Gautam Gambhir, MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस आईपीएल सीजन काफ़ी विवादों में रहे है। इसकी वजह है उनकी टीम के खिलाड़ी और उनका ख़ुद का रवैया। गंभीर की टीम बीती रात मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में मुकाबला खेली। गंभीर की टीम लखनऊ के लिए यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी था।
लेकिन बड़े ही आराम से उनकी टीम ने एमआई (MI) के सामने घुटने टेक दिए। जिसका नतीजा रहा कि गंभीर की टीम आईपीएल 2023 की रेस से बाहर हो गई। और लगातार दूसरे साल चैंपियन बनने के सपना अधूरा रह गया। वहीं इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस गंभीर (Gautam Gambhir) की उदास मुंह बनाये एक तस्वीर को शेयर कर उन्हें जमकर ट्रोल करने लग रहे है। ऐसे में आइये जानते है फैंस इतना ज़्यादा किसलिए गंभीर से ख़फ़ा है।
इस वजह से फैंस ने Gautam Gambhir को किया ट्रोल
इस मैच में टॉस हार कर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम ने अपने मुंबई के बल्लेबाज़ों पर लग़ाम कसने में नाकाम रही। 20 ओवर में स्लो विकेट पर भी 182 रन लुटा दिए। गेंदबाज़ी में फ़्लॉप रहने के बाद गंभीर की टीम बल्लेबाज़ी म इससे भी ज़्यादा फ्लॉप रही। टीम सिर्फ़ 101 रन बना कर एक मुकाबला एक तरफ़ा बना कर हार गई। इस हार के बाद स्टेडियम के साथ साथ सोशल मीडिया पर मौजूद फैंस ने गंभीर को ट्रोल करना शुरू किया।
कुछ लोगो ने गंभीर की उदास वाली तस्वीर लगा कर कर्मा लिखा। बता दें कि गंभीर (Gautam Gambhir) पर फैंस इसलिए इतना भड़के है क्योंकि आईपीएल 2023 के लगी मैच में गंभीर ने दर्शको के साथ बुरा व्यहार किया था। दरअसल बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी (RCB) के खिलाफ गंभीर की टीम ने रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर 1 रन बना कर जीता था। इसके बाद गंभीर मैदान पर उतर कर दर्शको की तरफ़ चुप रहने का इशारा करने लगे थे।
जिसके बाद फैंस के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) की आर्मी के भी निशाने पर गंभीर (Gautam Gambhir)आगये थे। वहीं अब जब गंभीर की टीम लखनऊ (Lucknow Super Giants) भी आईपीएल 2023 (IPL) से बाहर हो चुकी है तब यही तस्वीर लगा कर फैंस कह रहे है क्यों अब क्यों चुप हो गए? ऐसे में आप नीचे कुछ मीम्स देख सकते है।