धोनी-जडेजा और टीम मैनेजमेंट में नहीं सब कुछ ठीक? मैच में बाद जड्डू ने RCB में जाने के दिए संकेत! तो मालिक ने अकेले में पकड़ कर समझाया

Ravindra Jadeja, CSK vs GT: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के रीढ़ की हड्डी जैसे है। जडेजा सीएसके की बल्लेबाज़ी यूनिट और गेंदबाज़ी यूनिट दोनों में लगभग हर दूसरे मैच में एक अहम मैच विनिंग पारी खेलते है। लेकिन कई बार जड्डू का योगदान छुप जाता है ढक जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जडेजा की टीम के मुखियां बाहुबली महेंद्र सिंह धोनी है।

धोनी (MS Dhoni) सिर्फ़ सीएसके ही नहीं पुरे आईपीएल और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय और सफ़ल कप्तानों की लिस्ट में शुमार है। वहीं बीती रात खेले गए आईपीएल 2023 के पहले क्वॉलिफायर (CSK vs GT Qualifier1) मुक़ाबले में जडेजा ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। गुजरात के खिलाफ इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने उन्हें ख़राब प्रदर्शन की वजह से ट्रोल किया था।

लेकिन जीटी के खिलाफ मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर जडेजा (Ravindra Jadeja) ने उन सभी आलोचकों का मुँह तोड़ ज़वाब दिया है। मुक़ाबले में के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर भी उन तमाम आलोचकों को पोस्ट लिख कर भी ज़वाब दिया है। जिसे देख फैंस जडेजा को ट्रेंड करने लग रहे है।

CSK को जीत दिलाने के बाद जडेजा ने अपनी पोस्ट से काटा बवाल

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच बीते मंगलवार को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए पहला क्वॉलिफायर मुकाबला खेला गया। इस मैच में जडेजा ने पहले बल्ले से 16 गेंदों में 22 रन बनाये। इसके बाद गेंद से 4 ओवर में सिर्फ़ 18 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम किये। जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से चेन्नई (CSK) ने गुजरात पर 15 रनो से जीत दर्ज़ कर आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में एंट्री बनाई।

मैच के बाद जडेजा को मोस्ट वैल्युएवल प्लेयर ऑफ द मैच से अवार्ड से भी नवाजा गया। वहीं बता दें कि जडेजा ने इस मैच के बाद अपने आईपीएल करियर के 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। अब ऐसा करने वाले वह आईपीएल इतिहास में 10वें खिलाड़ी बन चुके हैं। इसी के बाद जडेजा ने फ़ोटो लगा कर लिखा कि, अपस्टॉक्स भी जानता है, लेकिन कुछ फैंस नहीं।” इसके मतलब सीधा यही हैं कि अपस्टॉक्स भी समझता है कि जडेजा ही मोस्ट वैल्युएवल खिलाड़ी हैं लेकिन कुछ फैंस ये बात नहीं समझते।

जडेजा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और Come to RCB नाम से ट्रेंड चलने लगा। जिसमे लोगो ने ख़ास कर RCB फैंस जडेजा को अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में आने के लिए ट्वीट्स करने लगे। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि फैंस जडेजा को विराट कोहली की टीम में शामिल करना चाहते है।

ALSO READ : “पैसे तो पुरे भेजवा दिए थे अब क्या हुआ?”, CSK की जीत के बाद MS Dhoni की इस हरक़त पर भड़के फैंस, लगाया मैच फ़िक्सिंग का आऱोप

जडेजा को लेकर फैंस ने Come to RCB से कराया ट्रेंड

https://twitter.com/tombhayyaaa/status/1661266583237562369?s=20

Leave a comment