूरा करने दिया अर्धशतक, तो फैंस ने धोनी व कोहली का वीडियो शेयर कर लताड़ा

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच टॉस कौन जीता 2023 | ind vs wi 5th t20 match toss kaun jita

रविवार को खेले गए इस पांचवें मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल थे। दोनों कप्तान मैच से आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आये। जिसमे भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाज़ी की।

भारत ने 20 ओवर में बनाये 9 विकेट पर 165 रन

अमेरिका के फ़्लोरिडा स्तिथ इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 14 में से 11 बार जीत मिली थी। इसी आंकड़ें को देखते हुए भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। लेकिन अपनी टीम की फॉर्म को दरकिनार कर आंकड़ों पर ज़्यादा भरोसा दिखाना टीम इंडिया को महंगा पड़ा। दरअसल पहली ओवर से भारत के बल्लेबाजों के विकेट गिरने शुरू हुए जो आख़िरी ओवर तक चले। इसी वजह से भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन से आगे नहीं बढ़ पाई।

भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज़्यादा 61 रन बनाये, सूर्य के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ रन बनाने में नाक़ाम रहा। इस सीरीज के डेब्यूटांट तिलक वर्मा 27 रन पर आउट हुए। वहीं पिछले मैच के हीरो यशस्वी जयसवाल और शुबमान गिल पूरी तरह से फ्लॉप हुए और दोनों सिंगल डिजिट में रन बना कर आउट हुए। अंत में संजू और कप्तान हार्दिक पंड्या से उम्मीद थी लेकिन दोनों 13 और 14 रन बना कर आउट हुए।

वेस्टइंडीज़ के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए, इसके बाद अकील होसेन और जेसन होल्डर को 2-2 विकेट मिला। रोस्टन चेज़ के खाते में सिर्फ़ 1 सफलता हासिल हुई।

वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता मैच

भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ टीम की ने शुरुआत धमाकेदार रही। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स कुछ ख़ास नहीं कर पाए और सिर्फ़ 10 रन बना कर दूसरी ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरण। पूरण ने दूसरे सलामी बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 107 रन की शतकीय साझेदारी निभाई, और टीम इंडिया के जीत के सपने को चकनाचूर कर दिया। इसके बाद बारिश और काले बादल की वजह से मैच में थोड़ी देर का विलम हुआ। लेकिन बारिश से पहले तक वेस्टइंडीज़ टीम ने अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी। बारिश के बाद तिलक वर्मा ने पूरण को ज़रूर 47 रन पर आउट किया। लेकिन दूसरे छोर से किंग ने वेस्टइंडीज़ को 18 वें ओवर में 2 ओवर रहते ही 8 विकेट से जीत दिला दी।

भारत के गेंदबाज़ इस मैच में पूरी तरह से फ़्लॉप रहे। कोई भी गेंदबाज़ मैच विनिंग गेंदबाज़ी नहीं कर पाया। इसकी वजह हार्दिक पंड्या की ख़राब और औसत कप्तानी भी रही। नए गेंद से मुकेश कुमार को गेंदबाज़ी ना देना और पटेल को गेंदबाज़ी में देरी करना हार का कारण बनी। कुल मिला कर एक्सपेरिमेंट के चक्कर में टीम इंडिया ने सीरीज को 3-2 से गवां दिया।

ALSO READ : “अरे भाई टैलेंट भी देख लो”, Prithvi Shaw की इंग्लैंड में डबल सेंचुरी के बाद तस्वीर वायरल, फैंस ने Hairfall के साथ मोटापे का भी उड़ाया मज़ाक

Ind vs wi 5th t20 man of the match 2023

बात करें भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd), जिन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। रोमारियो शेफर्ड ने भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन का विकेट चटकाया जब भारत को इन दोनों की सबसे ज़्यादा ज़रुरत थी।

यही वजह रही कि भारत एक बड़े स्कोर की तरफ़ बढ़ने में नाकाम हुआ और अंत में सिर्फ़ 165 रनो पर ही रह गया। रोमारियो शेफर्ड की इस मैच विनिंग गेंदबाज़ी की वजह से इस खिलाड़ी को इस मैच का मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया।

Ind vs wi 5th t20 man of the series 2023

मैन ऑफ द मैच के बाद मैन ऑफ़ द सीरीज की बात करें इंडिया वर्सेज़ वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस पांच टी20 मैच की सीरीज में वेस्टइंडीज़ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को मैन ऑफ द सीरीज (Nicholas Pooran) चुना गया। पूरन ने इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाज़ी की, और 5 मैच में सबसे ज़्यादा 176 रन बनाये। इसके साथ पूरन ने 11 छक्के भी लगाए।

यही वजह रही कि भारत इस सीरीज में पिछड़ा हुआ बन कर रही। पूरन की इस मैच विनिंग बल्लेबाज़ी की वजह से इस खिलाड़ी को इस टी20 सीरीज का मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।

भारत vs वेस्टइंडीज T20 सीरीज –

तारीख समय मैदान
03 अगस्त रात 8:00 बजे ब्रायन लारा स्टेडियम 
06 अगस्त रात 8:00 बजे प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
08 अगस्त रात 8:00 बजे प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
12 अगस्त रात 8:00 बजे सेंट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा
13 अगस्त रात 8:00 बजे सेंट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का टी20 मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | ind vs wi ka t20 match kis channel par aa raha hai

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2023 के live broadcasting and streaming डी डी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। भारत-वेस्टइंडीज का पांचवां टी20 मैच आपको टीवी पर डीडी स्पोर्ट (DD sports) चैनल पर देखने को मिलेगा। ऑनलाइन मोबाइल पर देखने के लिए आपको फैनकोड (Fancode) या जीओ सिनेमा (Jio Cinema) एप्प पर देखने को मिलेगा।

चैनल  डीडी स्पोर्ट्स 2.0 चैनल
ऑनलाइन/ मोबाइल जिओ सिनेमा ऐप
सवाल-जवाब(FAQ) –

Ind vs wi – कल का मैच कौन जीता 2023 | kal ka match kon jeeta tha 2023 | cal ka match kaun jita

Ind vs wi – कल का मैच वेस्टइंडीज़ टीम ने 8 विकेट से जीता। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज़ टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज को 3- 2 से जीत लिया है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टॉस किसने जीता? | india vs west indies 5th t20 match kaun jita

भारत बनाम वेस्टइंडीज का पांचवां टी20 वेस्टइंडीज़ टीम ने 8 विकेट से जीता।

सारांश –

इस लेख से आपको भारत वर्सेस वेस्टइंडीज पांचवां टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs west indies 3rd t20 match highlights 2023), की सारी अहम जानकारी मिली है। लेख के अंत में फिरसे बताते चलें दें कि भारत व वेस्टइंडीज पांचवां टी20 मैच में वेस्टइंडीज़ ने 8 विकेट से जीत लिया।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment