“कैसा घटिया इंतज़ाम है”, Ahmedabad में मूसलाधार बारिश की वजह से IPL 2023 Final रद्द होने की कगार पार, तो भड़के फैंस ने BCCI को लताड़ा

IPL 2023 Final, CSK vs GT: अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023 Final) का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार 28 मई को खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) आमने सामने है।

वैसे तो दोनों टीमों (CSK vs GT LIVE) के बीच महामुकाबला अभी तक शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन अहमदाबाद में मूसलाधार बारिश की वजह से मैच में देरी हो रही है। बारिश इतनी तेज है कि वहां ओले पड़ रहे है। तेज़ हवाओं के साथ बिजली भी ज़बरदस्त कड़क रही है। जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बारिश कितनी तेज़ है और जल्दी रुकने वाली नहीं है। इसपर फैंस नाराज़ है और सोशल मीडिया पर BCCI के इंतज़ाम पर सवाल उठा रहे है।

अगर बारिश नहीं रुकी तो क्या रद्द होगा IPL 2023 Final?

फ़ाइनल IPL 2023 Final) मुकाबले में टॉस शाम 7 बजे और मैच साढ़े 7 बजे से खेला जाने वाला था लेकिन मैच कब कितने बजे शुरू होगी इसका ज़वाब किसी के पास नहीं है। अगर बारिश 9:30 बजे से पहले रुक जाती है तो कुछ ओवर्स में कटौती कर खेला शुरू किया जायेगा। अगर बारिश 11 बजे तक भी रूकती है तो मैच 5-5 ओवर्स में तब्दील हो जायेगा।

और अगर बारिश 11 बजे तक भी नहीं रूकती है तो फिर फाइनल मुकाबला कल यहीं 29 मई सोमवार को इसी मैदान पर खेला जायेगा। और अगर कल भी पूरी रात बारिश हुई तो फिर कल फाइनल मुकाबला रद्द हो जायेगा कर ट्रॉफी दोनों टीमों में बंट जाएगी।

ALSO READ : “ये कैसा GOAT है जो Vadapav खाता है?”, Rohit Sharma की ख़राब प्रदर्शन से हारी MI, तो फैंस ने कप्तान को बुरी तरह से किया ट्रोल

IPL 2023 Final रद्द होता देख फैंस ने BCCI को किया ट्रोल

https://twitter.com/M_sugarmaddy/status/1662826173964107777?s=20
https://twitter.com/sampathraj23/status/1662819604559953922?s=20
https://twitter.com/sampathraj23/status/1662815833108934658?s=20

Leave a comment