IPL 2023: “और बनाओ विदेशी कप्तान”, पिछले साल बना था हीरो, इस सीजन मार्करम ने ऐसे बर्बाद किया उमरान मलिक का करियर

उमरान मलिक (Umran Malik) जम्मू कश्मीर का वह तेज़ गेंदबाज़ जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करता है। आईपीएल 2022 में तहलका मचा कर टीम इंडिया में डेब्यू कर चुके उमरान मलिक इस सीजन सबसे फिस्सडी गेंदबाज़ साबित हुए। लेकिन इसकी वजह ख़ुद उमरान नहीं है, इसके पीछे सबसे बड़ा हाँथ है हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) का।

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सफर ख़त्म हो चूका है। टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया खेले गए 13 मुकाबलों में टीम ने सिर्फ़ 4 मैच जीते और 10 मुकाबले हारे है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के पीछे रफ़्तार के सौदागर उमरान मलिक को मौका न देना भी है। बता दें कि उमरान एक मैच विनर गेंदबाज़ है। जिन्होंने बीते साल हैदराबाद और टीम इंडिया को कई मैच जिताए है।

ऐसे बर्बाद किया मार्करम ने उमरान मलिक का करियर

आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एडेन मार्करम को अपना नया कप्तान नियुक्त किया। इसके बाद से टीम प्रबंधन को लगा कि नए कप्तान से टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा नए विदेशी कप्तानी में हैदराबाद की टीम आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर रही।

इस सीजन की शुरुआत से ही कप्तान अपनी बेस्ट प्लेइंग-XI को चुनने में नाकाम रहे। सबको एक एक मौका देकर अगले मैच में बाहर कर देते। जो परफॉर्म भी कर रहा उसकी भी जगह टीम में पक्की नहीं होती। जैसे मयंक मारकंडे जिन्होंने इस सीजन शानदार गेंदबाज़ी की लेकिन उन्हें लगातार बेंच पर बैठाया गया। इससे भी बुरा हाल एडेन मार्करम ने उमरान मलिक के साथ किया।

उमरान ने इस सीजन सिर्फ़ 8 मुकाबले खेले और बाकी के 6 मुकाबलों में बाहर बैठाया। उन 8 मुकाबलों में भी उमरान से कप्तान ने कई मैच में पूरी गेंदबाज़ी नहीं कराई। किसी मैच में तो वह सिर्फ़ 1 ओवर से आगे नहीं बढ़ पाए। ऐसे में उमरान को पुरे मौके न मिलना और उनपर भरोसा न जाताना ये एक ख़राब कप्तान की निशानी है।

ALSO READ : “RCB Fans की शर्मानक हरक़त”, मैच हार कर IPL 2023 से बाहर होने के बाद Shubman Gill को मिले death threats, माँ-बहन को भी दी गाली

पूर्व भारतीय दिग्गजों ने भी सुनाई कप्तान को खरी- खोटी

Image Source: Google

जब किसी भी टीम में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने वाला गेंदबाज़ हो तो उसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ये महेंद्र सिंह धोनी से सीखना चाहिए। चेन्नई के कप्तान धोनी ने तेज़ गेंदबाज़ मतीशा पथिराना पर लगतार भरोसा जताया और लगातार मौके दिए। जिससे मैच दर मैच मतीशा पथिराना और बेहतर होते चले गए और आज एक मैच विनर गेंदबाज़ है।

लेकिन हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने उमरान पर ज़रा सा भी भरोसा नहीं दिखाया और 1 ओवर में महंगे साबित होने के बाद दुबारा मौका दिया ही नहीं। इस पर पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने एडेन मार्करम को खरी खोटी सुनाई है। ज़हीर खान ने एक बात चीत के दौरान कहा कि,

“उमरान मलिक को उनके कप्तान और टीम प्रबंधन ने सही से इस्तेमाल नहीं किया है। जब आपके पास एक युवा तेज़ गेंदबाज़ हो तो आपको उसका समर्थन करना ज़रूरी होता है। लेकिन दूर्भाग्य से हैदराबाद ने उमरान के साथ ऐसा नहीं किया। जिसका नतीजा पूरी टीम भुगत रही है।”

मार्करम ने उमरान मलिक पर कहा- “मुझे नहीं पता”

Image Source: Google

हैदरबदा ने अपना पिछ्ला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेला था उस मैच में टॉस पर जब कप्तान मार्करम से उमरान मलिक पर सवाल किया गया तब उन्होंने जो बयान दिया उसे सुन फैंस आग बबूला हो सकते है। दरअसल मार्करम से पूछा गया था कि, आपकी टीम से उमरान मलिक कहाँ है प्लेइंग-XI से? इस पर कप्तान ने कहा कि,

“सच कहूं तो उमरान के बारे में मुझे नहीं पता की वो कहाँ है। सबको पता है, वो एक्स फैक्टर गेंदबाज़ हैं, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करता हैं। लेकिन मुझे नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है। उनके पास बहुत सारे एक्स फैक्टर हैं।”

मार्करम के इस बयान से ही मालूम पड़ता है कि कप्तान को ख़ुद नहीं पता की उनके खिलाड़ी कहाँ है। इसका मतलब बैक करना तो दूर उमरान को टीम में शामिल करने का कोई विचार भी कप्तान नहीं कर रहे है। खुद अकेले वन मैन आर्मी से चले थे टीम को जीताने लेकिन अगर बात प्रदर्शन की है तो सबसे पहले कप्तान को ख़ुद को टीम से बाहर करना चाहिए। क्योंकि उनका बल्ला तो खुद खामोश पड़ा है।

आईपीएल 2022 से चमके थे उमरान, टीम इंडिया में मिली जगह

Image Source: Google

साल 2021 में उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ा था और आईपीएल डेब्यू कराया था। 2021 में सिर्फ़ 3 मैच खेले जिसमे 2 विकेट लिए। लेकिन साल 2022 में उमरान ने चीर फाड़ प्रदर्शन किया। सभी 14 मुकाबलों में उमरान को मौका मिला। जिसमे युवा तेज़ गेंदबाज़ ने 22 विकेट लेकर चमके। बीते साल उमरान सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बने थे।

यही वजह है कि साल 2022 में ही उमरान को टीम इंडिया में मौका मिला। उनका डेब्यू आयरलैंड में हुआ जहाँ हार्दिक पंड्या की कप्तानी में वह एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए। उसके बाद से टीम इंडिया में उमरान नियमित रूप से शामिल है और अच्छा कर रहे है। टीम इंडिया में भी उन्हें लगातार मौके मिल रहे है। लेकिन इस साल उनके साथ ऐसा कर के विदेशी कप्तान ने भारत के अगले पेस सुपरस्टार को कितना नुकसान पहुंचाया है। ये देखने वाली बात होगी।

ALSO READ : मैच हाईलाइट्स: 18 छक्के-35 चौके, हर गेंद पर पलटा पासा, आख़िरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से दी मात

Leave a comment