Deepak Hooda MI vs LSG: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में बुधवार बीती रात 24 मई को आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर (IPL 2023 Eliminator) मुक़ाबला मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच हुआ। एमआई (MI) के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम को 20 ओवर में 183 रनो का टारगेट दिया था।
लेकिन लखनऊ की टीम ने सिर्फ़ 101 रन बना कर अपने घुटने टेक दिए। जिससे मुंबई इंडियंस (MI) ने इस मैच को 81 रनो से जीत कर क्वॉलिफियर 2 (IPL 2023 2nd Qualifier) में जगह बना ली है। और इसी के साथ लखनऊ (LSG) की टीम का सफ़र इस साल यहीं खत्म हो गया और लगातार दूसरे साल चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
वहीं इस हार के सबसे बड़े विलन साबित हुए लखनऊ की टीम के ही खिलाड़ी दीपक हूडा (Deepak Hooda)। दीपक हूडा ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की झोली में मैच को सजा कर थमा दिया। जिस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस दीपक हूडा (Deepak Hooda) को ख़ूब ट्रोल भी कर रहे और लताड़ भी रहे है।
Deepak Hooda ने अकेले MI की झोली में दे दी मैच
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह एलिमिनेटर मुकाबले में दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने सबका दिल तोड़ दिया। दरअसल इस मैच में जब लखनऊ की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तब लगा था कि लखनऊ आसानी से इस टारगेट को हासिल कर मैच अपने नाम कर लेगी। लेकिन किसे पता था कि दीपक हूडा का आना बाकी था।
लखनऊ का पहला विकेट 12 रन जल्दी गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स के साथ कप्तान क्रुणाल पांड्या ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन पांड्या के आउट होने के बाद लखनऊ की टीम की क़िस्मत भी पलट गई। मैदान पर आये दीपक हूडा (Deepak Hooda)।
वहीं दीपक हूडा (Deepak Hooda) जिन्होंने इसी आईपीएल के पिछले सीजन में यानी 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी। भारतीय टीम में डेब्यू दीपक हूडा ने बेहद कमाल की थी। हूडा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 में शतक बनाया था। इसके बाद हूडा को सब विराट कोहली का विकप्ल बताने लगे थे।
हालाकिं उस वक़्त विराट कोहली अपने अपने फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन इसके बाद हूडा (Deepak Hooda) का ग्राफ़ नीचे गया और धीरे धीरे टीम इंडिया से भी बाहर हो गए। वहीं इस सीजन हूडा के लिए मौका था वापसी करने का लेकिन हूडा ऐसा करने में नाक़ाम रहे।
Deepak Hooda ने करवाए 3 रन आउट
बात करें इस मैच में तो दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने सबसे पहले अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर मार्कस स्टोइनिस को रन आउट करवाया। मार्कस स्टोइनिस ने शॉट खेला जिसमे हूडा ने 2 रन का इशारा कुया। पहला रन भागने के बाद दूसरे रन के दौरान हूडा दौड़ते दौड़ते स्टोइनिस की लाइन में आ गए और दोनों टकरा गए। जिससे स्टोइनिस अपनी क्रीज़ पर पहुंच नहीं पाए और रन आउट हो गए।
इसके बाद हूडा ने कृष्णप्पा गौतम को भी रन आउट करवाया पहले रन के लिए मना किया फिर हां किया औरअगले ही पल मना कर के दौड़े ही नहीं। जिस वजह से कृष्णप्पा गौतम रन आउट हो गए। आखिर में हूडा की पारी भी रन आउट से ख़त्म हुई। नवीन के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हूडा रन लेने के लिए दौड़े लेकिन नवीन दौड़े ही नहीं और हूडा आउट हुए। इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर दीपक हूडा की इस रन आउट के खेल पर भड़क गए, और उन्हें ट्रोल करने लगे।