कल का मैच कौन जीता था भारत वर्सेस बांग्लादेश एशिया कप 2023 (kal ka match kaun jita tha india vs bangladesh asia cup 2023) :- ग्रुप स्टेज के बाद एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुक़ाबले भी ख़त्म हो चुके है। पाकिस्तान व बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2023 से पहले ही बाहर हो गई। जिसके बाद भारत और श्रीलंका ने सुपर 4 के दो दो मैच जीत कर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई है।
वहीं एशिया कप 2023 का 12वां मैच कल शुक्रवार को भारत व बांग्लादेश के बीच कॉलम्बो में खेला गया तो चलिये जानते है भारत बनाम बांग्लादेश कल का मैच कौन जीता 2023 (ind vs ban kal ka match kaun jita 2023)
कल का मैच कौन जीता था भारत वर्सेस बांग्लादेश एशिया कप 2023 | kal ka match kaun jita tha india vs bangladesh asia cup 2023
जैसा कि ऊपर बताया गया बीते दिनों एशिया कप 2023 में श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान व बंगलादेश के बीच सुपर 4 का मुक़ाबला खेला गया। इस टूर्नामेंट के कुल 13 मैचों में से 12 मैच खेले जा चुके है।
एशिया कप 2023 में सुपर 4 का छठा व अंतिम मुकाबला भारत व बांग्लादेश के बीच कल शुक्रवार 15 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने 06 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की, बांग्लादेश ने एशिया कप में भारत को 11 साल बाद दूसरी बार हराया है। तो चलिए जानते है भारत बनाम बांग्लादेश कल के मैच का पूरा हाल –
विजेता – बांग्लादेश (06 रनो से)
भारत ने टॉस जीता व गेंदबाज़ी चुनी
इंडिया वर्सेज़ बांग्लादेश मैच में इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे व बांग्लादेश टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में थी। दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस इंडिया ने जीता जिसके बाद इंडियन कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
कल के मैच में बांग्लादेश का स्कोर – 265/8
पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैच खेला था, इस वजह से भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। लेकिन यह फैसला उल्टा तीर साबित हुआ। बांग्लादेश की बल्लेबाजी ठीक ठाक रही, बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए।
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। इनके अलावा तौहीद हृदयोय ने 54 रन व नसुम अहमद ने 44रन बनाए। भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट व मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। इनके अलावा एक एक विकेट अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कृष्णा ने भी लिया।
ASIA CUP – INDIA -SRI LANKA KA FINAL KAB HAI | इंडिया श्रीलंका का फाइनल कब है 2023
कल के मैच में भारत का स्कोर – 259/10
बांग्लादेश ने भारत के सामने 266 रनों का ठीक थक लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। कप्तान रोहित शर्मा पहली ओवर में और इस मैच से अपना वनडे डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा तीसरी ओवर में आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और शुबमन गिल ने भारत की पारी को सँभालने की कोशिश की।
लेकिन राहुल 19 रन बना कर आउट हुए, इसके बाद विकटों का सिलसिला अंत तक गिरता रहा। किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ ने गिल का साथ नहीं दिया। अंत में गिल भी 133 गेंदों में 122 रन बना कर आउट हुए। आख़िरी ओवर में अक्षर पटेल ने तूफानी पारी से पूरी कोशिश की लेकिन वह भी 42 रन बना कर आउट हो गए, और बांग्लादेश ने 06 रनो से मैच जीत लिया।
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट तंज़ीम हसन साकिब और महेदी हसन ने 2 विकेट चटकाए। इनके अलावा एक एक विकेट मेहदी हसन मिराज व शाकिब के नाम रहा।
Kal ke match mein man of the match ind vs ban asia cup 2023
बात करें इंडिया बनाम बांग्लादेश के इस मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), जिन्होंने इस मैच में 85 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली, और 10 ओवर की गेंदबाज़ी में 43 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। इस दौरान शाकिब ने 2 मेडेन ओवर भी डाला। इस ऑल राउंड प्रदर्शन की वजह से इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश –
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे कल का मैच कौन जीता था भारत वर्सेस बांग्लादेश एशिया कप 2023 (kal ka match kaun jita tha india vs bangladesh asia cup 2023), कल भारत व बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की 06 रनों से जीत हुई।
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।