भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) जो फ़िलहाल टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है। उनकी अब टीम में वापसी हुई है। दरअसल बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि कमेंटेटर। जी हां इशांत शर्मा भी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की राह पर चल रहे है। दोनों ने अभी तक अपने सन्यास की घोषणा नहीं की है और इससे पहले ही दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है।
बता दें कि इशांत शर्मा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के क़रीबी दोस्त भी है। दोनों ने साथ में ही बचपन में क्रिकेट खेला है और दोनों ने साथ में भी टीम इंडिया के लिए भी खेला है। लेकिन विराट कोहली आज भी टीम इंडिया का एक मजबूत अंग है तो ईशान शर्मा (Ishant Sharma) का करियर अब शायद अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस वजह से शायद सन्यास लेने से पहले दूसरी जगह हांथ आज़माने को देख रहे है इशांत। वहीं इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस इशांत शर्मा के मज़े लेने लग रहे जिसमे विराट कोहली का भी एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर कर रहे है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज में Ishant Sharma करेंगे कमेंट्री
12 जुलाई से भारत अपने वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत करेगा, जहां सबसे पहले 2 टेस्ट मैच फिर 3 वनडे मुकाबले और अंत में 5टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड़ का ऐलान कर दिया है। तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालाकिं इशांत का पिछ्ला आईपीएल 2023 का सीजन अच्छा रहा था। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में सीनियर खिलाडियों की जगह युवा पर भरोसा जताया है।
लेकिन इस सीरीज के साथ इशांत (Ishant Sharma) अपनी एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। इशांत शर्मा को भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज में बतौर हिंदी कमेंटेटर शामिल किया गया है। यानी अब मैच के साथ इशांत के किस्से और टीम इंडिया के बारे में कई बातें जानने को मिलेंगे। वहीं इस खबर के सामने आने से सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली का एक पुराना वीडियो शेयर कर रहे है। जिसमे कोहली मशहूर कॉमिडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इशांत शर्मा की मिमिकरी कर रहे है।
क्या Ishant Sharma का करियर अब हुआ ख़त्म, क्या कहते है आंकड़ें?
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि 34 साल के ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का करियर अब अपने अंतिम दौर पर चल रहा है। ईशांत ने साल 2021 में टीम इंडिया के टेस्ट टीम में वापसी ज़रूर की थी। लेकिन इसके बाद से उनका नाम अब किसी भी टीम में नहीं शामिल किया जा रहा है। इशांत अब आईपीएल खेलते ही नज़र आने वाले है टीम इंडिया में शायद ही उनको अब मौका मिलेगा।
बता दें कि ईशांत शर्मा भारत के उन चुनिंदा खिलाडियों में से है जिन्होंने भारत के 100 टेस्ट मैच खेले है। इशांत (Ishant Sharma)ने भारत के लिए कुल 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमे टेस्ट में उन्होंने 311, वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट चटकाए हैं। साल 2021 के बाद से इशांत की वापसी टीम इंडिया में नहीं हुई है। ऐसे में इशांत कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यहां देखें Ishant Sharma की कमेंट्री पर फैंस के रिएक्शंस
Ishant sharma commentary for you.😂 pic.twitter.com/MoYpghqxk1
— अर्जुन पंडित। (@PanditArjun98) July 9, 2023
Usko bolna jo poha gale mein atka hai wo nikal ke baat kare
— Jitesh (@Chaotic_mind99) July 9, 2023
Ishant sharma in commentary pic.twitter.com/TvxWhUUa1u
— Ashmit choudhary (@wtfashmit) July 9, 2023
Chikuu BC ky Shot mara hey !!
~~ Ishant Sharma as Commenter
— Ayush (API) 𝕏 (@AyushDbz) July 9, 2023
https://twitter.com/_siddbhardwaj/status/1677964164843835392?s=20
Ishant was a beast in kohli captaincy
— Tyson 🇦🇷 (@BreatheVirat18) July 9, 2023
Should've got County Contract Instead
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) July 9, 2023
Commentary to ab tution padhane jaisa ho gya😭😭😭😭
— Shray Budania (@BudaniaShray) July 9, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।