भारत और वेस्टइंडीज का आज का मैच समय मैदान रिकॉर्ड 2023

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 27 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 5 विकेट जीता था, तो 29 जुलाई शनिवार खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 6 विकेट से जीता था। जिससे सीरीज 1-1 से बराबर पर हो चली है। वहीं अब भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज का तीसरा और आख़िरी वनडे मैच 1 अगस्त मंगलवार को खेला जायेगा, तों आइये जानते हैं भारत और वेस्टइंडीज का आज का मैच समय मैदान रिकॉर्ड (Bharat westindies ka aaj ka match) –

भारत और वेस्टइंडीज आज का मैच समय मैदान रिकॉर्ड (Bharat Westindies ka aaj ka match) –

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा और आख़िरी वनडे मैच हैं।

तीसरा वनडे भारत vs वेस्टइंडीज
तारीख 1 अगस्त मंगलवार
समय शाम 7:00 बजे
मैदान
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद

भारत और वेस्टइंडीज आज का मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा, और दोनों टीमों के बीच टॉस मैच से 30 मिनट पहले यानी शाम 6:30 बजे किया जायेगा।

तीसरा वनडे मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जायेगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस मैच को टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स 2.0 चैनल और ऑनलाइन या मोबाइल में आप इसे जिओ सिनेमा ऐप या फैनकोड ऐप में लाइव देखा जा सकता हैं।

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज वनडे श्रृंखला में कुल 3 मैच खेले जा रहे है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ALSO READ : “इसी दिन के लिए तुम्हारे लिए जस्टिस मांगा था?”, मौका मिलने पर Sanju Samson ने किया निराश सिर्फ़ 9 रन पर हुए आउट, तो फैंस ने किया ट्रोल

भारत vs वेस्टइंडीज वनडे मैच रिकार्ड –

कुल वनडे मैच 140
भारत की जीत 71
वेस्टइंडीज की जीत 63
बेनतीजा 4
टाई 2

भारत और वेस्टइंडीज आज का मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 140 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे से भारत ने 71 मुकाबलों में तो वेस्टइंडीज टीम ने 63 मैचों में विजयी हुई है। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच 4 मैच ऐसे रहे जिसमे क्कोई नतीजा नहीं निकल पाया और 2 मैच ऐसे रहे जो टाई पर ख़त्म हुए।

आज का मैच चैनल –

चैनल  डीडी स्पोर्ट्स
ऑनलाइन या मोबाइल में जिओ सिनेमा

भारत और वेस्टइंडीज आज का मैच

तीसरा वनडे मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर शाम 7 बजे से लाइव प्रसारित किया जायेगा।

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच वनडे श्रृंखला में 3 मैच खेले जा रहे है।

इस वनडे श्रृंखला में हर मैच का ऑनलाइन टेलीकास्ट भी किया जा रहा हैं।

मोबाइल पर जिओ सिनेमा ऐप के माध्यम से आप वनडे श्रृंखला की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते है।

लाइव प्रसारण देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप इनस्टॉल करना पड़ेगा और साथ में इन्टरनेट पैक भी रिचार्ज करवाना पड़ेगा।

डीडी स्पोर्ट्स 2.0 चैनल टीवी चैनल क्रमांक –

प्रसारण चैनल नंबर
टाटा स्काई 453
एयरटेल डिजिटल टीवी 298, HD – 224
डिश टीवी 435
विडियोकॉन D2H 435
रिलाइंस डिजिटल टीवी 512 
सन डायरेक्ट टीवी 510

भारत और वेस्टइंडीज आज का मैच

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच लाइव मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आएगा। अगर आपका सेट उप बॉक्स टाटा स्काई का है तो चैनल नंबर 453, अगर आपका एयरटेल डिजिटल टीवी है तो चैनल नंबर 298 नंबर पर, और अगर अपने डिश टीवी या विडियोकॉन D2H लगा रखा है तो चैनल नंबर 435 नंबर पर लाइव मैच का मज़ा ले सकते है।

ALSO READ : “यही बक#दी से T20 वर्ल्ड भी हारे थे…”, Rohit Sharma व Virat Kohli को दूसरे वनडे से किया गया बाहर, तो फैंस ने पुराने ज़ख़्मो की दिलाई याद

भारत vs वेस्टइंडीज वनडे श्रृंखला –

तारीख समय मैदान
27 जुलाई शाम 7:00 बजे केंसिंग्टन ओवल
29 जुलाई शाम 7:00 बजे केंसिंग्टन ओवल
01 अगस्त शाम 7:00 बजे ब्रायन लारा स्टेडियम 

भारत और वेस्टइंडीज आज का मैच

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज के बीच वनडे श्रृंखला का पहला मैच 27 जुलाई शाम 7:00 बजे से केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन, बारबाडोस के मैदान पर खेला गया।

दूसरा वनडे मैच भी इसी मैदान केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन, बारबाडोस में 29 जुलाई को शाम 7:00 बजे खेला जा चूका है।

वही अब वनडे श्रृंखला का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 1 अगस्त को शाम 7:00 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जाने वाला है।

कुछ सवाल-जवाब(FAQ) –

भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा 20 मैच कब है?

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा 20 मैच 06 अगस्त रविवार को है। रात 8 बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा 20 मैच खेला जायेगा।

इंडिया वेस्टइंडीज का लाइव मैच कौन से चैनल पर है?

इंडिया वेस्टइंडीज का लाइव मैच शाम 7 बजे से डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव दे रहा है।

इंडिया वेस्टइंडीज का लाइव मैच

इंडियन वेस्टइंडीज़ का लाइव मैच टीवी में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर और मोबाइल में जियो एप्प पर लाइव दे रहा है।

इंडिया वेस्टइंडीज T20 मैच कितने बजे से शुरू होगा?

इंडिया वेस्टइंडीज़ T20 मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, जो रात 12 बजे तक चेलगा।

भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच कौन जीता?

भारत और वेस्टइंडीज़ का दूसरा वनडे में वेस्टइंडीज़ ने 6 विकेट से जीता।

ALSO READ : “काम ऐसा करो की अंत में दुश्मन भी सलामी ठोके”, आख़िरी मैच में उतरे Stuart Broad को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर, VIDEO वायरल

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment