भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) लम्बे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे है। बीते आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान फ़ील्डिंग करते वक़्त राहुल को गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद से राहुल बाहर हो गए, इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) और वेस्टइंडीज़ दौरा भी मिस किया है। हालाकिं इससे पहले जब फ़रवरी मार्च में टीम इंडिया (Team India) अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेल रही थी।
तब भी राहुल को ख़राब फॉर्म के चलते ड्रॉप कर दिया गया था। इसका फायदा युवा शुबमन गिल (Subhman Gill) को हुआ था उन्होंने लगातर मौके मिले। वहीं अब खबर सामने आई है कि राहुल ने नेट्स पर फिरसे बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है। लगभग 2 महीने के बाद राहुल वापस लौटने के लिए अभ्यास करने लगे है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमे राहुल (KL Rahul) बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है। अब वीडियो देख फैंस राहुल को ट्रोल करने लग रहे है।
KL Rahul को बल्लेबाज़ी करता देख फैंस ने किया ट्रोल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ और केएल राहुल (KL Rahul) आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से भी बाहर हो सकते है। बीते दिनों एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि राहुल को अभी फिट होने में वक़्त लगेगा। जिससे शायद वनडे वर्ल्ड कप 2023 जो अक्टूबर नवंबर में होने वाला है। इसके लिए शायद राहुल वापसी कर सकते है। लेकिन उससे पहले उनका वापस मैदान में लौटना मुश्किल है।
वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद फिरसे बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है। लकिन इस दौरान राहुल बिना पैड्स पहने हुए गेंदों का सामना करते दिख रहे है। जिससे फैंस ने राहुल (KL Rahul) को चेताया है। एक यूजर ने कहा, “राहुल भाई पैड्स पहन लो वरना फिरसे चोटिल हो जाओगे अभी हाल में ही आपकी शादी हुई है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “राहुल भाई गार्ड्स लगा लो वरना इस बार पुनर्जन्म से वापसी करनी पड़ेगी।”
यहां देखें KL Rahul पर फैंस के रिएक्शंस
pad pehnwa do bhai nhi to fir injured hojaega…. ab zada injury achi nhi hai shaadi ho chuki hai
— Tushar Goswami (@Tushargoswami_) July 17, 2023
net practise mein bhi pehle 6 ball dots
— Sagar (@sagarcasm) July 17, 2023
Pad pahan le bhai.. ek ball bhi lag gayi toh fir IPL tak chhutti par rahega
— Pratham (@JainnSaab) July 17, 2023
Athiya bowling?
— Super Striker ⚔️ (@______dying_) July 17, 2023
muffa flexing klol all the time 🥺 pic.twitter.com/KIrsRR1xWG
— Abhi🏠💙❤️🩹#Dard2.0 (@AB96041947) July 17, 2023
Be Ready For 40 runs and 70 balls in asia cup😂😂😂😅😅😁🥲🥲
— Manish Gupta (@Devansh13126109) July 17, 2023
Bhai defence hi karega injury se vapas aaye ya punarjanm se
— Sumit Pandey (@SumitPa38327663) July 17, 2023
क्रिकेट से सम्बंधित सभी रोचक खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video and fans reactions) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।