भारत वर्सेस वेस्टइंडीज का पांचवा टी20 मैच कितने बजे से है 2023

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज का पांचवा टी20 मैच कितने बजे से है 2023 (India vs west indies 5th t20 match kitne baje se hai 2023) – इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरूआती दोनों टी20 मैच वेस्टइंडीज की टीम ने जीत थे। लेकिन बाद के दोनों मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किये। जिससे टी20 सीरीज अब 2- 2 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है।

अब भारत व वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज का आख़िरी और पांचवा टी20 मैच जो जीतेगा वही सीरीज भी जीत जायेगा। ऐसे में यह अंतिम मैच निर्णायक मैच साबित होने वाला है। बता दें कि इंडिया वर्सेज़ वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच आज रविवार 13 अगस्त को फ़्लोरिडा में खेला जाएगा तो चलिये जानते है भारत बनाम वेस्टइंडीज का पांचवा टी20 मैच कितने बजे चालू होगा 2023 (ind vs wi panchwa t20 match kitne baje chalu hoga 2022)

भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज का पांचवा टी20 मैच कितने बजे से है 2023 | Ind vs wi panchwa t20 match kitne baje se hai 2023

जैसा कि ऊपर बताया गया इन दिनों टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ क्रिकेट खेल रही है। सबसे पहले भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज़ को 1-0 से हराया। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 2-1 हराया। और अंत में अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले दोनों मैच मेजबान वेस्टइंडीज टीम ने जीते।

लेकिन इसके बाद के दोनों मैच टीम इंडिया ने जीत कर सीरीज को 2- 2 से रोमांचक बना दिया है। जिसके बाद सीरीज का अंतिम आख़िरी मुकाबला अब निर्णायक मैच बन गया है। ऐसे में भारत व वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पांचवा व अंतिम फ़ाइनल मैच आज रविवार 13 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में होगा। अब बात करें ind vs wi 5th t20 match कितने बजे से है तो ये मैच भारत के समय अनुसार रात 8.00 बजे से शुरू होगा।

पांचवा T20 इंडिया vs वेस्टइंडीज
तारीख 13 अगस्त, दिन- रविवार
समय रात 8:00 बजे
मैदान सेन्ट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा

Ind vs WI 5th t20 match date & time – 13 Aug, 8.00 PM

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच किस स्टेडियम में होगा 2023

भारतीय क्रिकेट टीम वैसे तो वेस्टइंडीज के दौरे पर है, लेकिन 5 टी20 मैच की सीरीज के आख़िरी 2 मैच अमेरिका में खेले जा रहे है। इसकी वजह से अगले साल यानी 2024 में वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप का आजोयन होना। यहां की परस्तिथि से टीम इंडिया अवगत हो जाये इसलिए सीरीज के आख़िरी दोनों मैच अमेरिका में खेले जा रहे है।

बता दें कि भारत vs वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच फ़्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) ग्राउंड पर खेला जायेगा। इससे पहले इस सीरीज का चौथा टी20 मैच भी शनिवार को यहीं खेला गया था।

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज पांचवां T20 मैच कब है 2023

भारत vs वेस्टइंडीज T20 सीरीज –

तारीख समय मैदान
03 अगस्त रात 8:00 बजे ब्रायन लारा स्टेडियम 
06 अगस्त रात 8:00 बजे प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
08 अगस्त रात 8:00 बजे प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
12 अगस्त रात 8:00 बजे सेंट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा
13 अगस्त रात 8:00 बजे सेंट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा

भारत-वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच का टॉस कितने बजे होगा 2023 | ind vs WI 5th t20 match toss kitne baje hoga

भारत बनाम वेस्टइंडीज पांचवा टी20 मैच रात 8 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 30 मिनट पहले यानी रात 7.30 बजे होगा।

भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज टी20 मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | India vs West Indies t20 match kis channel par aa raha hai

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2023 के live broadcasting and streaming के सभी अधिकार डी डी स्पोर्ट्स नेटवर्क को दिए गए है। ऐसे में भारत-वेस्टइंडीज का पांचवा टी20 मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट (DD sports) चैनल पर देखा जा सकता है। और अगर आपको यह मैच फ़ोन में अपने मोबाइल पर देखना है तो आप फैनकोड (Fancode) या जीओ सिनेमा (Jio Cinema) डाउनलोड कर देख सकते है।

बता दें कि टीवी के डीडी स्पोर्ट चैनल पर यह मैच आप फ्री में देख सकते है और जिओ सिम यूजर भी यह मैच जिओ सिनेमा एप्प इनस्टॉल कर फ्री में देख सकते है लेकिन अगर आपको यह मैच Fancode ऐप पर देखना है तो इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

चैनल  डीडी स्पोर्ट्स 2.0 चैनल
ऑनलाइन/ मोबाइल जिओ सिनेमा ऐप, Fancode app

सवाल-जवाब(FAQ) –

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज का पांचवा T20 मैच कौन जीतेगा 2023 | India West Indies ka panchwa T20 match kaun jitega

भारत का T20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकार्ड और हालिया फॉर्म पर नज़र डालें तो भारत का पलड़ा सिर्फ़ अभी नहीं बल्कि हमेशा से भारी रहा है। ऐसे में इस सीरीज को भी देखे तो भारत ने जिस तरह से पिछले दोनों मैच में वापसी की और दोनों मैच में एक तरफ़ा जीत हासिल की, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत वर्सेस वेस्टइंडीज का पांचवा T20 मैच भारत ही जीतेगा।

भविष्यवाणी विजेता – इंडिया

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज हेड टू हेड रिकॉर्ड टी20 | ind vs wi head to head in T20
कुल T20 मैच 29
इंडिया की जीत 19
वेस्टइंडीज की जीत 09
बेनतीजा 01

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का पांचवा T20 मैच कहां हो रहा है 2023 | India West Indies ka panchwa T20 match kaha ho raha hai

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज पांचवां T20 मैच सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम, टर्फ ग्राउंड, लौदेर्हिल, फ्लोरिडा अमेरिका में हो रहा हैं।

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज पांचवा T20 मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे 2023 | India West Indies panchwa T20 match kaun kaun khiladi khelega

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज पांचवा T20 मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (India West Indies panchwa T20 match kaun kaun khiladi khelega) – आइये जानते है कौन कौन से खिलाडियों को मौका मिलेगा-

भारत का प्लेइंग इलेवन –

यशस्वी जायसवाल
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
संजू सैमसन(विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
मुकेश कुमार
युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज का प्लेइंग इलेवन –

ब्रेंडन किंग
काइल मायर्स
जॉनसन चार्ल्स
निकोलस पूरन (कीपर)
शिमरोंन हेटमायर
रोवमन पॉवेल (कप्तान)
रोस्टन चेस
रोमारियो शेपर्ड
अकिल होसैन
अल्ज़ारी जोसेफ
ओबेड मैकॉय

सारांश –

इस आर्टिकल के ज़रिये आपको पता चला कि भारत वर्सेस वेस्टइंडीज का पांचवा टी20 मैच कितने बजे से है 2023 (India vs west indies 5th t20 match kitne baje se hai 2023), अंत में एक बार फिरसे बता दें कि Ind vs wi 5th t20 match भारतीय समय अनुसार रात 8.00 बजे से है

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment