“धोनी के हांथो से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है”, MS Dhoni ने चीते की रफ़्तार से किया Shubman Gill को आउट, तो ख़ुशी से झूम उठे फैंस

MS Dhoni, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का फ़ाइनल मुक़ाबला आज यानी 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। वैसे तो यह मुक़ाबला रविवार 28 मई को खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से मुक़ाबला रिज़र्व डे पर खेला गया।

इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान जीटी की टीम ने ज़बरदस्त शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने पॉवरप्ले में खूब कुटाई की। इस दौरान दोनों को जीवनदान भी मिला। लेकिन माही ने अपनी चालाकी से गिल को आउट कर मैदान से बाहर किया। जिसको देख फैंस सोशल मीडिया पर माही (MS Dhoni) की जमकर तारीफ़ कर रहे है।

MS Dhoni ने चीते की रफ़्तार से किया Shubman Gill को आउट

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी उतरी गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की। पहले दो ओवर सलामी बल्लेबाज़ गिल और साहा ने संभल कर बल्लेबाज़ी की। लेकिन तीसरे ओवर से दोनों ने अपना गियर बदला और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ शुरू की। इससे पहले दूसरे ओवर में गिल को एक जीवनदान भी मिला था। तुषारदेशपाण्डेय की गेंद पर गिल ने सीधा दीपक चाहर के हांथो में गेंद थमा दी थी। लेकिन दीपक लपक नहीं पाए। इसके बाद तीसरे ओवर में भी दीपक ने साहा का कैच छोड़ा हालाकिं यह थोड़ा मुश्किल कैच था।

वहीं सांतवें ओवर में भी गिल रविंद्र जडेजा के हांथो रन आउट होने से बाल बाल बचे थे। इस दौरान मिस फ़ील्ड भी हुई और इसके बाद ऐसा लग रहा था कि गिल किस्मत के घोड़े पर सवार हो गए है। लेकिन तभी धोनी (MS Dhoni) ने अपनी टीम को मुश्किल वक़्त से निकाला और एक कमाल की स्टंपिंग कर तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे गिल को आउट कर पवेलियन भेजा। इस दौरान गेंदबाज़ जडेजा को भी गिल के साथ यकीन नहीं हुआ कि यह धोनी ने इतनी जल्दी कैसे कर लिया। गिल इस मुकाबले में 20 गेंदों में 7 चौके की मदद से 39 रन बनाये। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस धोनी की खूब तारीफ़ कर रहे है।

ALSO READ : “कैसा घटिया इंतज़ाम है”, Ahmedabad में मूसलाधार बारिश की वजह से IPL 2023 Final रद्द होने की कगार पार, तो भड़के फैंस ने BCCI को लताड़ा

MS Dhoni की शानदार स्टंपिंग पर फैंस ने लुटाया प्यार

https://twitter.com/KLaasyGajal/status/1663193173387255809?s=20
https://twitter.com/Asim_Viratian18/status/1663194412812488704?s=20

Leave a comment