“भाई पहले मुंह में से सुपारी तो निकाल ले”, भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज में Ishant Sharma करेंगे कमेंट्री, तो फैंस ने Virat का वीडियो शेयर कर लिए मज़े

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) जो फ़िलहाल टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है। उनकी अब टीम में वापसी हुई है। दरअसल बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि कमेंटेटर। जी हां इशांत शर्मा भी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की राह पर चल रहे है। दोनों ने अभी तक अपने सन्यास की घोषणा नहीं की है और इससे पहले ही दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है।

बता दें कि इशांत शर्मा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के क़रीबी दोस्त भी है। दोनों ने साथ में ही बचपन में क्रिकेट खेला है और दोनों ने साथ में भी टीम इंडिया के लिए भी खेला है। लेकिन विराट कोहली आज भी टीम इंडिया का एक मजबूत अंग है तो ईशान शर्मा (Ishant Sharma) का करियर अब शायद अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस वजह से शायद सन्यास लेने से पहले दूसरी जगह हांथ आज़माने को देख रहे है इशांत। वहीं इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस इशांत शर्मा के मज़े लेने लग रहे जिसमे विराट कोहली का भी एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर कर रहे है।

ALSO READ : “इनका R Rona बंद ही नहीं हो रहा बेन स्ट्रोक्स”, PAK के खेल मंत्री ने कहा- ‘World Cup 2023 के लिए नहीं आएंगे भारत’, तो भारतीय फैंस ने की सुताई

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज में Ishant Sharma करेंगे कमेंट्री

12 जुलाई से भारत अपने वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत करेगा, जहां सबसे पहले 2 टेस्ट मैच फिर 3 वनडे मुकाबले और अंत में 5टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड़ का ऐलान कर दिया है। तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालाकिं इशांत का पिछ्ला आईपीएल 2023 का सीजन अच्छा रहा था। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में सीनियर खिलाडियों की जगह युवा पर भरोसा जताया है।

लेकिन इस सीरीज के साथ इशांत (Ishant Sharma) अपनी एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। इशांत शर्मा को भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज में बतौर हिंदी कमेंटेटर शामिल किया गया है। यानी अब मैच के साथ इशांत के किस्से और टीम इंडिया के बारे में कई बातें जानने को मिलेंगे। वहीं इस खबर के सामने आने से सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली का एक पुराना वीडियो शेयर कर रहे है। जिसमे कोहली मशहूर कॉमिडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इशांत शर्मा की मिमिकरी कर रहे है।

ALSO READ : “सबसे पहले आप सबने घबराना नहीं है”, Rinku Singh जितेश शर्मा और ऋतुराज तीनो को लेकर BCCI ने इन 2 टूर्नामेंट्स के लिए बयाना धांसू प्लान

क्या Ishant Sharma का करियर अब हुआ ख़त्म, क्या कहते है आंकड़ें?

ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि 34 साल के ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का करियर अब अपने अंतिम दौर पर चल रहा है। ईशांत ने साल 2021 में टीम इंडिया के टेस्ट टीम में वापसी ज़रूर की थी। लेकिन इसके बाद से उनका नाम अब किसी भी टीम में नहीं शामिल किया जा रहा है। इशांत अब आईपीएल खेलते ही नज़र आने वाले है टीम इंडिया में शायद ही उनको अब मौका मिलेगा।

बता दें कि ईशांत शर्मा भारत के उन चुनिंदा खिलाडियों में से है जिन्होंने भारत के 100 टेस्ट मैच खेले है। इशांत (Ishant Sharma)ने भारत के लिए कुल 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमे टेस्ट में उन्होंने 311, वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट चटकाए हैं। साल 2021 के बाद से इशांत की वापसी टीम इंडिया में नहीं हुई है। ऐसे में इशांत कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ALSO READ : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कप्तान Tamim Iqbal को सन्यास के बाद लाया टीम में वापस, तो भारतीय फैंस ने पीएम मोदी से कर दी ख़ास अपील

यहां देखें Ishant Sharma की कमेंट्री पर फैंस के रिएक्शंस

https://twitter.com/_siddbhardwaj/status/1677964164843835392?s=20

ALSO READ : “धवन का अश्विन का जडेजा का सबका क्रेडिट ले लिया रे तेरा Thala?”, MS Dhoni के कैरियर का सबसे बड़ा सच, जो कही आंकड़ों में नहीं मिलेगा

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment