Mohit Sharma, CSK vs GT: 29 मई को भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच ख़त्म हुआ। फ़ाइनल मुक़ाबला सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि यह मुकाबला 28 मई रविवार को खेला जाना चाहिए था, लेकिन बारिश के कारण 29 मई रिज़र्व डे के दिन मैच शुरू हुआ और 30 मई को ख़त्म हुआ।
फ़ाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक खेला गया, जिसमे आख़िरी गेंद तक मैच गया और फिर चेन्नई को जीत मिली। इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अब पांच बार की चैंपियन बन चुकी है। वैसे तो यह मुकाबला गुजरात टाटाइंस भी जीत सकती थी और आख़िरी गेंद तक लड़ी भी। या ऐसा कहे कि आख़िरी गेंद तक गुजरात टाइटंस की टीम जीत रही थी।
लेकिन आख़िरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने चौका जड़ चेन्नई को जीत दिला दी। आख़िरी ओवर मोहित शर्मा (Mohit Sharma) कर रहे थे जो काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन फिर कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनका मोमेंटम बिगाड़ा और खेल ख़त्म।
Mohit Sharma ने छीन ली थी CSK के जबड़े से जीत
दरअसल इस मैच में सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीत कर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाज़ करने के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान जीटी की टीम ने साई सुदर्शन के तूफानी 96 रनो के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये। जिसका पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को बारिश की वजह से 15 ओवर में 171 रनो का टारगेट मिला।
चेन्नई ने दूसरी पारी की शुरुआत दमदार ताबड़तोड़ तरीके से की लेकिन सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे सेट हो कर 1 ही ओवर में आउट हुए। जिससे गुजरात ने मैच अपनी और मोड़ा। इसके बाद 10 ओवर के बाद मोहित शर्मा (Mohit Sharma) गेंदबाज़ी करने आये। पहले तो मोहित ने रन लुटाये लेकिन बैक ट्व बैक दो विकेट लेकर गुजरात को फिरसे मैच में वपसी कराई। मोहित ने अंबाती रायडू और धोनी को आउट किया। इसके बाद आख़िरी ओवर में मोहित को 13 रन बचाने थे।
Hardik Pandya ने ऐसे बिगाड़ा Mohit Sharma का मोमेंटम
मोहित (Mohit Sharma) ने आख़िरी ओवर की शुरुआत बेहद ही कमाल की पहला बॉल सटीक यॉर्कर कोई रन नहीं। दूसरा बॉल बिलकुल वही सटीक यॉर्कर 1 रन मिला। क्रीज पर रविंद्र जडेजा आये। तीसरा गेंद भी यॉर्कर बिलकुल टप्पे पे 1 रन। चौथा बॉल फिरसे सटीक 1 रन। अब 4 बेहतरीन गेंद डालने के बाद चेन्नई को आख़िरी 2 गेंदों पर 10 रनो की दरकार थी।
लेकिन मोहित ने पूरा खेल अपनी ओर मोड़ लिया था। तभी मैच में एंर्टी हुई कप्तान हार्दिक पंड्या की उन्होंने शार्ट ब्रेक लिया और मोहित को पानी पिलाई कुछ कहा। और मोहित अपने लय से भटके यॉर्कर मिस और जडेजा ने सामने की ओर छक्का जड़ दिया। आख़िरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे। मोहित (Mohit Sharma) फिर चुके हाँथ से गेंद फ़िसलि और जडेजा ने पीछे की तरफ़ चौका मारा। खेल यही ख़त्म चेन्नई ने अब 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली।