KKR vs LSG : रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल (IPL 2023) में इस युवा खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम का यह मध्यक्रम का बल्लेबाज़ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ यश दयाल की गेंद पर 5 लगातार 5 छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद से क्रिकेट फैंस और दर्शको को रिंकू सिंह की तारीफ में क़सीदे पढ़ने लगे है।
वहीं रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के अपने आख़िरी मैच में लखनऊ सुपर जांयट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाज़ी की है। केकेआर की टीम को आख़िरी ओवर में 42 रनो की ज़रुरत थी। जिसमे रिंकू सिंह ने 40 रन बना दिए, लेकिन सिर्फ़ 1 रन से रिंकू पीछे रह गए। इस बल्लेबाज़ी को देख सोशल मीडिया पर फैंस रिंकू सिंह की खूब तारीफ कर रहे है और टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी उठा रहे है।
मैच हार कर भी Rinku Singh ने जीता सबका दिल
आईपीएल 2023 के 68 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जांयट्स (KKR vs LSG) की टीम आमने सामने थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में (Eden Gardens) दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ था। रिंकू सिंह की टीम केकेआर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जांयट्स (Lucknow Super Giants) ने 20 ओवर में केकेआर को 177 रन का टारगेट दिया। जिसे केकेआर 175 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। वहीं इस मैच में रिंकू सिंह ने नाबाद रह कर 33 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 67 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.03 का रहा।
एक वक़्त पर लगा था कि रिंकू सिंह यह मैच जीता देंगे लेकिन सिर्फ़ 1 रन से दूर रह गए। वहीं रिंकू सिंह की इस शनदार पारी को देख फैंस उनपर अपना प्यार लुटा रहे है। और युवा बल्लेबाज़ को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी उठा रहे है। ऐसे में आइये जानते है फैंस की क्या है प्रत्रिक्रिया।