Naveen-ul-Haq MI vs LSG: बीती रात बुधवार 24 मई को आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुक़ाबला (IPL 2023 Eliminator) मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यहाँ मुक़ाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरु हुआ था।
इस मैच में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था।जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में 183 रनो का टारगेट दिया था। लेकिन लखनऊ की टीम सिर्फ़ 101 रन पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से मुंबई ने 81 रनो से जीत कर क्वॉलिफायर 2 में एंट्री मार ली है।
जहां अब 26 मई को उनका मुक़ाबला गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जायेगा। वही मुंबई की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर ख़ूब मीम्स शेयर किये जा रहे है। उसी में एक लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) के खिलाफ भी फैंस मोर्चा खोले हुए है। जहां नवीन को स्वीट मैंगोज़ (Sweet Mangoes) से चिढ़ाया जा रहा है।
मुंबई इंडियन की जीत के बाद फैंस ने Naveen-ul-Haq को किया ट्रोल
दरअसल आईपीएल 2023 का यह सीजन लखनऊ की टीम के साथ काफ़ी विवादित रहा। तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) को फैंस काफ़ी दिनों से ट्रोल कर रहे है। असल में इसकी शुरूआत इस सीजन की लीग मैच में हुआ था। जहां बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ बनाम बैंगलोर का मुकाबला खेला गया था। उस मैच में लखनऊ की टीम ने जीत कर अपने इमोशंस क़ाबू में नहीं रख पाए थे। खिलाडियों के साथ लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने दर्शको की तरफ इशारा कर उन्हें शांत रहने के लिए कहा जब पूरा स्टेडियम विराट कोहली (Virat Kohli) के नारे लगा रहा था।
इसके बाद बैंगलोर की टीम जब लखनऊ खेलने आई तब विराट कोहली ने चिन्नास्वामी के हार का बदला लिया और ख़ूब तेवर दिखाए। कोहली ने भी दर्शको को इशारा किया लेकिन चुप रहने से मना किया। इसी मैच में जब नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) बल्लेबाज़ी करने आये तब कोहली और नवीन में पहली बार झड़प हुई। मैच के दौरान दोनों को अंपायर ने शांत कराया लेकिन मैच खत्म होने के बाद नवीन और कोहली फिरसे भिड़े।
इसके तुरंत बाद गंभीर भी खोली से भिड़े और बवाल मच गया। यही से लखनऊ बैंगलोर और नवीन कोहली के फैंस का शिकार हो गए। इसके बाद नवीन ने भी कोहली को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से ट्रोल किया। जब कोहली आउट होते तो नवीन आम की तस्वीर डाल कर स्वीट मैंगोज लिखते (Sweet Mangoes)। इसके बाद बैंगलोर की टीम जब आईपीएल 2023 से बाहर हुई तब भी नवीन ने मीम्स शेयर करते हुए खूब हंसा था। और अब जब नवीन की टीम बाहर हो गई तब फैंस यही दो चीज़ स्वीट मैंगोज और हंसने वाली मीम्स शेयर कर रहे।