इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज चौथा T20 मैच कब है 2023

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज चौथा T20 मैच कब है 2023 | India West Indies Ka Chautha T20 Match Kab Hai 2023.– मौजूदा वक़्त में भारतीय क्रिकेट टीम अपने वेस्टइंडीज दौरे के अंत में है। भारत व वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई जिसे भारत ने 1-0 से जीता। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई जिसे भी भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। अंत में अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है।

इस टी20 सीरीज के पहले व दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया था। लेकिन तीसरे टी20 मैच में भारत ने ज़बरदस्त वापसी की और 7 विकेट से जीत हासिल की। ऐसे में अब टी20 सीरीज में रोमांच आ गाय है, तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज चौथा T20 मैच कब है 2023 | India West Indies Ka Chautha T20 Match Kab Hai 2023.

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज चौथा T20 मैच कब है 2023 | India West Indies Ka Chautha T20 Match Kab Hai 2023

India Versus West Indies 4th T20 Kab Hai 2023- इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का चौथा T20 मैच 12 अगस्त 2023, शनिवार को है। दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाने वाला है, जिसके लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच गई है। बता दें कि टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे है। साथ ही सीरीज का आख़िरी और पांचवां मैच भी इसी मैदान पर अगले ही दिन यानी रविवार 13 अगस्त को खेला जायेगा। भारतीय समय अनुसार यह मैच रात 8 बजे से चालू होगा और मैच का टॉस 7: 30 पर होगा।

चौथा T20 इंडिया vs वेस्टइंडीज
तारीख 12 अगस्त, दिन- शनिवार
समय रात 8:00 बजे
मैदान सेन्ट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा

ALSO READ : “अरे भाई टैलेंट भी देख लो”, Prithvi Shaw की इंग्लैंड में डबल सेंचुरी के बाद तस्वीर वायरल, फैंस ने Hairfall के साथ मोटापे का भी उड़ाया मज़ाक

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज हेड टू हेड रिकॉर्ड टी20 | ind vs wi head to head in T20

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके है। जिसमें से भारत ने 18 मैच अपने नाम किये है जबकि वेस्टइंडीज ने 09 मैच जीते है। इसके अलावा 1 मैच ऐसा रहा जिसमे कोई नतीजा नहीं आया। Ind vs wi head to head record के मुताबिक भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर भारी नज़र आ रही है।

कुल T20 मैच 28
इंडिया की जीत 18
वेस्टइंडीज की जीत 9
बेनतीजा 1

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड | Central Broward Regional Park T20 record

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में अगर टी20 रिकॉर्ड के आंकड़ें देखें तो, इस स्टेडियम में अब तक कुल 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस पिच पर 6 मैच खेले जा चुके है। जिसमे से 4 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीते है तो 2 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 12 बार जीत मिली है, तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 बार जीत का स्वाद चखा है।

कुल T20 मैच 14
पहली बल्लेबाजी 12
दूसरी बल्लेबाजी 2
बेनतीजा 00

ALSO READ : “साफ़ हो गया ये सिर्फ़ अहमदाबादी बुली ही है’, Shubman Gill दूसरे टी20 में भी हुए फ़्लॉप, तो फैंस ने वेस्टइंडीज़ दौरे के आंकड़ें फेंक कर किया ट्रोल

भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज चौथा T20 मैच कितने बजे से चालू होगा – India VS West Indies Chautha T20 Match Kab Chalu Hoga

भारत और वेस्टइंडीज चौथा T20 मैच कितने बजे से चालू होगा- भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा T20 मैच रात 8 बजे चालू होगा, इस मैच का टॉस मैच से 30 मिनट पहले यानि 7:30 पर होगा।

भारत वर्सेज़ वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा – India VS West Indies Chautha T20 Kis Channel Par Aayega

इंडिया और वेस्टइंडीज चौथा T20 मैच कैसे देखें- भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2023 के ब्राडकास्टिंग अधिकार दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स को दिए गए है। आप यह मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते है ये। ऑनलाइन मैच मोबाइल पर देखने के लिए आपको जिओ सिनेमा या फेनकोड एप डाउनलोड करना होगा।

चैनल  डीडी स्पोर्ट्स 2.0 चैनल
ऑनलाइन/ मोबाइल जिओ सिनेमा ऐप

ALSO READ : “यही फ़र्क होता है कैप्टन और लीडर में”, Hardik ने Tilak को नहीं पूरा करने दिया अर्धशतक, तो फैंस ने धोनी व कोहली का वीडियो शेयर कर लताड़ा

सवाल-जवाब(FAQ) –

इंडिया का अगला मैच कब है 2023 | india ka agla match kab hai | india ka match kab hai 2023

इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज की टीम के साथ क्रिकेट खेल रही है, जहां सबसे पहले भारत ने पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को जीता इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज को भी अपने नाम किया, अब दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज़ में ही खेली जा रही है।

भारत का नेक्स्ट मैच कब है 2023 | India ka next match kab hai

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच इस टी20 सीरीज अब तक 3 मैच खेले जा चुके है जिसमे वेस्टइंडीज़ की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगर बात करें भारत का अगला मैच कब है तो बता दें कि अब भारत वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच शनिवार 12 अगस्त को खेला जाने वाला है। India Next Match – 12 August (4th T20)

सारांश –

इस लेख से आपको पता चला है कि भारत वर्सेस वेस्टइंडीज चौथा T20 मैच कब है 2023 | India VS West Indies chautha T20 match kab hai, एक बार फ़िरसे बताते चलें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच 12 अगस्त को है। दोनों टीमों के बीच यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जायेगा।

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment