Rohit Sharma, MI vs LSG: मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच आज यानी 24 मई को आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर (IPL 2023 Eliminator) मुक़ाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ।
एमआई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बता दें कि क्वॉलिफियर 2 खेलने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है। जो जीतेगी वो गुजरात टाइटंस के साथ फ़ाइनल की जंग के लिए खेलेगी और टीम हारेगी उसका सफ़र यहीं ख़त्म हो जायेगा।
वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) दोनों बुरी तरह फ़्लॉप हुए। पॉवरप्ले में ही दोनों 38 रन पर अपना विकेट गावं बैठे। लेकिन रोहित शर्मा की ख़राब बल्लेबाज़ी देख सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह भड़क गए और कप्तान को खूब ट्रोल करने लग रहे है।
Eliminator मैच में सस्ते में निपटे Rohit Sharma
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ग़लत साबित हुए। और सबसे पहले उन्होंने ही अपने फ़ैसले पर लग़ाम लगाया। पहला ओवर लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या का संभल कर खेलने के बाद दूसरे ओवर से बॉउंड्री खोजने लगे। लेकिन 1 चौका और 1 छक्का लगा कर जैसे ही तीसरे ओवर में तेज़ गेंदबाज़ आये कप्तान ने अपना विकेट गंवा दिया। 10 गेंदों में 11 रन बना कर रोहित शर्मा को नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने अपना शिकार बनाया।
वैसे रोहित शर्मा के करो या मरो मैच में आंकड़ें कभी अच्छे नहीं रहे है। आंकड़ें देखें तो आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा अब तक कुल 21 मैच खेल चुके है। जिसमे सिर्फ़ 2 अर्धशतक की मदद से सिर्फ़ 308 रन ही बना पाए है। इस दौरान रोहित (Rohit Sharma) का औसत 15.4 का है, स्ट्राइक रेट की बात करें तो और भी शर्मनाक सिर्फ़ 106 का है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस रोहित का जमकर मज़ाक बना रहे है।