Ambani, GT vs MI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 26 मई को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल 2023 (IPL) का दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक के बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन का स्कोर खड़ा किया।
जिसके ज़वाब में मेहमान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से जीटी ने इस मैच को 62 रनो से जीत कर इस सीजन के फ़ाइनल में पहुंच गई है। जिसके बाद अब गुजरात का मुक़ाबला 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ होगा। बता दें कि गुजरात की टीम लगातार दूसरे सीजन फाइनल में पहुंची है। वहीं मुंबई इंडियंस की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस टीम के मालिक अंबानी (Ambani) को ट्रोल करने लग रहे है।
MI को हरा कर GT पहुंची लगातार दूसरे IPL फ़ाइनल में
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की शुरुआत शानदार रही। साहा के आउट होने के बाद साई सुदर्शन के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। गिल ने 60 गेंदों में 10 छक्के और 7 चौके के साथ 129 रनो की पारी खेली। इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 215.00 का था। अंत में गुजरात की पारी 20 ओवर में 233 रन पर ख़त्म हुई।
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की पारी की शुरआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) इस में चोट की वजह से बल्लेबाज़ी करने नहीं आ पाए। जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ नेहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) करने आये। लेकिन नेहाल 4 रन पर आउट हुए फिर रोहित भी 8 रन पर सस्ते में निपटे।
हालाकिं सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने इस मैच में मुंबई की वापसी कराई। लेकिन 38 गेंदों में 61 रन बना कर सूर्या के आउट होने के बाद मुंबई की पारी ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। जिस वजह से मुंबई 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 171 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर मुंबई टीम के मालिक अम्बानी (Ambani) को ट्रोल करने लग रहे है। जिसकी कुछ प्रत्रिक्रियां आप नीचे देख सकते है।