“गार्ड तो पहन ले भाई नहीं तो इस बार पुनर्जन्म से वापसी करनी पड़ेगी”, KL Rahul ने नेट्स में शुरू की बल्लेबाज़ी, VIDEO देख फैंस ने कर दिया ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) लम्बे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे है। बीते आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान फ़ील्डिंग करते वक़्त राहुल को गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद से राहुल बाहर हो गए, इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) और वेस्टइंडीज़ दौरा भी मिस किया है। हालाकिं इससे पहले जब फ़रवरी मार्च में टीम इंडिया (Team India) अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेल रही थी।

तब भी राहुल को ख़राब फॉर्म के चलते ड्रॉप कर दिया गया था। इसका फायदा युवा शुबमन गिल (Subhman Gill) को हुआ था उन्होंने लगातर मौके मिले। वहीं अब खबर सामने आई है कि राहुल ने नेट्स पर फिरसे बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है। लगभग 2 महीने के बाद राहुल वापस लौटने के लिए अभ्यास करने लगे है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमे राहुल (KL Rahul) बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है। अब वीडियो देख फैंस राहुल को ट्रोल करने लग रहे है।

ALSO READ : “भाईजान ये तो लंका पहुंचते ही अल्लाह अल्लाह करने लगा”, श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में बाबर आज़म हुए फ्लॉप, तो भारतीय फैंस ने कर दिया ट्रोल

KL Rahul को बल्लेबाज़ी करता देख फैंस ने किया ट्रोल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ और केएल राहुल (KL Rahul) आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से भी बाहर हो सकते है। बीते दिनों एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि राहुल को अभी फिट होने में वक़्त लगेगा। जिससे शायद वनडे वर्ल्ड कप 2023 जो अक्टूबर नवंबर में होने वाला है। इसके लिए शायद राहुल वापसी कर सकते है। लेकिन उससे पहले उनका वापस मैदान में लौटना मुश्किल है।

वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद फिरसे बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है। लकिन इस दौरान राहुल बिना पैड्स पहने हुए गेंदों का सामना करते दिख रहे है। जिससे फैंस ने राहुल (KL Rahul) को चेताया है। एक यूजर ने कहा, “राहुल भाई पैड्स पहन लो वरना फिरसे चोटिल हो जाओगे अभी हाल में ही आपकी शादी हुई है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “राहुल भाई गार्ड्स लगा लो वरना इस बार पुनर्जन्म से वापसी करनी पड़ेगी।”

ALSO READ : “Relax Boys ये गोल्फ़ शॉट की बात कर रहा”, युवराज सिंह ने हॉलीवुड एक्ट्रेस संग फोटो डाल लिख दिया कुछ ऐसा, फैंस के बीच मच गया बवाल

यहां देखें KL Rahul पर फैंस के रिएक्शंस

ALSO READ : “आख़िरकार Bumrah ने शर्म कर ही ली”, इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह ने NCA में शुरू की गेंदबाज़ी, VIDEO देख फैंस ने बूम बूम के फिर लिए मज़े

क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Leave a comment